Politics

Naveen Goyal – पर्यावरण सुधारने के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत

naveen goyal, gujarat

 

गुरुग्राम। Naveen Goyal – पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा की ओर से स्कूलों में पौधे बांटकर पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का काम व्यापक स्तर पर किया जाएगा। पूरी योजना के साथ पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह संयोजक नवीन गोयल ने सभी स्कूलों में पौधे बांटने की जिम्मेदारी ली है।

नवीन गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व सांसद एवं भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति एवं भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्या डा. सुधा यादव और भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में सभी स्कूलों के साथ मिलकर पौधारोपण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा का पर्यावरण संरक्षण विभाग पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण के लिए लंबे समय से कार्यरत है। सक्रियता के साथ ग्राउंड लेवल पर कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी को पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़-पौधे लगाने का आग्रह किया।

स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के बीच पर्यावरण के प्रति सकारात्मक तरीके से काम करने की प्रेरणा देते हुए नवीन गोयल ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं। वेदों पुराणों में भी वृक्षों के महत्व और अनिवार्यता विभिन्न श्लोकों, कहावतों के माध्यम से बताई गई है।

वृक्षों का हमारे जीवन में क्या महत्व है, यह एक शिक्षक से अधिक कोई नहीं समझा सकता। विद्यार्थी अगर हमारे देश का भविष्य हैं, तो शिक्षक उस भविष्य के निर्माता हैं। जो शिक्षा और उपदेश एक शिक्षक अपने विद्यार्थी को देता है, उससे न केवल उस विद्यार्थी का जीवन सफल बनता है, बल्कि वह समाज के विभिन्न वर्गों और लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित और प्रेरित करता है।

नवीन गोयल ने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए कटिबद्ध है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा कर रही है। हरियाणा प्रदेश में उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नियुक्त करके पर्यावरण के लिए काम करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ गुरुग्राम को पर्यावरण की दृष्टि से देश में अव्वल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमने एनजीओ, आर डब्ल्यू ओ, विभिन्न संस्थानों और अन्य सरकारी और ग़ैरसरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर पौधा रोपण अभियान चलाया है, जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

नवीन गोयल ने कहा कि आज के आधुनिक युग में पर्यावरण संरक्षण अनिवार्य हो गया है। पर्यावरण समस्या निरंतर विकराल रूप ले रही है। इसलिए बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करना परम अनिवार्य है। अभी से ही बच्चों में पर्यावरण के लिए जागरूकता लाना और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना हमारा दायित्व है।

बच्चों को सीखना होगा कि वे प्रकृति को सहजें और उसके सौंदर्य को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें, ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे, तभी हमारी भावी पीढ़ी एक खुशहाल जीवन जी सकेगी।

Translated by Google 

Gurugram. Naveen Goyal – On behalf of the Environment Protection Department, BJP Haryana, the work of creating awareness about the environment by distributing saplings in schools will be done on a large scale. With the complete plan, Naveen Goyal, head of Environment Protection Department BJP Haryana and state co-convenor of Ek Bharat Shreshtha Bharat Committee, has taken the responsibility of distributing saplings in all the schools.

Naveen Goyal said that under the efficient leadership and guidance of Chief Minister Manohar Lal, former MP and BJP Central Election Committee and BJP Parliamentary Board member Dr. Sudha Yadav and BJP Haryana State President Omprakash Dhankhar, MP and Union Minister Rao Inderjit Singh Plantation will be done in association with

He said that the Environment Protection Department of BJP has been working for the protection of environment and nature for a long time. Activists are actively working at the ground level. He urged everyone to plant trees to protect the environment.

Inspiring children and teachers in schools to work in a positive way towards the environment, Naveen Goyal said that trees are the basis of life. Even in Vedas and Puranas, the importance and necessity of trees has been told through various shlokas and proverbs.

No one can explain the importance of trees in our life more than a teacher. If students are the future of our country, then teachers are the makers of that future. The education and teachings that a teacher gives to his student not only make the life of that student successful, but also affect and inspire the lives of millions of people from different sections of the society.

Naveen Goyal said that Haryana and the Central Government are committed to environmental protection. Creating awareness among people towards environmental protection through various activities. In the state of Haryana, the Bharatiya Janata Party appointed him as the head of the State Environment Protection Department and entrusted him with the responsibility of working for the environment.

He said that along with Haryana, we are determined to make Gurugram top in the country in terms of environment. For this, we have started a plantation campaign in collaboration with NGOs, RWOs, various institutions and other government and non-government organizations, which are yielding positive results.

Naveen Goyal said that environmental protection has become essential in today’s modern era. The environmental problem is continuously taking a formidable form. That’s why it is absolutely essential to create awareness among children for environmental protection. Right from now it is our responsibility to bring awareness among the children about the environment and motivate them for environmental protection.

Children have to learn that they should plant and protect more and more trees and plants to make nature comfortable and maintain its beauty, so that the balance of nature remains, only then our future generations will be able to live a happy life.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *