Gurugram

Shri Ram Society द्वारा गुरुग्राम सीएमओ ऑफिस में लगायी गई सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

Shri Ram Society

Viral Sach – गुरुग्राम – Shri Ram Society ने गुरुग्राम के सीएमओ ऑफिस में महिला शौचालय में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की है। डॉ वीरेंदर यादव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को मशीन का विधिवत शुभारंभ किया।

महिलाएं मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालकर आसानी से एक पैड ले सकती हैं। इसका फायदा सीएमओ ऑफिस में आने वाली जनता को ही नहीं बल्कि सीएमओ ऑफिस में काम कर रही सभी महिलाएं को भी होगा।

श्रीराम सोसाइटी गुरुग्राम क्षेत्र में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने वाली जिले की पहली ऐसी संस्था है जो महिलाओं के लिये हर कदम पर उनकी सेवा के लिये सदैव तत्पर रहती है । कई बार झिझक के कारण ग्रामीण महिलाएं एवं हॉस्पिटल स्टाफ महिलाएं दुकानों या मेडिकल से सेनेटरी नैपकिन नहीं ले पाती हैं।

महिलाओं की असुविधा को देखते हुए सीएमओ ऑफिस से सीएमओ डाक्टर वीरेंदर यादव जी के आग्रह पर गुरुग्राम की श्रीराम सोसाइटी NGO, पंकज पाठक -रास्टीय अध्यक्ष, की ओर से सीएमओ ऑफिस को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन दी गई है।

 

Shri Ram Society

मशीन में 30 पैड की व्यवस्था है। पंकज पाठक ने कहा कि काफी महिलाएं व छात्राएं अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह बनीं रहती हैं, जिससे अधिकांश महिलाएं ल्यूकोरिया की बीमारी से त्रस्त हैं। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए यह मशीन स्थापित की गई है।

डॉ वीरेंदर यादव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी का कहना है कि श्रीराम सोसाइटी टीम का बहुत बड़ा योगदान, समाज सेवा के क्षेत्र में श्रीराम सोसायटी के कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। श्री राम सोसाइटी की ओर से की गई यह पहल बहुत अच्छी है।

प्रशासन के साथ मिलकर ऐसी कोई जगह जहाँ महिलाओं के लिये मशीन की आवश्कता है लगायी जाएगी। महिलाएं के लिये जागरूकता अभियान ,सेफ्टी एवं किसी भी तरह की कोई प्रोजेक्ट में आवश्कता के लिये श्रीराम सोसाइटी का सहयोग लेकर जनता को लाभ होगा

डिप्टी सीएमओ, डॉ ईशा नारंग ने कहा कि देश में सैनिटरी नैपकिन का मुद्दा महिलाओं के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। महिलाएं इसका इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो जाती हैं।

उन्होंने बताया कि डॉ वीरेंदर यादव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में एवं RKSK प्रोग्राम के तहत छात्राओं, महिलाओं को सस्ते में नैपकिन मुहैया कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम जिले के विद्यालयों में सरकार और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह मशीन लगने से बालिकाओं की हाइजीन संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

इस मौके पर सीएमओ ऑफिस एवं श्रीराम सोसाइटी से डिप्टी सीएमओ, डॉ ईशा नारंग, DIES मैनेजर, सोनिया हंस, ARSH काउंसलर, संदीप सिंह, कुंजल राठौर, शुभांगी, प्रिया पाठक, श्रीराम सोसाइटी राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज पाठक व अनेक लोग मौजूद रहे।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram – Shri Ram Society has installed sanitary napkin vending machine in women’s toilet in CMO office of Gurugram. Dr. Virender Yadav, Chief Medical Officer formally inaugurated the machine on Tuesday.

Women can easily get a pad by inserting a five rupee coin in the machine. This will not only benefit the public coming to the CMO office but also all the women working in the CMO office.

Shri Ram Society is the first such organization in the district to provide sanitary napkins in Gurugram area, which is always ready to serve women at every step. Many times due to hesitation, rural women and hospital staff women are not able to get sanitary napkins from shops or medical.

In view of the inconvenience of women, on the request of CMO Dr. Virender Yadav from the CMO office, a sanitary napkin vending machine has been given to the CMO office on behalf of Shri Ram Society NGO, Pankaj Pathak – National President, Gurugram.

The machine has a 30 pad arrangement. Pankaj Pathak said that many women and girl students remain careless about their health, due to which most of the women are suffering from leucorrhoea. Keeping in view his health, this machine has been installed.

Dr. Virender Yadav, Chief Medical Officer says that Shriram Society team’s contribution is huge, Shriram Society’s work in the field of social service is inspirational for the society. This initiative taken by Shri Ram Society is very good.

In collaboration with the administration, any such place where the machine is required for women will be installed. Public will be benefited by taking cooperation of Shriram Society for awareness campaign, safety and any kind of project for women.

Deputy CMO, Dr. Isha Narang said that the issue of sanitary napkins has always been important for women in the country. Women become victims of many diseases due to not using it.

He told that under the leadership of Dr. Virender Yadav, Chief Medical Officer and under the RKSK program, it has been decided to install vending machines in Gurugram district schools with the help of government and social organizations for the purpose of providing cheap napkins to girl students and women. .

He said that with the installation of this machine, the hygiene related health problems of girls would be solved.

On this occasion, Deputy CMO, Dr. Isha Narang, DIES Manager, Sonia Hans, ARSH Counselor, Sandeep Singh, Kunjal Rathore, Shubhangi, Priya Pathak, Shriram Society National President Pankaj Pathak and many others were present on this occasion.

Follow us on Facebook 

Read More News 

 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *