Viral Sach : उत्तरप्रदेश (यूपी) चुनाव में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख Naveen Goyal का राजनीतिक कद बढ़ा है। प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में वे पश्चिमी उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पार्टी के बड़े नेताओं के साथ नवीन गोयल को चुनाव प्रचार का दायित्व पार्टी की ओर से दिया गया है।
बागपत के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज के मैदान पर अमित शाह की चुनावी जनसभा में नवीन गोयल ने मंच सांझा किया। स्वयं अमित शाह ने नवीन गोयल समेत अन्य नेताओं की पीठ थपथपाई।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से नवीन गोयल को चुनाव की घोषणा होने से पहले ही प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में ड्यूटी लगाई थी। वहां कई दिन तक प्रवास करके उन्होंने क्षेत्र के नेताओं से जमीनी सर्वे करके मतदाताओं की नब्ज टटोली।
नवीन गोयल लगातार पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पार्टी के प्रचार के लिए सक्रिय हैं। गृह मंत्री अमित शाह की जनसभाओं में उत्तर प्रदेश सहप्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, सांसद डा. सतपाल सिंह, प्रत्याशी सूरजपाल, राजीव जैन, रणबीर ढाका, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बैनीवाल, जिला प्रभारी हिमांशु मित्तल, जिला अध्यक्ष सुगनपाल सिंह, प्रदेश प्रवक्ता आनंद अवस्थी आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ वे लगातार चुनावी जनसभाओं की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।
नवीन गोयल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद भी किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने के साथ अधिक से अधिक वोट भाजपा प्रत्याशी को मिलें, यही प्रयास हैं। इसके लिए मतदाताओं को पार्टी की नीतियों, प्रदेश में पिछले पांच साल में किए गए कार्यों से अवगत कराया जा रहा है।
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दी गई जानकारी सांझा करते हुए कहा कि अकेले बागपत क्षेत्र में पिछले पांच साल में 3400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य हुए हैं। नवीन गोयल ने चुनाव प्रचार की फीडबैक के आधार पर दावा किया है कि यूपी की जनता फिर से कमल खिलाने को तैयार है।
Translated by Google
Viral Sach: The political stature of Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal has increased in Uttar Pradesh (UP) elections. As a migrant worker, he is busy campaigning in western Uttar Pradesh. Along with the big leaders of the party, Naveen Goyal has been given the responsibility of campaigning on behalf of the party.
Naveen Goyal shared the stage at Amit Shah’s election rally on the grounds of Samrat Prithviraj Chauhan Degree College, Baghpat. Amit Shah himself patted the backs of other leaders including Naveen Goyal.
Naveen Goyal was put on duty as a migrant worker by the Bharatiya Janata Party even before the election was announced. Staying there for several days, he felt the pulse of the voters by conducting a ground survey with the leaders of the area.
Naveen Goyal is continuously active in campaigning for the party in western Uttar Pradesh. Uttar Pradesh co-incharge Capt. Abhimanyu, MP Dr. Satpal Singh, candidates Surajpal, Rajeev Jain, Ranbir Dhaka, regional president Mohit Bainiwal, district in-charge Himanshu Mittal, district president Suganpal Singh, state spokesperson Anand Awasthi etc. senior leaders in public meetings of Home Minister Amit Shah Along with this, he is continuously handling the responsibility of election public meetings.
Naveen Goyal has also thanked the senior leaders of the party. He said that along with strengthening the party in the region, maximum votes should be given to the BJP candidate, this is the effort. For this, the voters are being informed about the policies of the party and the work done in the state in the last five years.
Sharing the information given by Home Minister Amit Shah, he said that in the last five years, development works worth more than Rs 3400 crore have been done in Baghpat area alone. Naveen Goyal has claimed on the basis of the feedback of the election campaign that the people of UP are ready to feed the lotus again.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube