Viral Sach – गुरुग्राम : भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता Naveen Goyal को पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख का दायित्व सौंपा है। इस जिम्मेदारी पर नवीन गोयल ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें यह जो जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरते हुए जमीनी स्तर पर काम करके पर्यावरण संरक्षण के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है।
पर्यावरण, स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नवीन गोयल पहले से ही लगातार काम कर रहे हैं। अब उन्हें पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख का दायित्व देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने उनके काम को एक तरह से सत्यापित किया है।
नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम समेत पूरे प्रदेश को हरा-भरा बनाकर पर्यावरण में सुधार के लिए अब और अधिक काम किया जाएगा। कोरोना महामारी में जिस तरह से हमने ऑक्सीजन की कमी झेली है, वह बहुत बड़ी चुनौती थी।
इस तरह की स्थिति दुबारा ना बने, इसलिए अब पर्यावरण को सुधारकर स्वच्छ हवा, नेचुरल ऑक्सीजन के लिए पेड़ लगाने का भी काम किया जाएगा। यह बहुत जरूरी है। नवीन गोयल ने कहा कि इस दायित्व से उनके काम का विस्तार भी हुआ है।
उन्हें खुशी है कि जिस क्षेत्र में वे पहले से लगे रहे हैं, उसी क्षेत्र में अब पार्टी स्तर पर काम करने का मौका मिला है। उन्होंने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि प्रदेश में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रहें।
हम सबको मिलकर अपने प्रदेश को हरा-भरा बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने विभागों के प्रमुख, सह-प्रमुख नियुक्त किए हैं। इसमें पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया गया है। यह उनकी सकारात्मक सोच को दर्शाता है।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: Bharatiya Janata Party’s youth leader Naveen Goyal has been entrusted with the responsibility of the head of the Environment Protection Department. On this responsibility, Naveen Goyal said that the party’s state president has given him this responsibility, he will work hard for environmental protection by working at the grassroots level. He has expressed gratitude to the senior leaders of the party including Chief Minister Manohar Lal, State President Omprakash Dhankhar.
Naveen Goyal is already working continuously regarding environment, cleanliness, single use plastic. Now Chief Minister Manohar Lal and State President of the party Omprakash Dhankhar have verified his work in a way by giving him the responsibility of the head of the Environment Protection Department.
Naveen Goyal said that more work will be done to improve the environment by making the whole state green including Gurugram. The way we faced the shortage of oxygen in the corona pandemic, it was a big challenge.
This type of situation should not happen again, so now work will be done to improve the environment and plant trees for clean air and natural oxygen. This is very important. Naveen Goyal said that his work has also expanded due to this responsibility.
He is happy that he has now got an opportunity to work at the party level in the field in which he has been engaged earlier. He has called upon all the workers of the state to be active in promoting greenery in the state.
Together we all have to make our state green. He said that State President Omprakash Dhankhar has appointed heads and co-heads of the departments. In this, respect has been given to the party’s big leaders and workers. This shows his positive thinking.
Follow us on Facebook