Politics

Naveen Goyal – टनकपुर के बाद अब राम नगर तक शुरू होगी हरियाणा रोडवेज बस सेवा

naveen goyal

 

Viral Sach : Naveen Goyal – उत्तराखंड के लोगों के लिए 10 दिन के भीतर दूसरी खुशखबरी यह है कि गत सप्ताह टनकपुर के लिए हरियाणा रोडवेज बस सेवा की शुरुआत के बाद अब दूसरे रूट राम नगर तक भी बस सेवा शुरू हो रही है।

पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के प्रयासों से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की हरी झंडी मिलने के बाद गुरुग्राम डिपो महाप्रबंधक विकास नरवाल ने बिना देरी किए इस काम को सिरे चढ़ाया है।

शुक्रवार को यहां बस अड्डे से राम नगर के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सुबह 9:00 बजे रवाना होगी। बस के संचालन के लिए बस अड्डा परिसर में ही औपचारिक कार्यक्रम करके बस की रवानगी की जाएगी।

इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक विकास नरवाल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल व उत्तराखंड के लोगों की संस्था कुमाऊं भ्रातृत मंडल के पदाधिकारी व यात्री मौजूद रहेंगे।

नवीन गोयल ने बताया कि कुमाऊं भ्रातृ मंडल की ओर से इन दो बसों के संचालन के लिए अनुरोध किया गया था। जिसे उन्होंने हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा तक पहुंचाया। मंत्री जी ने बिना कोई देरी किए बसों के संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

नवीन गोयल ने कहा कि नेक नीयत से किए गए प्रयास सार्थक हुए हैं। इसलिए पहले टनकपुर अब राम नगर के लिए बस सेवा शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के परिवहन बेड़े में चाहे नई बसों को शामिल करने की बात हो या नए रूटों पर बसों के संचालन की बात।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने तुरंत प्रभाव से लोगों को सहूलियत देने का काम किया है। गुरुग्राम के यात्रियों की तरफ से उन्होंने जब भी मंत्री जी से कोई बस चलाने का निवेदन किया तो उन्होंने सहर्ष उस पर जनता की भलाई के लिए का किया।

Translated by Google

Viral Sach: Within 10 days, the second good news for the people of Uttarakhand is that after the start of Haryana Roadways bus service to Tanakpur last week, bus service is now being started till the second route Ram Nagar.

After getting the green signal from Transport Minister Moolchand Sharma due to the efforts of Environment Protection Department BJP Haryana Chief Naveen Goyal, Gurugram Depot General Manager Vikas Narwal has completed this work without delay.

On Friday, the Haryana Roadways bus for Ram Nagar will leave from the bus stand here at 9:00 am. For the operation of the bus, the bus will be dispatched by doing a formal program in the bus stand premises itself.

General Manager Vikas Narwal, Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal, Railway Advisory Committee member Dr. DP Goyal and officials and passengers of Kumaon Fraternity Board, a people’s organization of Uttarakhand will be present in this programme.

Naveen Goyal told that a request was made by the Kumaon Bhratri Mandal for the operation of these two buses. Which he took to Haryana’s Transport Minister Moolchand Sharma. The minister gave directions to the concerned authorities to operate the buses without any delay.

Naveen Goyal said that the efforts made with good intentions have been fruitful. That’s why first Tanakpur now bus service is starting for Ram Nagar. He said that whether it is a matter of including new buses in Haryana’s transport fleet or operating buses on new routes.

Transport Minister Moolchand Sharma has done the work of providing convenience to the people with immediate effect. Whenever he requested the minister to run a bus on behalf of the passengers of Gurugram, he gladly did so for the benefit of the public.

Follow us on Facebook 

Read More News 

 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *