Viral Sach – गुरुग्राम : पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख Naveen Goyal ने अरावली बचाने और गुरुग्राम में नगर निगम द्वारा की जा रही तोडफ़ोड़ का मुद्दा मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष उठाया। उन्होंने विस्तार से इन दोनों विषयों पर बात करते हुए इस पर सकारात्मक काम करने का सुझाव दिया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नवीन गोयल की पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी परिषद की बैठक में विशेष मुलाकात हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहले तो गुरुग्राम में कैनविन फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों पर नवीन गोयल को शुभकामनाएं दी। उनके काम को सराहा।
इसी दौरान नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवगत कराया गया कि गुरुग्राम क्षेत्र में अरावली बचाने के लिए वे काम करना चाहते हैं। बतौर पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख वे अपनी टीम को साथ लेकर अरावली के संरक्षण पर काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने उनकी इस सोच को अच्छा बताते हुए अरावली का मामला सुप्रीमकोर्ट में विचाराधीन होने की बात कही। उन्होंने कोर्ट का निर्णय होने के बाद काम करने को कहा। इस दौरान खेल मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे।
अरावली के अलावा नवीन गोयल ने गुरुग्राम में नगर निगम द्वारा की जा रही तोडफ़ोड़ का मुद्दा स्वास्थ्य, गृह एवं शहरी निकाय मंत्री अनिल विज के समक्ष उठाया। पीडि़त जनता द्वारा सुनाई गई व्यथा को उन्होंने अनिल विज को बताया। साथ ही अनुरोध किया कि तोडफ़ोड़ को रुकवाकर बीच का रास्ता निकाला जाए। कुछ ऐसा काम किया जाए कि सरकार को राजस्व भी मिले और लोगों के निर्माण भी बचाए जा सकें। कालोनियों को नियमित करने पर विचार हो, ताकि लोगों की खून-पसीने की कमाई से बने मकान बच सकें।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal raised the issue of saving Aravalli and the vandalism being done by the Municipal Corporation in Gurugram in front of Chief Minister Manohar Lal and Home Minister Anil Vij. Talking in detail on both these subjects, he suggested to work positively on it.
Naveen Goyal had a special meeting with Chief Minister Manohar Lal at the meeting of the Bharatiya Janata Party Council in Panchkula. During this, the Chief Minister first congratulated Naveen Goyal for the public welfare work being done by the Canwinn Foundation in Gurugram. Appreciated his work.
Meanwhile, Chief Minister Manohar Lal was informed by Naveen Goyal that he wants to work to save Aravali in Gurugram area. As head of the Environment Protection Department, he will work on the conservation of Aravalli along with his team. Describing his thinking as good, the Chief Minister said that the matter of Aravalli is under consideration in the Supreme Court. He asked to work after the decision of the court. During this, Sports Minister Sandeep Singh was also present.
Apart from Aravalli, Naveen Goyal raised the issue of vandalism being done by the Municipal Corporation in Gurugram before Health, Home and Urban Local Bodies Minister Anil Vij. He told the agony narrated by the aggrieved public to Anil Vij. Also requested to find a middle way by stopping the vandalism. Some such work should be done that the government gets revenue as well as people’s constructions can also be saved. It should be considered to regularize the colonies, so that the houses built with the hard-earned money of the people can be saved.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube