Viral Sach : पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख Naveen Goyal ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भारत के आम बजट में इस बार देश के हर नागरिक की सेहत की चिंता करते हुए पर्यावरण और स्वास्थ्य पर बेहतर शुरुआत की गई है।
यह एक क्रांतिकारी शुरुआत है। खेती को और अधिक लाभप्रद तथा पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से रासायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिए जाने की घोषणा महत्वपूर्ण है।
नवीन गोयल ने कहा कि पर्यावरण में सुधार के लिए ई-वाहनों पर बजट में सरकार ने जोर दिया है। महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों को ई-वाहनों की खरीद पर विशेष छूट मिलेगी। ई-वाहनों का चलन ही हमारे देश के स्वास्थ्य को सुधारेगा।
उन्होंने कहा कि खेती, प्राकृतिक खेती, शून्य जैविक खेती और कृषि की आधुनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए देश के कृषि विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में भी इन विषयों को शामिल करना एक नया बदलाव लाएगी।
सरकार पहले से पर्यावरण को सुधारने के लिए ई-वाहनों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। ऐसे में बिजली चालित वाहनों के क्षेत्र में इस तरह की पहल देश का वातावरण सुधारने में कारगर साबित होगी। इसे व्यापक रूप से बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर को और भी मजबूत बनाने, नये व्यापार मॉडल विकसित करने की योजना लाना महत्वपूर्ण है।
पर्यावरण प्रदूषण सबसे अधिक शहरी क्षेत्रों में फैलता है। ऐसे में शहरी क्षेत्रों विशेषकर महानगरों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को ई-वाहनों के रूप में बदलना बड़ा बदलाव लाएगा। वायु प्रदूषण हमारे देश में बड़ी समस्या है। काफी हद तक इस निर्णय से सुधार होगा।
श्री गोयल ने कहा कि बजट में ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए संसाधन जुटाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान बाजार से उधार के रूप में सावरेन ग्रीन बॉन्ड जारी किए जाने की भी घोषणा सराहनीय है। इससे हरित परियोजनाओं को साकार करने के साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में मदद मिलेगी। यह बजट समर्थ और सक्षम भारत का नया प्रयोग कहा जा सकता है।
नवीन गोयल ने कहा कि भारत ने इस नई पहल से विश्व के सामने आज एक रोडमैप पेश किया है। क्योंकि बीते दिनों ग्लासगो सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार से विश्व समुदाय के समक्ष वन सन, वन वल्र्ड, वन ग्रिड का संकल्प दोहराया था, वह भारत के आम बजट में परिभाषित होता नजर आ रहा है।
Translated by Google
Viral News: Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal in his response to the budget said that this time in the general budget of India, worrying about the health of every citizen of the country, a better start has been made on environment and health.
This is a revolutionary beginning. The announcement to promote chemical-free natural farming is important with the aim of making farming more profitable and eco-friendly.
Naveen Goyal said that the government has emphasized on e-vehicles in the budget to improve the environment. Women, senior citizens will get special discount on purchase of e-vehicles. The trend of e-vehicles will improve the health of our country.
He said that to meet the modern needs of farming, natural farming, zero organic farming and agriculture, the inclusion of these subjects in the curriculum of agricultural universities of the country will bring a new change.
The government is already paying more attention to e-vehicles to improve the environment. In such a situation, such initiative in the field of electric vehicles will prove to be effective in improving the environment of the country. To promote it widely, it is important to bring a plan to strengthen the private sector and develop new business models.
Environmental pollution is most prevalent in urban areas. In such a situation, converting the public transport system in the form of e-vehicles in urban areas, especially metros, will bring a big change. Air pollution is a big problem in our country. To a great extent this decision will improve.
Shri Goyal said that with the objective of mobilizing resources for green infrastructure in the budget, the announcement of issuance of Sovereign Green Bonds in the form of market borrowing during the financial year 2022-23 is commendable. This will help in realizing green projects as well as in the field of environment. This budget can be called a new experiment of a capable and capable India.
Naveen Goyal said that with this new initiative, India has presented a roadmap to the world today. Because the way Prime Minister Narendra Modi reiterated the resolution of One Sun, One World, One Grid in front of the world community during the Glasgow Conference in the past, it seems to be defined in the general budget of India.
Follow us on Facebook