Gurugram

Municipal Corporation गुरूग्राम के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने लगवाया टीका

Municipal Corporation

Viral Sach – गुरूग्राम : शुक्रवार को Municipal Corporation गुरूग्राम के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। इनमें अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, सीनियर टाऊन प्लानर आरके सिंह, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष सिंगला शामिल हैं। पिछले 2 दिन में नगर निगम गुरूग्राम के 228 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीकाकरण करवाया है।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 5 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष कैंप लगवाए गए हैं। ये कैंप सैक्टर-27, सैक्टर-10ए, इस्लामपुर व सुखराली के सामुदायिक केन्द्रों सहित नगर निगम गुरूग्राम के सैक्टर-34 स्थित कार्यालय में आयोजित किए गए।

 

Municipal Corporation

 

कैंपों में निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहल करते हुए स्वयं कोरोना से बचाव का टीका का लगवाया। अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। टीकाकरण करवाने वाले वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीकाकरण अवश्य करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित शिविरों में टीकाकरण करवाएं। नगर निगम गुरूग्राम के कर्मचारी फ्रंटलाईन कर्मचारियों की श्रेणी में आते हैं, इसलिए हमें प्राथमिकता मिल रही है। यदि कोई कर्मचारी यह मौका छोड़ता है, तो उसे 6 माह बाद वैक्सीन प्राप्त होगी, जो कि भारत सरकार द्वारा तय आयु वर्ग के अनुसार होगी।

Translated by Google 

Viral News – Gurugram: On Friday, senior officials of Municipal Corporation Gurugram got vaccinated against Corona. These include Additional Commissioner Surendra Singh, Senior Town Planner RK Singh, Joint Commissioner Hari Om Attri and Senior Medical Officer Dr. Ashish Singla. In the last 2 days, 228 officers and employees of Municipal Corporation Gurugram have got vaccinated.

It is notable that special camps have been set up for corona vaccination at 5 places by Municipal Corporation Gurugram. These camps were organized at Sector-27, Sector-10A, Islampur and Sukhrali community centers along with the office of Municipal Corporation, Gurugram, Sector-34.

In the camps, the senior officers of the corporation took the initiative and got themselves vaccinated against Corona. The officers also encouraged their subordinate employees to get vaccinated. Senior officers who got vaccinated said that all officers and employees must get vaccinated and motivate others to do the same.

Municipal Corporation Gurugram Commissioner Vinay Pratap Singh said that all officers and employees should get vaccinated in the camps organized by Municipal Corporation Gurugram. The employees of Municipal Corporation Gurugram come under the category of frontline employees, so we are getting priority. If an employee misses this chance, he will get the vaccine after 6 months, which will be according to the age group decided by the Government of India.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *