गुरुग्राम। Naveen Goyal – शनिवार को गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली व मंत्री जेपी दलाल सेक्टर-17 स्थित माधव सेवा केंद्र पहुंचे। डा. डी.पी. गोयल व नवीन गोयल के आग्रह पर यहां पहुंचे तीनों अतिथियों ने कैनविन फाउंडेशन की ओर से जनहित में की जा रही सेवाओं को सराहा। ऐसे ही जनसेवा में जुटे रहने के लिए गोयल बंधुओं को आशीर्वाद दिया।
माधव सेवा केंद्र पहुंचने पर कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डी.पी. गोयल व व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने तीनों अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक पौधे भेंट किए। इस दौरान अनेक साथी, कार्यकर्ता माधव सेवा केंद्र में जुटे। सभी ने मिलकर केंद्र के मुख्य द्वार पर तीनों अतिथियों को बुके भी भेंट किए।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन की गुरुग्राम में गतिविधियां से पूरा हरियाणा वाकिफ है। इसके सेवा कार्यों की खूब सराहना होती है। लोगों के स्वास्थ्य के लिए जो कार्य कैनविन कर रहा है, वह काबिले तारीफ है। मेडिकल के साथ-साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ कैनविन के माध्यम से लोगों को मिल रहा है। यह भी अच्छी बात है। किसी भी संस्था का उद्देश्य भी यही होना चाहिए कि वह समाज को बेहतर सेवाएं दे।
पहली बार माधव सेवा केंद्र पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि डा. डी.पी. गोयल व नवीन गोयल ने बहुत अच्छा काम समाज के लिए किया हुआ है। अस्पताल के अलावा महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए भी महिला कौशल विकास केंद्र खोले हैं। समाज को इनकी ओर से बहुत कुछ दिया जा रहा है। किसी को रोजगार के लायक बना देना ही बहुत बड़ी बात होती है।
कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे कैनविन के काम से पहले से वाकिफ हैं। यहां पूरे सेवा भावना और शिद्दत के साथ सेवा के काम किए जा रहे हैं। वे डी.पी. गोयल व नवीन गोयल को इसके लिए शुभकामनाएं देते हैं। अपने प्रयासों से वे ऐसे ही जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते रहें।
Translated by Google
Gurugram. Naveen Goyal – Haryana Assembly Speaker Gyan Chand Gupta, BJP State President Mohanlal Baroli and Minister J.P. Dalal reached Madhav Seva Kendra in Sector-17, Gurugram on Saturday. The three guests who arrived here at the request of Dr. D.P. Goyal and Naveen Goyal appreciated the services being done in public interest by the Canwinn Foundation. They blessed the Goyal brothers to remain engaged in such public service.
On reaching Madhav Seva Kendra, the founder of Canwinn Foundation Dr. D.P. Goyal and the State Convenor of the Business Cell of BJP Haryana Naveen Goyal welcomed the three guests and presented them plants symbolizing environmental protection. During this time, many colleagues and workers gathered at Madhav Seva Kendra. All of them together also presented bouquets to the three guests at the main gate of the center.
Haryana Assembly Speaker Gyan Chand Gupta said that the whole of Haryana is aware of the activities of the Canwinn Foundation in Gurugram. Its service works are highly appreciated. The work that Canwinn is doing for the health of the people is commendable. Along with medical, people are getting the benefits of government facilities through Canwinn. This is also a good thing. The objective of any institution should also be to provide better services to the society.
State President Mohan Lal Baroli, who reached Madhav Seva Kendra for the first time, said that Dr. D.P. Goyal and Naveen Goyal have done a very good job for the society. Apart from the hospital, Mahila Kaushal Vikas Kendra has also been opened for sewing, embroidery, beauty parlor courses for women. They are giving a lot to the society. Making someone employable is a big thing.
Cabinet Minister JP Dalal said that he is already aware of the work of Canwinn. Service work is being done here with full service spirit and sincerity. He wishes D.P. Goyal and Naveen Goyal all the best for this. They should continue to carry forward such public service works with their efforts.