गुरुग्राम, Municipal Corporation Gurugram – शहर में पड़ रही भीषण गर्मी से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रतिदिन विभिन्न सडक़ों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी स्मॉग गन तथा टैंकरों के माध्यम से सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट से शोधित पानी का लगातार छिडक़ाव किया जा रहा है।
पिछले काफी दिनों से लगातार किए जा रहे इस छिडक़ाव कार्य से नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के साथ ही बढ़ते तापमान को कम करने में मदद मिल रही है। शहर के नागरिक विशेषकर सडक़ों से पैदल गुजरने वाले तथा स्ट्रीट वैंडर्स व वाहन चालक नगर निगम गुरुग्राम की इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं। सोहना चौक पर एक राहगीर ने बताया कि पानी के छिडक़ाव के चलते कुछ हद तक तापमान सही हो रहा है, जिससे पैदल चलने वालों व वाहन चालकों को राहत मिली है।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार भीषण गर्मी में बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने के लिए निगम द्वारा विभिन्न सडक़ों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। एंटी स्मॉग गन व टैंकरों के माध्यम से किए जाने वाले इस छिडक़ाव से आसपास का क्षेत्र ठंडा रहता है, जिससे तापमान में गिरावट आती है।
इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को भी कम करने में यह सहायक है। उन्होंने नागरिकों से गर्मी के मौसम में हीट वेव से अपना बचाव करने का आह्वान किया। साथ ही शीतल पेय पदार्थों व पानी का अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल दिया।
Translated by Google
Gurugram, Municipal Corporation Gurugram – To provide relief to the citizens from the scorching heat in the city, Municipal Corporation Gurugram is continuously spraying water purified from the sewerage treatment plant through anti-smog guns and tankers on various roads and crowded places every day.
This spraying work, which has been going on continuously for the last several days, is helping in reducing the rising temperature along with providing relief to the citizens from the scorching heat. The citizens of the city, especially the pedestrians and street vendors and drivers are praising this initiative of Municipal Corporation Gurugram. A passerby at Sohna Chowk said that due to the sprinkling of water, the temperature is getting corrected to some extent, which has provided relief to pedestrians and drivers.
According to Municipal Corporation Gurugram Commissioner Dr. Narhari Singh Bangar, to control the rising temperature in the scorching heat, the corporation is continuously spraying water on various roads and crowded areas. This spraying done through anti-smog guns and tankers keeps the surrounding area cool, which reduces the temperature.
Along with this, it is also helpful in reducing environmental pollution. He appealed to the citizens to protect themselves from heat wave in the summer season. He also emphasized on using cold drinks and water as much as possible.