Gurugram

Municipal Corporation Gurugram – अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दिए गए नोटिस, 5 दिन में देना होगा जवाब

Municipal Corporation Gurugram

 

गुरुग्राम, Municipal Corporation Gurugram – शहर के प्राचीन व व्यस्तम सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ‘स्ट्रीट फॉर पीपल’ अभियान के तहत लगातार कार्य किया जा रहा है। अब अभियान को और तेज कर दिया गया है तथा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस देकर 5 दिन में जवाब मांगा गया है। हिदायतों की बार-बार अवहेलना करने वाले दुकानदारों की दुकानों को सील करने की भी कार्रवाई अब की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निगम टीमें प्रतिदिन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। पिछले कई दिनों से लगातार मुनादी के माध्यम से भी दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी जा रही है।

इसके अलावा, सदर बाजार की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करवाई गई है, जिसमें अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की पहचान की गई है। बार-बार हिदायत के बावजूद भी कुछ दुकानदार अतिक्रमण बंद नहीं कर रहे हैं। अब नगर निगम गुरुग्राम द्वारा उन सभी दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं, जिनकी पहचान वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से हुई है।

नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसके तहत दुकान पर उचित एवं सख्त कार्रवाई करते हुए सील करने का मामला बनता है। इस बारे में दुकानदारों को पहले भी चेतावनी पत्र जारी किए जा चुके हैं। अब नोटिस का जवाब उन्हें 5 दिन के अंदर संयुक्त आयुक्त-2 के कार्यालय में उपस्थित होकर देना होगा कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना की जाए।

Translated by Google

Gurugram, Municipal Corporation Gurugram – Municipal Corporation Gurugram is continuously working under the ‘Street for People’ campaign to make the city’s ancient and busiest Sadar Bazar encroachment free. Now the campaign has been further intensified and notices have been given to encroaching shopkeepers and a reply has been sought within 5 days. Action can now also be taken to seal the shops of shopkeepers who repeatedly disobey the instructions.

It is worth mentioning that to make Sadar Bazar encroachment free, corporation teams are taking action against encroachment every day. For the last several days, shopkeepers are being instructed not to encroach through continuous public announcement.

Apart from this, videography and photography of Sadar Bazar has also been done, in which encroaching shopkeepers have been identified. Despite repeated instructions, some shopkeepers are not stopping encroachment. Now Municipal Corporation Gurugram has issued notices to all those shopkeepers who have been identified through videography and photography.

It has been said through the notice that shopkeepers are encroaching by keeping goods outside their shops, under which a case of sealing the shop by taking appropriate and strict action is made. Warning letters have already been issued to the shopkeepers in this regard. Now they will have to respond to the notice within 5 days by appearing in the office of Joint Commissioner-2 as to why action should not be taken against them.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *