Viral Sach – गुरुग्राम। Naveen Goyal – देशभक्ति, कला, संस्कृति समेत तमाम विषयों पर निरंतर कार्य करने वाली भारतीय जनता पार्टी एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत राज्यों के स्थापना दिवस मना रही है। इसी कड़ी में आगामी 1 मई 2023 को गुरुग्राम में गुजरात दिवस मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
मुख्य अतिथि के लिए केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला को न्यौता भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान को पूरे जोश के साथ कमेटी आगे बढ़ा रही है।
भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन, कमेटी के संयोजक परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निर्देशन में सह-संयोजक एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल राज्यों के स्थापना दिवस कार्यक्रमों के लिए संबंधित राज्यों के प्रमुख लोगों से मुलाकात कर इस अभियान को गति दे रहे हैैं।
अभी तक असम, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान, ओडि़शा के स्थापना दिवस मनाए जा चुके हैं। अब आगामी 1 मई 2023 को यहां भाजपा कार्यालय गुरुकमल में गुजरात दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर नवीन गोयल ने प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मुलाकात करके मार्गदर्शन लिया।
नवीन गोयल ने कहा कि गुजरात के भाइयों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को बेहतर बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का आह्वान भारतीयता को मजबूत बनाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा पहला ऐसा राजनीतिक दल है, जो पूरे भारत को जोडऩे की कला जानता है और उस पर काम करता है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्षमता में यह बात कह सकते हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है।
भारत आगे बढ़ रहा है। भारत आर्थिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक रूप से मजूबत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए। सच्चे भारतीय होने के नाते हमें देश के लिए बहुत कुछ करना है। देश हमें देश है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें। इस भावना को हमें अपने भीतर जागृत करना होगा, ताकि हम देश के कुछ काम आ सकें।
श्री गुजराती समाज गुडग़ांव के महासचिव अविनाश त्रिवेदी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला है कि यहां भाजपा राज्यों के दिवस मनाकर दोनों राज्यों की कला और संस्कृति को जोडऩे का काम किया जा रहा है। उन्हें खुशी है कि अब उनके राज्य का स्थापना दिवस भी एक मई को मनाया जाएगा।
श्री गुजराती समाज गुडग़ांव के अध्यक्ष हर्ष पंड्या, उप-प्रधान कमल शाह, महासचिव अविनाश त्रिवेदी, सह-सचिव परेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष मेघल शाह के नेतृत्व में गुजराती समाज गुरुग्राम में अनेक समाजसेवा के कार्य करता है। महासचिव अविनाश त्रिवेदी के मुताबिक गुरुग्राम में गुजरात के उनकी संस्था से पंजीकृत 230 परिवार हैं। बहुत से गुजराती हैं, जो संपर्क नहीं हैं। ऐसे करीब 200 परिवार हो सकते हैं।
उन्होंने आग्रह किया है कि सभी गुजराती परिवार श्री गुजराती समाज गुडग़ांव के साथ जुड़ें और अपने तीज-त्योहार मिलकर मनाएं। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुग्राम में हर साल में गुजराती संस्कृति, गुजराती हैरिटेज, पतंग महोत्सव मकर संक्रांति मनाते हैं। खेलकूद, दीवाली मिलन, नया वर्ष, जन्माष्टमी समेत अनेक कार्यक्रम करते हैं। गौरक्षा, सफाई जागरुकता, गरीब बच्चों को पढ़ाने के काम करते हैं।
Translated by Google
Viral News – Gurugram. The Bharatiya Janata Party, which has been continuously working on various subjects including patriotism, art, culture, is celebrating the foundation day of the states under Ek Bharat Shreshtha Bharat Abhiyan. In this episode, Gujarat Day will be celebrated in Gurugram on May 1, 2023, for which preparations have been started.
An invitation has been sent to Union Minister Purushottam Rupala for the chief guest. The committee is taking forward the Ek Bharat Shreshtha Bharat campaign of Prime Minister Narendra Modi with full enthusiasm.
Under the guidance of BJP Haryana State President Omprakash Dhankhar, Committee Convenor, Transport Minister Moolchand Sharma, Co-Convenor and Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal, by meeting the prominent people of the respective states for the foundation day programs of the states, speed up this campaign. are giving
So far, the foundation days of Assam, Uttarakhand, UP, Rajasthan, Odisha have been celebrated. Now on coming 1st May 2023 Gujarat Day will be celebrated here at BJP office Gurukamal. Regarding this program, Naveen Goyal met State President Omprakash Dhankhar and took guidance.
Naveen Goyal said that together with the brothers of Gujarat, this program has to be improved. Prime Minister Narendra Modi’s Ek Bharat Shrestha Bharat Abhiyan and State President Omprakash Dhankhar’s call strengthen Indianness.
He said that BJP is the first such political party, which knows the art of uniting the whole of India and works on it. We can say that India is one from Kashmir to Kanyakumari under the leadership of Prime Minister Narendra Modi.
India is moving forward. India is getting stronger economically, culturally and geographically. He said that all of us together should contribute in the progress of the country. As true Indians, we have a lot to do for the country. The country is our country, everything, we should also learn to give something. We have to awaken this feeling within ourselves, so that we can be of some use to the country.
Avinash Trivedi, general secretary of Shree Gujarati Samaj Gurgaon, said that he has come to know through the media that the work of connecting the art and culture of both the states is being done by celebrating the BJP states’ day here. He is happy that now the foundation day of his state will also be celebrated on May 1.
Shri Gujarati Samaj Gurgaon President Harsh Pandya, Vice-President Kamal Shah, General Secretary Avinash Trivedi, Co-Secretary Paresh Trivedi, Treasurer Meghal Shah, Gujarati Samaj does many social service works in Gurgaon. According to general secretary Avinash Trivedi, there are 230 families in Gurugram registered with his organization in Gujarat. There are many Gujaratis who are not in contact. There can be around 200 such families.
He has urged that all Gujarati families join Shri Gujarati Samaj Gurgaon and celebrate their Teej festivals together. He also informed that every year in Gurugram, Gujarati culture, Gujarati heritage, kite festival celebrate Makar Sankranti. Many programs are organized including sports, Diwali Milan, New Year, Janmashtami. He works for cow protection, cleanliness awareness, teaching poor children.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube