Viral Sach – गुरूग्राम : Municipal Corporation – अतिक्रमण एवं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड़ पर निगम प्रशासन के पीले पंजे ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम के इंचार्ज सहायक अभियंता संजोग शर्मा, कनिष्ठ अभियंता हरीओम एवं महबूब की टीम जेसीबी एवं पुलिस बल लेकर गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड़ पर पहुंचे। यहां पर घाटा बस्ती से टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तथा बालियावास गांव तक अतिक्रमण का सफाया किया।
हालांकि बरसात के कारण कार्रवाई को मजबूरीवश रोकना पड़ा। कार्रवाई के दौरान लगभग 50 झुग्गियों, 16 दुकानों जिनमें कबाड़ी, गाड़ी पेंटिंग, गाड़ी वॉशिंग स्टेशन आदि शामिल थे, इन्हें हटाया गया। टीम ने लगभग डेढ़ एकड़ पंचायती जमीन पर मोटर बाईक राइडिंग सैंटर, कैफे तथा ढ़ाबों आदि को भी हटाने की कार्रवाई की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर 150 की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के अनुसार अतिक्रमण, निगम जमीनों पर अवैध कब्जों एवं अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चारों जोनों में सहायक अभिंयताओं के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया हुआ है।
ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर रही हैं। टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करें तथा क्षेत्र में लगातार निगरानी बना रखें।
Translated by Google
Viral News – Gurugram : Municipal Corporation – Municipal Corporation Gurugram’s action against encroachment and illegal encroachments on government lands is continuing. In this episode, on Friday, the yellow paws of the corporation administration took action against the encroachment on the Gurugram-Faridabad road.
Assistant Engineer Sanjog Sharma, Junior Engineer Hariom and Mehboob’s team in-charge of the enforcement team of Zone-3 area reached Gurugram-Faridabad road with JCB and police force. Here the team started the process of removing the encroachment from Ghata Basti and removed the encroachment till Baliawas village.
However, due to rain, the action had to be stopped compulsorily. During the operation, about 50 slums, 16 shops including scrap, car painting, car washing station etc. were removed. The team also took action to remove motor bike riding centre, cafes and dhabas etc. on about one and a half acres of Panchayati land. A police force of 150 was present on the spot to deal with any kind of protest situation.
According to Municipal Corporation Gurugram Commissioner Mukesh Kumar Ahuja, separate teams have been formed under the leadership of assistant engineers in all four zones to take action against encroachment, illegal encroachments on corporation lands and unauthorized constructions.
These teams are taking action in their respective areas. Clear instructions have been given to the teams to take continuous action against encroachment, unauthorized construction and illegal encroachments in their respective areas and keep constant vigil in the area.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube