National

Naveen Goyal – हरियाणा के बजट में हर किसी का रखा गया है ख्याल

naveen goyal

 

Viral Sach – गुरुग्राम | शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बतौर वित्त मंत्री पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में भाजपा युवा नेता Naveen Goyal ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।

शिक्षा, चिकित्सा, खेल व अन्य क्षेत्रों में सुविधाएं देने को बजट का प्रावधान किया गया है। साथ ही बुजुर्गों की 250 रुपए बुढ़ापा पेंशन भी बढ़ोतरी की गई है।

नवीन गोयल के मुताबिक वित्त मंत्री के रूप में दूसरी बार बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतोदय उत्थान अभियान शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत एक लाख निर्धन परिवारों की पहचान करके करके उनकी न्यूनतम आर्थिक सीमा 1.80 लाख तक पहुंचाने की दिशा में मजबूती से काम होगा।

मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान 2025 तक चलाया जाएगा। इसके साथ ही 5085 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की योजना को सिरे चढ़ाया जाएगा। खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया गेम्स 2021 के लिए पंचकूला में हॉकी, फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल के नए मैदान बनाए जाने की घोषणा की गई है।

साथ पंचकूला में राज्य स्तरीय चोट उपचार पुनर्वास केंद्र बनेगा। मंडल स्तर पर गुरुग्राम, रोहतक, करनाल और हिसार में ये केंद्र बनेंगे। कर्मचारियों, पेंशनर्स व उनके आश्रितों को उपचार के लिए हरियाणा कैशलैस स्वास्थ्य योजना का विस्तार करना बड़ी राहत है।

एसवाईएल नहर के निर्माण को भी 100 करोड़ रुपए का प्रावधान करने के साथ मेवात को पेयजल उपलब्ध कराने को 100 क्यूसिक की मेवात फीडर नहर का निर्माण होगा।

नवीन गोयल ने कहा कि यह सरकार की दूरदर्शिता ही है कि प्रदेश के हर छोर को जरूरत के अनुसार बजट में प्रावधान किए हैं। सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लास रूम बनाने की घोषणा भी सराहनीय है। 2025 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से लागू करने का लक्ष्य सरकार की शिक्षा के प्रति सोच को दर्शाता है।

नई शिक्षा नीति के तहत 21,962 आंगनवाड़ी में सरकार स्कूल से पूर्व शिक्षा देगी। साथ ही 1135 प्ले स्कूल मार्च 2021 से शुरू हो जाएंगे। दूसरे चरण में 2865 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड करना सरकार का सकारात्मक निर्णय है।
स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 7731 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है।

प्रदेश में 350 चिकित्सा अधिकारियों और 60 डेंटल चिकित्सकों के पद सृजित करने के साथ हर सिविल अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध कराने से बहुत लाभ होगा। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज अग्रोहा में कैंसर विज्ञान केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। पेंशन में 250 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब पेंश 2500 रुपए हो गई है।

इसके अलावा भिवानी के लोहारू में बकरी प्रजनन केंद्र की स्थापना, मार्च 2022 तक 1000 किसान उत्पादक संगठन बनाने की घोषणा, सिंचाई के लिए 5081 करोड़ रुपये, अदालतों में केस लडऩे के लिए अनुसूचित जाति लोगों को दी जाने वाली सहायता राशि 11000 से बढ़ाकर 22000 की, हरियाणा में 125 नई मृदा जांच प्रयोगशालाएं स्थापित करने की घोषणा, हरियाणा में किसान मित्र योजना, दक्षिण हरियाणा में नया दुग्ध संयंत्र लगाने की घोषणा, हरियाणा बजट में परिवहन के लिए 2408 करोड़ रुपए, वन विभाग के लिए 443 करोड़ रुपए मंजूर और 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियां देने का लक्ष्य सरकार की प्रदेश के विकास में दूरदर्शी सोच को दर्शाता है।

Translated by Google 

Viral News – Gurugram | Reacting to the budget presented by Chief Minister Manohar Lal as Finance Minister in the Haryana Assembly on Friday, BJP youth leader Naveen Goyal said that all sections have been taken care of in the budget.

Budget provision has been made for providing facilities in education, medicine, sports and other areas. Along with this, the old age pension of the elderly has also been increased by Rs 250.

According to Naveen Goyal, while presenting the budget for the second time as Finance Minister, Chief Minister Manohar Lal announced the launch of Antodaya Utthan Abhiyan. Under this, after identifying one lakh poor families, work will be done to bring their minimum economic limit up to 1.80 lakh.

Chief Minister Antyodaya Utthan Abhiyan will be run till 2025. Along with this, the plan to provide 24 hours electricity in 5085 villages will be completed. To promote sports, new grounds for hockey, football, basketball, volleyball have been announced in Panchkula for Khelo India Games 2021.

Along with this, a state level injury treatment rehabilitation center will be set up in Panchkula. At the divisional level, these centers will be set up in Gurugram, Rohtak, Karnal and Hisar. It is a big relief to extend the Haryana Cashless Health Scheme for the treatment of employees, pensioners and their dependents.

Along with making a provision of Rs 100 crore for the construction of SYL canal, Mewat feeder canal of 100 cusec will be constructed to provide drinking water to Mewat.

Naveen Goyal said that it is the foresight of the government that provisions have been made in the budget according to the needs of every part of the state. The announcement of making digital class rooms in government schools is also commendable. The target of fully implementing the National Education Policy by 2025 reflects the government’s thinking towards education.

Under the new education policy, the government will provide pre-school education in 21,962 Anganwadis. Also 1135 play schools will start from March 2021. It is a positive decision of the government to upgrade 2865 Anganwadi centers to play schools in the second phase.
A budget of Rs 7731 crore has been presented for the health sector.

Along with creating the posts of 350 medical officers and 60 dental doctors in the state, providing 200 beds in every civil hospital would be of great benefit. It has been decided to set up Cancer Science Center at Maharaja Agrasen Medical College, Agroha. With the increase of Rs 250 in pension, now the pension has become Rs 2500.

Apart from this, establishment of Goat Breeding Center at Loharu in Bhiwani, announcement to form 1000 Farmer Producer Organizations by March 2022, Rs 5081 crore for irrigation, assistance given to scheduled caste people for fighting cases in courts increased from 11000 to 22000 , Announcement to set up 125 new soil testing laboratories in Haryana, Kisan Mitra Yojana in Haryana, announcement to set up a new milk plant in South Haryana, Rs 2408 crore for transport in Haryana budget, Rs 443 crore approved for forest department and 50 thousand The target of providing jobs to the youth in the private sector reflects the visionary thinking of the government in the development of the state.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *