Gurugram

Municipal Corporation Gurugram – सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारी उतरे सडक़ों पर

Municipal Corporation Gurugram

 

गुरुग्राम । Municipal Corporation Gurugram के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने चुनाव ड्यूटी से वापिस आते ही अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम 31 मई तक लगातार विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करेगा तथा विभिन्न स्थानों पर पड़े कचरे व हॉर्टिकल्चर वेस्ट को उठाया जाएगा।

शनिवार को सभी संयुक्त आयुक्त, कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षकों ने अलग-अलग क्षेत्रों में कचरा उठान व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है। संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ जोन-1 के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची।

उन्होंने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता के साथ पूरे जोन का निरीक्षण किया तथा अपनी मौजूदगी में सफाई व्यवस्था व कचरा उठान सुनिश्चित करवाया। शनिवार को विशेष अभियान के पहले दिन जोन-1 क्षेत्र के कुटिया मंदिर, सेकेंडरी कचरा कलेक्शन सेंटर खांडसा, धनकोट गांव, धनवापुर, सूरत नगर, बजघेड़ा व मोहम्मदपुर सहित अन्य क्षेत्रों की सफाई करवाई गई तथा कचरे का उठान सुनिश्चित करवाया गया।

वहीं, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार भी जोन-2 क्षेत्र के डूंडाहेड़ा, शीतला माता रोड़, गांव चौमा सहित अन्य क्षेत्रों में गए। उन्होंने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, सफाई निरीक्षक हरीश शर्मा व फील्ड इंचार्ज श्रीकांत शर्मा के साथ पूरे जोन का निरीक्षण किया तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रतिदिन कूड़े का उठान सुनिश्चित किया जाए तथा मुख्य सडक़ों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई की जाए।

 

Municipal Corporation Gurugram (2)

 

जोन-3 के संयुक्त आयुक्त विजय यादव भी शनिवार को पूरे दिन क्षेत्र के निरीक्षण पर रहे। उन्होंने क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों से भी मुलाकात की तथा कन्हैयी, 9ए रोड़, एमजी रोड़, सिकन्दरपुर, नाथूपुर, प्रेमपुरी सहित अन्य क्षेत्रों से अपनी मौजूदगी में कचरा उठान व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाई।

इसके अलावा, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव ने जोन-4 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करने के साथ ही सफाई व्यवस्था व कचरा उठान कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बादशाहपुर, सेक्टर-69, सेक्टर-67, कादरपुर रोड़ सहित अन्य क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाई।

विशेष सफाई के तहत नगर निगम की बागवानी शाखा ने भी कई क्षेत्रों से बागवानी कचरे का उठान करवाया। टीम ने कीर्ति नगर, सेक्टर-15 पार्ट-1, सुखराली, सेक्टर-17, सेक्टर-17बी, सेक्टर-9, सेक्टर-49, साऊथ सिटी-2, सेक्टर-4, झाड़सा गांव, सेक्टर-39, पालम विहार, सेक्टर-7, सेक्टर-50 सहित अन्य क्षेत्रों में सडक़ों, पार्कों आदि में पड़े बागवानी कचरे व टूटे पेड़ों को उठाया।

निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा 31 मई तक विशेष अभियान की शुरुआत शनिवार से कर दी गई गई है। अभियान के तहत सभी अधिकारी प्रतिदिन फील्ड में जाकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाएंगे तथा इधर-उधर पड़े कूड़े व बागवानी कचरे को उठान के साथ ही खत्तों से कूड़े को उठाकर बंधवाड़ी प्लांट में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने शहर वासियों को आश्वस्त किया कि अगले 2-3 दिन में सफाई व्यवस्था को काफी हद तक दुरूस्त कर लिया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील भी की कि वे इधर-उधर कचरा ना फैंकें और ना ही दूसरों को ऐसा करने दें। नगर निगम गुरूग्राम सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है, जिसमें शहर के नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।

निगमायुक्त ने नागरिकों से यह भी अनुरोध किया कि कहीं पर भी कचरे में आग ना लगाई जाए क्योंकि इससे धूंआ फैलता है, जिससे प्रदूषण बढ़ता है। इसके अलावा, इससे निकलने वाली गैसों के कारण सांस व आंखों संबंधी बीमारियां भी होने का खतरा बना रहता है।

Translated by Google

Gurugram. Municipal Corporation Gurugram Commissioner Dr. Narhari Singh Bangar has given clear instructions to the officials to improve the cleanliness system of the city as soon as he returned from election duty.

In compliance with the instructions issued by the Municipal Commissioner, the Municipal Corporation will improve the cleanliness system by running a special cleanliness campaign continuously till May 31 and the garbage and horticultural waste lying at various places will be lifted.

On Saturday, all the Joint Commissioners, Executive Engineers, Assistant Engineers, Junior Engineers, Senior Sanitation Inspectors and Sanitation Inspectors have started a special campaign to ensure garbage lifting and cleanliness in different areas. Joint Commissioner Suman Bhankhar reached various areas of Zone-1.

She inspected the entire zone along with Senior Sanitation Inspector Harish Mehta and ensured cleanliness and garbage lifting in her presence. On the first day of the special campaign on Saturday, Kutia Mandir, Secondary Garbage Collection Center Khandsa, Dhankot Village, Dhanwapur, Surat Nagar, Bajghera and Mohammadpur of Zone-1 area were cleaned and garbage lifting was ensured.

At the same time, Joint Commissioner Dr. Naresh Kumar also visited Dundahera, Sheetla Mata Road, Village Chauma and other areas of Zone-2 area. He inspected the entire zone along with Senior Sanitation Inspector Sandeep Kumar, Sanitation Inspector Harish Sharma and Field Incharge Srikant Sharma and gave clear instructions that garbage lifting should be ensured every day and other public places including main roads should be cleaned regularly.

Joint Commissioner Vijay Yadav of Zone-3 was also on inspection of the area throughout the day on Saturday. He also met many dignitaries of the area and ensured garbage lifting and cleaning in his presence from Kanhaiya, 9A Road, MG Road, Sikandarpur, Nathupur, Prempuri and other areas.

Apart from this, Joint Commissioner Akhilesh Yadav visited various areas of Zone-4 and checked the presence of sanitation workers as well as took stock of the sanitation system and garbage lifting work. He ensured cleanliness in Badshahpur, Sector-69, Sector-67, Kadarpur Road and other areas.

Under special cleaning, the horticulture branch of the Municipal Corporation also got the horticulture waste lifted from many areas. The team lifted horticulture waste and broken trees lying on roads, parks etc. in Kirti Nagar, Sector-15 Part-1, Sukhrali, Sector-17, Sector-17B, Sector-9, Sector-49, South City-2, Sector-4, Jharssa Village, Sector-39, Palam Vihar, Sector-7, Sector-50 and other areas.

Corporator Dr. Narhari Singh Bangar said that to improve the cleanliness system of the city, the Municipal Corporation has started a special campaign from Saturday till May 31. Under the campaign, all the officers will go to the field every day to improve the cleanliness system and will ensure that the garbage and gardening waste lying here and there is lifted and the garbage is lifted from the pits and sent to the Bandhwari plant.

He assured the city residents that the cleanliness system will be improved to a great extent in the next 2-3 days. He also appealed to the city residents not to throw garbage here and there and not let others do so. Municipal Corporation Gurugram is working effectively to improve the cleanliness system, in which the cooperation of the citizens of the city is expected.

The Municipal Commissioner also requested the citizens not to set fire to garbage anywhere as it spreads smoke, which increases pollution. Apart from this, there is also a risk of respiratory and eye diseases due to the gases emitted from it.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *