गुरुग्राम। Naveen Goyal – हर परिवार को प्रकृति के संरक्षण के लिए मिलकर पेड़-पौधे लगाने चाहिए। हमें अपने आसपास या किसी खुले स्थान पर पौधारोपण करके उनका संरक्षण भी करना चाहिए। अगर हम पेड़-पौधों का संरक्षण करें तो प्रकृति का संरक्षण होगा।
यह बात पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कही। वे यहां अपनी पत्नी मोनिका गोयल पर्यावरण संरक्षण का संदेश के लिए पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे।
नवीन गोयल ने स्कूल परिसर में विद्यार्थियों, स्टाफ के साथ मिलकर पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में पेड़-पौधों का बहुत अधिक महत्व है। पेड़ों के बिना हमारा जीवन भी शून्य है। क्योंकि जो पेड़ प्राकृतिक रूप से हमें ऑक्सीजन देते हैं, अगर पेड़ नहीं होंगे तो ऑक्सीजन का स्तर घट जाएगी।
सबसे पहले तो ऑक्सीजन ही हमारे जीने के लिए जरूरी है। बाकी चीजें, संसाधन, सुख-सुविधाएं सेकेंडरी हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति के पास हमारे जीवन का अनमोल उपहार है तो हमें बीमार होने पर सही करने के लिए अनेक जड़ी-बूटियां भी हैं। यह अलग बात है कि अब हम इन जड़ी-बूटियों को सीधे प्रयोग ना करके दवा कंपनियों के माध्यम से प्रयोग करते हैं।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपने आसपास के वातावरण को सही रखना चाहिए। हमारे शिक्षण संस्थानों, हमारी रिहायशी सोसायटी, कालोनी पेड़ों से हरी-भरी होनी चाहिए। भागदौड़ भरे जीवन में कुछ समय हमें प्रकृति को देना ही होगी। अगर ऐसा नहीं कर पाए तो अपनी अगली पीढिय़ों को हम ना केवल अनेकों बीमारियां देंगे, बल्कि प्राकृतिक चीजों भी उनसे दूर हो जाएगी।
नवीन गोयल ने कहा कि प्रकृति से मिलने वाली हर चीज का संरक्षण हमारे सुखमय जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों, शिक्षकों व अन्य लोगों से आग्रह किया कि सभी को दो-दो, चार-चार पेड़ लगाकर उनका परिवार के सदस्य की तरह पालन करना चाहिए।
कुछ समय की बात होती है, फिर पेड़ बड़े होकर हमारा पालन करते हैं। हमें शुद्ध हवा, ऑक्सीजन देते हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल मोनिका मेहता, समाजसेवी अलका दलाल समेत स्कूल का स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Translated by Google
Gurugram. Naveen Goyal – Every family should plant trees together for the protection of nature. We should also protect them by planting saplings around us or in any open space. If we protect trees and plants, then nature will be protected.
This was stated by Naveen Goyal, Head of Environment Protection Department, BJP Haryana and state co-convenor of Ek Bharat Shreshtha Bharat Abhiyan at Ryan International School. He had reached here for the plantation program with his wife Monika Goyal for the message of environmental protection.
Naveen Goyal along with the students and staff planted saplings in the school premises. He said that trees and plants have great importance in human life. Without trees, our life is also zero. Because the trees which naturally give us oxygen, if there are no trees then the oxygen level will decrease.
First of all, oxygen is essential for us to live. Rest of the things, resources, amenities are secondary. He said that nature has the precious gift of our life, so there are many herbs to heal us when we are ill. It is a different matter that now we do not use these herbs directly and use them through pharmaceutical companies.
He said that in order to live a healthy life, the environment around us should be kept right. Our educational institutions, our residential societies, colonies should be green with trees. In the run-of-the-mill life, we have to give some time to nature. If we are not able to do this, then not only will we give many diseases to our next generations, but natural things will also go away from them.
Naveen Goyal said that protection of everything that comes from nature is necessary for our happy life. He urged all the children, teachers and other people present in the program that everyone should plant two or four trees and follow them like a family member.
It is a matter of some time, then the trees grow and follow us. Gives us pure air, oxygen. Principal Monika Mehta, social worker Alka Dalal along with staff and students of the school were present on this occasion.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube