गुरुग्राम। Naveen Goyal – मेरे लिए सभी समाज सर्वोपरि हैं। सभी को एक साथ लेकर चलना मेरा कर्तव्य है। 36 बिरादरी के लोगों का बिना किसी भेदभाव के काम करना मेरी प्राथमिकताओं में है। जैसे नई बस्ती में वाल्मीकि चौपाल, जैकबपुरा में कबीर भवन बनवाने के लिए उन्होंने प्रयास शुरू किए हैं, ऐसे ही यहां पंजाबी भवन, आर्य समाज भवन के निर्माण के लिए भी सरकार से आग्रह करेंगे।
व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने यह बात न्यू कालोनी स्थित गीता भवन में जनसंवाद बैठक में कही। इस दौरान न्यू कालोनी के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी लोगों ने शिरकत की। विधानसभा चुनावों के 100 के दिन काउंटडाउन के बीच वे अलग-अलग कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करके जनता के बीच जा रहे हैं। जनसंवाद, डोर-टू-डोर कार्यक्रम उनकी ओर से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2 जुलाई को आपका बेटा-आपके द्वार कार्यक्रम भी शुरू करने जा रहे हैं।
जनसंवाद कार्यक्रम में समाजसेवी सुरेंद्र खुल्लर ने कहा कि गुरुग्राम के विकास के लिए नवीन गोयल जैसे जुझारू युवा नेता की जरूरत है। जिस शिद्दत से वे शहर में पिछले कई साल से सेवा करते आ रहे हैं, अब उन्हें विधानसभा में भेजने का समय आ गया है। गुरुग्राम को इस बार यह कार्य पूर्ण करना है।
इसके अलावा सेक्टर 4, 7 अर्बन स्टेट आर्य समाज मंदिर में मासिक हवन में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि हमें महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्य समाज का सेंटर में ऑडिटोरियम गुरुग्राम में बने, इसके लिए प्रयास करूंगा। इस अवसर पर वेदव्रत आर्य, नरबीर, संदीप शर्मा, विद्यानंद नूनीवाल, नरेंद्र वासन व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
लोकसभा की तरह ही विधानसभा में भी साथ दें : डा. डी.पी. गोयल
गुरुग्राम के विकास पर बात करते हुए एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के सह-संयोजक डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि हमें इस विषय पर एकजुट होकर काम करना है। बहुत से काम समाजसेवी के रूप में होते हैं और बहुत से काम सरकार का हिस्सा बनकर हो सकते हैं। ऐसे में हमें भाई नवीन गोयल को मजबूत बनाकर आगे बढ़ाना है। हम सबको एकजुटता दिखानी है।
उन्होंने कहा कि राजनीति हो या समाज सेवा, जो व्यक्ति जनता के बीच रहेगा, काम करेगा, जनता उसी का साथ देगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की जीत में समर्थन और सहयोग देने के लिए गुरुग्राम के मतदाताओं का आभार जताया। साथ ही कहा कि अब विधानसभा चुनाव में भाई नवीन गोयल को भी ऐसी ही समर्थन देकर कामयाब बनाएं। सबके हितों की चिंता करते हुए नवीन गोयल ने आगे रहकर काम किया है। आगे भी ऐसा ही होगा।
Translated by Google
Gurugram. Naveen Goyal – All communities are paramount for me. It is my duty to take everyone together. Working for people of 36 communities without any discrimination is one of my priorities. Just as he has started efforts to get Valmiki Chaupal built in Naya Basti, Kabir Bhawan built in Jacobpura, similarly he will request the government to build Punjabi Bhawan, Arya Samaj Bhawan here.
State convener of Business Cell BJP, Haryana, Naveen Goyal said this in a public dialogue meeting at Geeta Bhawan in New Colony. During this, people from other areas apart from New Colony also participated. Amidst the countdown of 100 days to the assembly elections, he is going among the public by preparing the outline of different programs. Public dialogue, door-to-door programs are being done by him. He said that on the coming 2nd July, he is also going to start the program Aapka Beta-Aapke Dwar.
In the Jan Samvad program, social worker Surendra Khullar said that Gurugram needs a fighting young leader like Naveen Goyal for its development. With the intensity with which he has been serving the city for the last several years, now the time has come to send him to the assembly. Gurugram has to complete this task this time.
Apart from this, while participating in the monthly havan at Sector 4, 7 Urban State Arya Samaj Mandir, he said that we should follow the path shown by Maharishi Swami Dayanand Saraswati ji. He said that I will try to get an auditorium of Arya Samaj built in Gurugram. On this occasion, Vedvrat Arya, Narbir, Sandeep Sharma, Vidyanand Nuniwal, Narendra Vasan and other dignitaries were present.
Support in the assembly as well as in the Lok Sabha: Dr. D.P. Goyal
Speaking on the development of Gurugram, co-convener of NGO Cell BJP, Haryana, Dr. D.P. Goyal said that we have to work unitedly on this subject. Many works are done as a social worker and many works can be done by becoming a part of the government. In such a situation, we have to strengthen brother Naveen Goyal and take him forward. We all have to show unity.
He said that whether it is politics or social service, the person who stays among the people and works, the public will support him. He thanked the voters of Gurugram for supporting and cooperating in the victory of BJP candidate Rao Indrajit Singh in the Lok Sabha elections. He also said that now make brother Naveen Goyal successful by giving similar support in the assembly elections. Naveen Goyal has worked at the forefront while worrying about everyone’s interests. The same will happen in the future as well.