झज्जर,(ब्यूरो) : आम जन विकास सेवा समिति व मन्गौरी देवी माता मन्दिर सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा असहाय लोगों को देखते हुए शहर में झुग्गी-झोपड़ियों में जरूरतमंद लोगों में कपड़े व जुते वितरित किए। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि हर मौसम में संस्था का भरसक प्रयास रहेगा कि कोई भी असहाय व जरुरतमंद व्यक्ति बिना कपड़ों के न रहे। नर सेवा ही नारायण सेवा है।
निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल हमेशा मीठा होता है। ऐसे नेक पुनीत कार्य में हर वर्ग के लोगों को आगे आकर गरीब जरूरतमंदों की सेवा में अपनी सहयोग की आहुति डालनी चाहिए। मन्गौरी सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा बाधोत ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता सेवा के साथ समाजहित में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर उप प्रधान उमेश भिवानी, उप सचिव शिवनारायण पुनिया पंच झाल, कैशियर सन्नी गुरुग्राम, समाजसेवी संदीप आदि सदस्य मौजूद रहे।