Viral Sach – गुरूग्राम। Municipal Corporation गुरूग्राम द्वारा मंगलवार को जोन-2 क्षेत्र के ओल्ड दिल्ली रोड़ तथा गांव सरहौल में कार्रवाई करते हुए दो दुकानों व एक जिम को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई है।
मंगलवार को सहायक अभियंता संजोग शर्मा व कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा पुलिस बल व इनफोर्समैंट टीम के अन्य सदस्यों के साथ ओल्ड दिल्ली रोड़ पर पहुंचे। यहां पर नगर निगम गुरूग्राम की भूमि पर बनी एक अवैध दुकान को सील कर दिया गया।
इसके अलावा, टीम ने गांव सरहौल में पहुंचकर वहां पर अवैध रूप से चल रही एक मीट शॉप तथा जिम को भी सील करने की कार्रवाई की। सीएम विंडो के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हुई थी कि रिहायशी क्षेत्र में बिना अनुमति के अवैध रूप से मीट शॉप तथा जिम का संचालन किया जा रहा है।
टीम ने मौके पर पहुंचकर सीलिंग की कार्रवाई पूरी की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram. Two shops and a gym were sealed by Municipal Corporation Gurgaon while taking action on Old Delhi Road and village Sarhaul in Zone-2 area on Tuesday. This action has been taken on the basis of complaints received through CM window.
On Tuesday, Assistant Engineer Sanjog Sharma and Junior Engineer Rahul Sharma along with other members of the police force and enforcement team reached Old Delhi Road. Here an illegal shop built on the land of Municipal Corporation Gurugram was sealed.
Apart from this, the team reached village Sarhaul and took action to seal an illegal meat shop and gym there. Complaints were received through the CM window that meat shops and gyms were being run illegally in residential areas without permission.
The team reached the spot and completed the sealing operation. Police force was present on the spot to deal with any kind of protest situation and to maintain law and order.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube