Politics

Naveen Goyal ने ऑटो चालकों को यातायात के नियमों के पालन की दिलाई शपथ

naveen goyal (traffic rules oath)

 

Viral Sach – ऑटो चालकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख Naveen Goyal ने शपथ दिलाई। इस दौरान ऑटो चालकों ने उन्हें अपनी रोजमर्रा की समस्याओं से भी अवगत कराया।

नवीन गोयल ने उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने ईमानदार ऑटो चालकों को सम्मानित भी किया। यह सम्मान व जन-जागरुकता कार्यक्रम गलेरिया मार्केेट में आयोजित किया गया।

आटो चालक महिपाल, मुकेश चंद, रामपाल, अजय कुमार, कैलाश सिंह, विनोद, धन सिंह, मनोज कुमार, हरबीर सिंह, वीरेंद्र, नागेंद्र कुमार, अजय प्रधान, सत्तर हुसैन को ऑटो चालक के रूप में ईमानदारी का परिचय देते हुए ऑटो में भूले यात्रियों का कोई ना कोई सामान लौटाने के लिए सम्मानित किया गया।

इस दौरान आटो चालकों ने ऑटो स्टैंड की मांग नवीन गोयल के समक्ष रखी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे।

ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति प्रेरित करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि प्रतिदिन के कार्यों के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने या सामान की आवाजाही के लिए हर शहर में ऑटो एक महत्वपूर्ण साधन है।

ऐसे में सभी आटो चालक यातायात के लिए निर्धारित नियमों को जरूर मानें। यातायात नियमों के उल्लंघन से ना सिर्फ अपने जीवन को, बल्कि दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरे में डालते हैं। यातायात के नियमों का पालन करके अपने व दूसरों के जीवन को हमें सुरक्षित करना चाहिए।

श्री गोयल ने कहा कि हमेशा निर्धारित लेन में ही वाहन चलाएं। शॉर्टकट या जल्दबाजी के चक्कर में अगर अपनी लेन बदलते हैं तो दुर्घटना होने का अंदेशा बढ़ जाता है। हॉर्न भी बेवजह ना बजाएं, इससे ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ जाता है।

नवीन गोयल ने ऑटो चालकों को आटो की गति भी धीमी रखने को कहा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा, ग्लेरिया स्टैंड के प्रधान कबरूद्दीन, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, मो. अंजरुल, मनिरूल प्रधान, संजू प्रधान, पंकज, सनोज व हरियाणा ऑटो चालक संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Translated by Google

Viral News – Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal administered oath to auto drivers to follow road safety and traffic rules. During this, the auto drivers also informed him about their everyday problems.

Naveen Goyal assured to take their problems to the government. During this, he also honored honest auto drivers. This honor and public awareness program was organized at Galleria Market.

Auto drivers Mahipal, Mukesh Chand, Rampal, Ajay Kumar, Kailash Singh, Vinod, Dhan Singh, Manoj Kumar, Harbir Singh, Virendra, Nagendra Kumar, Ajay Pradhan, Sattar Hussain were forgotten in the auto while showing honesty as auto drivers. Passengers were honored for returning one or the other belongings.

During this, the auto drivers placed the demand of auto stand in front of Naveen Goyal. He assured that he would convey their demand to the government.

Urging the auto drivers to follow the traffic rules, Naveen Goyal said that auto is an important means of commuting in every city for daily work or for movement of goods.

In such a situation, all auto drivers must obey the rules set for traffic. Violation of traffic rules puts not only your life in danger, but also the lives of other citizens. We should protect our lives and the lives of others by following the traffic rules.

Mr. Goyal said that always drive in the designated lane only. If you change your lane due to shortcut or haste, then the possibility of an accident increases. Don’t blow the horn unnecessarily, it also increases noise pollution.

Naveen Goyal asked the auto drivers to keep the speed of the auto slow. On this occasion, State General Secretary Yogesh Sharma, Head of Gloria Stand Kabruddin, Treasurer Naveen Kumar, Mohd. Anjrul, Manirul Pradhan, Sanju Pradhan, Pankaj, Sanoj and other members of Haryana Auto Drivers Association were present.

Follow us on Facebook 

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *