Gurugram

Sector 42 स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित होगा विशेष मेला

Sector 42

Viral Sach – गुरूग्राम, पुराने डीजल-पैट्रोल ऑटो को ई-ऑटो में बदलने के लिए गुरूग्राम में चलाए जा रहे प्रोजैक्ट परिवर्तन के तहत वीरवार, 10 मार्च को प्रात: 9 बजे से Sector 42 स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में विशेष मेले की शुरूआत की जा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून (एनजीटी) द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों तथा 15 वर्ष पुराने पैट्रोल वाहनों को 1 अप्रैल से पूर्णतया बन्द करने के आदेश जारी किए हैं।

इन आदेशों की पालना में पुराने डीजल-पैट्रोल ऑटो को ई-ऑटो में बदलने के लिए प्रोजैक्ट परिवर्तन चल रहा है। नगर निगम गुरूग्राम, जिला प्रशासन गुरूग्राम, यातायात विभाग गुरूग्राम तथा ट्रैफिक पुलिस गुरूग्राम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस विशेष मेले में ई-ऑटो निर्माता या डिस्ट्रीब्यूटर, स्क्रैप डीलर, बैंक प्रतिनिधि, चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर ही उपस्थित रहेंगे। विशेष मेले में एक ओर जहां ई-ऑटो के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी, वहीं मौके पर ही ई-ऑटो के आवेदन भी स्वीकृत किए जाएंगे।

ई-ऑटो पर दी जा रही सबसिडी : पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए ई-वाहन महत्वपूर्ण विकल्प है। भारत सरकार द्वारा फेम-2 योजना के तहत ई-वाहन पर बैटरी की पावर के अनुसार सबसिडी दी जा रही है, जो कि 35 हजार रूपए से 70 हजार रूपए तक है।

 

Sector 42

 

इसके तहत पुराने डीजल-पैट्रोल ऑटो को अधिकृत डीलर के पास स्क्रैप करवाने पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा भी 30 हजार रूपए की सबसिडी देने की घोषणा की गई है। साथ ही स्क्रैप से मिलने वाला पैसा भी ऑटो मालिक के पास ही रहेगा।

इसके अलावा, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रथम ई-ऑटो खरीदने वाले व्यक्ति को 21 हजार रूपए की ईनाम राशि देने की घोषणा की हुई है। ई-ऑटो निर्माता कंपनियों द्वारा भी 31 मार्च तक प्रत्येक ऑटो की खरीद पर 20 हजार रूपए का डिस्काऊंट देने का प्रावधान किया गया है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ई-ऑटो के लिए विभिन्न बैंकों से लोन दिलवाने की भी व्यवस्था की गई है।

सिंगल विंडो एवं हैल्पलाईन से मिल रही पूरी मदद : प्रोजैक्ट परिवर्तन के तहत नगर निगम गुरूग्राम के सैक्टर-42 स्थित कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है, जहां से कोई भी व्यक्ति पूरी मदद एवं जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा, हैल्पलाईन नंबर 9821395225 व 8010400600 पर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने पर ध्यान – प्रोजैक्ट परिवर्तन के तहत गुरूग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-42 निगम कार्यालय, सैक्टर-29 फायर स्टेशन तथा सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-27 में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हुए हैं, जहां पर एक बार में 9 ई-व्हीकल को चार्ज करने की व्यवस्था है।

नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्थापित इन चार्जिंग स्टेशनों पर दो माह के लिए नि:शुल्क चार्जिंग की सुविधा है। इसके अलावा, विभिन्न पैट्रोल पंपों, मॉल्स एवं कमर्शियल भवनों में भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram, to convert old diesel-petrol autos into e-autos, a special fair will begin on Thursday, March 10 at 9 am at the Municipal Corporation office premises, Sector-42, under Project Parivartan being run in Gurugram. Its being done.

Giving information about this, Commissioner of Municipal Corporation Gurugram Mukesh Kumar Ahuja said that the National Green Tribune (NGT) has issued orders to completely stop 10 year old diesel vehicles and 15 year old petrol vehicles in Delhi-NCR region from April 1. Have done

In pursuance of these orders, project Parivartan is underway to convert old diesel-petrol autos into e-autos. Organized under the joint aegis of Municipal Corporation Gurugram, District Administration Gurugram, Traffic Department Gurugram and Traffic Police Gurugram, in this special fair, e-auto manufacturers or distributors, scrap dealers, bank representatives, representatives of companies setting up charging stations will be present on the spot. Will be present. While detailed information about e-auto will be available in the special fair, applications for e-auto will also be accepted on the spot.

Subsidy being given on E-Auto: E-Vehicle is an important option to reduce environmental pollution. Under the Fame-2 scheme, subsidy is being given by the Government of India on e-vehicles according to the power of the battery, which ranges from Rs 35,000 to Rs 70,000.

Under this, the Municipal Corporation Gurugram has also announced a subsidy of Rs 30,000 for scrapping old diesel-petrol autos with an authorized dealer. Along with this, the money received from the scrap will also remain with the auto owner.

Apart from this, Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal has announced a prize money of Rs. 21,000 to the person who buys the first e-auto. A provision has been made to give a discount of Rs 20,000 on the purchase of each auto till March 31 by the e-auto manufacturing companies. Arrangements have also been made by the Municipal Corporation Gurugram to get loans from various banks for e-autos.

Complete help from single window and helpline: Under Project Parivartan, a single window system has been made in the Sector-42 office of the Municipal Corporation, Gurugram, from where any person can get complete help and information. Apart from this, complete information can be obtained on helpline numbers 9821395225 and 8010400600.

Focus on increasing charging stations – Under Project Parivartan, special attention is being paid to increase the number of e-vehicle charging stations in different areas of Gurugram. Municipal Corporation Gurgaon has set up charging stations at Sector-42 Municipal Office, Sector-29 Fire Station and Community Center Sector-27, where there is a facility to charge 9 e-vehicles at a time.

Free charging facility is available for two months at these charging stations set up by Municipal Corporation Gurugram. Apart from this, efforts are being made to set up charging stations in various petrol pumps, malls and commercial buildings.

Follow us on Facebook 

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *