Viral Sach – गुरुग्राम। Naveen Goyal – भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर 5 लाख कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का झंडा अपने घरों पर फहराने का एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के प्रदेश सह-संयोजक डा. डीपी गोयल व पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख Naveen Goyal भी हिस्सा बने।
उन्होंने अपने घर पर पार्टी का झंडा फहराकर सदा झंडे का सम्मान रखने, पार्टी के लिए निष्ठा के साथ काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा 6 अप्रैल 14 अप्रैल तक सामाजिक समरसता दिवस मना रही है। इसमें हम सब भाग लें।
नवीन गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय की भावना को आत्मसात कर भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारिक रूप से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देवतुल्य कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। नवीन गोयल ने कहा कि हमारे मार्गदर्शकों द्वारा भारत के सांस्कृतिक मूल्यों का पूरी निष्ठा से पालन करते हुए सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीति का जो मार्ग तैयार किया गया था, उस पर चलते हुए आज भाजपा शिखर की ओर निरंतर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है, बल्कि पार्टी ने लोकतंत्रीय व्यवस्था को मजबूती से अपनाया है। जिसके परिणामस्वरूप साधारण कार्यकर्ताओं को भी प्रतिभा के बल पर उच्च शिखर तक पहुंचने का अवसर मिलता है। यही विशेषताएं भाजपा को राष्ट्र के लिए समर्पित राजनीतिक दल की पहचान दिलाती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व गुरू बनाने का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए वे स्वयं और पूरा भारतीय जनता पार्टी जुटी हुई है। एक समय था जब भारत को विदेशों में अहमियत ही नहीं दी जाती थी, लेकिन आज नरेंद्र मोदी के कुशल प्रशासक के रूप में देश के प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित होने से विदेशी अब भारत का प्रतिनिधित्व चाहते हैं। कई मोर्चों पर सुपर शक्तियां भी भारत की ओर उम्मीद की नजरों से देखती हैं।
पीएम मोदी की नीति, कूटनीति हैं मजबूती : डा. डीपी गोयल
डा. डीपी गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी पूरे संकल्प के साथ एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा के साथ आगे बढ़ते रहें। अपने आत्मविश्वास व पुरुषार्थ के बल पर पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जिस भारत देश को पिछले 70 साल में विदेशों में खुद को प्रस्तुत करने का अवसर नहीं मिलता था, आज भारत को वहां आमंत्रित किया जाता है।
सिर्फ भारत के उत्थान के लिए बेहतर नीतियां नहीं, बल्कि दुनिया में भारत को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी की कूटनीति भी देश को आगे बढ़ा रही है। नरेंद्र मोदी जैसे महापुरुष का भारत की सत्ता में शीर्ष पर पहुंचने का अर्थ देश को समझ आ रहा है। इसलिए देश की जनता आगे भी उनका प्रतिनिधित्व देखना चाहती है।
Translated by Google
Viral News – Gurugram. On the occasion of the 44th foundation day of the Bharatiya Janata Party, Dr. DP Goel, state co-convenor of BJP Haryana NGO Cell and BJP Haryana Chief Naveen Goyal also became part of hoisting the BJP flag at their homes by 5 lakh workers.
He hoisted the party flag at his house and took a pledge to always respect the flag and work for the party with devotion. He also said that the BJP is celebrating Social Harmony Day from April 6 till April 14. Let us all participate in this.
Naveen Goyal said that the Bharatiya Janata Party is moving forward with the resolve to make India a world guru by imbibing the spirit of Antyodaya. He said that BJP has officially become the biggest political party in the world.
Hearty congratulations and best wishes to the godly workers on the foundation day of Bharatiya Janata Party. Naveen Goyal said that following the path of politics based on principles and ideals, which was prepared by our leaders, following the cultural values of India with full devotion, today the BJP is marching towards the pinnacle.
He said that BJP is not a party of any particular family, caste or class, but the party has firmly adopted the democratic system. As a result, ordinary workers also get an opportunity to reach the highest peak on the strength of their talent. These characteristics give the BJP the identity of a political party dedicated to the nation.
He said that he himself and the entire Bharatiya Janata Party are working to fulfill the dream of Prime Minister Narendra Modi to make India a world guru. There was a time when India was not given importance in foreign countries, but today foreigners want India’s representation due to Narendra Modi being decorated as the prime minister of the country as an efficient administrator. On many fronts, the super powers also look towards India with the eyes of hope.
PM Modi’s policy, diplomacy are strengths: Dr. DP Goyal
Dr. DP Goyal said that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, we all should move ahead with the concept of Ek Bharat, Shreshtha Bharat with full determination. Achieve the goals set by the party on the strength of your self-confidence and effort. He said that the country India, which did not get an opportunity to present itself abroad in the last 70 years, is invited there today.
Not only better policies for the upliftment of India, but PM Modi’s diplomacy to strengthen India in the world is also taking the country forward. The country is understanding the meaning of a great man like Narendra Modi reaching the top of India’s power. That’s why the people of the country want to see their representation further.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube