Gurugram

Municipal Corporation Gurugram – सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों से किया आह्वान

Municipal Corporation Gurugram

 

गुरूग्राम। Municipal Corporation Gurugram के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग शनिवार को अचानक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने एक दर्जन से अधिक स्थानों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, अतिक्रमण, सीवरेज, सीएंडडी वेस्ट आदि की स्थिति को देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बेरीवाला बाग, राजीव चौक, कोर्ट रोड़, सोहना चौक, गुरुद्वारा रोड़, सब्जी मंडी, ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स, खांडसा रोड़, सेक्टर-37, बसई रोड सहित अन्य स्थानों का दौरा किया।

निगमायुक्त शनिवार को प्रात: 11.30 बजे बेरीवाला बाग स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी पहुंचे। यहां का निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमआरएफ से नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने की व्यवस्था शुरू करवाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी एनजीओ या एक्सपर्ट की सेवाएं लेने की प्रक्रिया शुरू कराएं। इसके साथ ही एमआरएफ को भी शुरू करवाने की बात निगमायुक्त द्वारा कही गई। इसके बाद कोर्ट रोड़ का निरीक्षण करने के दौरान निगमायुक्त ने सडक़ के किनारों पर पड़ी मिट्टी व मलबे को उठाने, आसपास पड़ी पॉलीथीन व कूड़े को साफ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

शौचालयों की मरम्मत व रख-रखाव : निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कुछ शौचालयों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कमला नेहरू पार्क, सब्जी मंडी, ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स व खांडसा रोड़ पर बने शौचालयों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से कहा कि शौचालयों की मरम्मत कराएं तथा सफाई तथा बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करें।

 

Municipal Corporation Gurugram

 

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई : निगमायुक्त ने खांडसा रोड का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से कहा कि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अस्थाई या स्थाई रूप से अतिक्रमण किया हुआ है, उसे हटाने की कार्रवाई की जाए, ताकि वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी ना हो और ट्रैफिक जाम की स्थिति में सुधार आए। उन्होंने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को खांडसा रोड़ को चौड़ा करने का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी दिए।

कचरे व मलबे का का उठान : निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कई स्थानों पर कचरे, मलबे व निर्माण सामग्री पाए जाने पर अधिकारियों से इसे उठाने के निर्देश दिए। साथ ही आसपास के क्षेत्र में फैली पॉलीथिन को भी साफ करने की हिदायत दी।

पशु गोबर का हो उचित निपटान : निगमायुक्त ने सेक्टर-37 क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान वहां पड़े पशुओं के गोबर के उचित निपटान के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने वहां संचालित गौशाला के प्रतिनिधियों से भी कहा कि वे गोबर को फैलाने की बजाए एक स्थान पर ही डालें, ताकि उसका उठान सही ढंग से हो सके।

सीवरेज ओवरफ्लो का करें समाधान : निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्थान पर सीवरेज ओवरफ्लो तथा पेयजल लाइन में लीकेज अगर होता है, तो उसका समाधान तुरंत किया जाना चाहिए। उन्होंने बसई एन्क्लेव क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो तथा सेक्टर-37 पेस सिटी-2 में पेयजल लाईन लीकेज को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश सहायक अभियंता नईम हुसैन को दिए।

सेकेंडरी प्वाइंट पर औद्योगिक कचरा ना डाला जाए : खांडसा सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट का निरीक्षण करने के दौरान निगमायुक्त ने वहां पर औद्योगिक कचरा मिलने पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक को सख्त हिदायत दी कि सेकेंडरी प्वाइंट पर औद्योगिक कचरा किसी भी सूरत में नहीं आना चाहिए। अगर कोई वैंडर औद्योगिक कचरा डालता है, तो तुरंत उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

निगमायुक्त ने शहर के नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें। इसके तहत इधर-उधर कचरा ना फैलाएं तथा ना ही दूसरों को फैलाने दें। कचरे को हमेशा डस्टबिन में ही रखें तथा आसपास खड़ी गार्बेज ट्रॉली या कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें।

इधर-उधर कचरा फैंकने से वह हवा के साथ उडक़र पूरे क्षेत्र में गंदगी फैलाता है तथा सफाईकर्मी को भी स्थिति में सुधार करने के लिए परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। इस मौके पर निगमायुक्त के साथ संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार व डीएस खत्री, सहायक अभियंता प्रेमसिंह व नईम हुसैन तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Follow us on Facebook

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *