गुरुग्राम। Naveen Goyal – गुरुग्राम की बेटी कृष्णा ने नेपाल की धरती पर अपने धाकड़ होने का परिचय कराया तो सब दंग रह गये। पावर लिफ्टिंग में कृष्णा ने 195 किलो वजन उठाकर जब हवा में लहराया तो वह विश्व रिकॉर्ड बन गया। इस चैंपियनशिप में कृष्णा ने एक गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल जीता।
नेपाल, बांगलादेश, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान समेत 9 देशों के 370 खिलाडिय़ों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया। चैंपियनशिप में भारत से 55 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें गुरुग्राम से एक बेटी समेत चार खिलाड़ी शामिल रहे। इसमें कृष्णा, पावर लिफ्टिंग इंडिया से जिला सचिव नरेश कुमार, मास्टर-2 संजीव यादव व अजब सिंह शामिल रहे।
गुरुग्राम से कोच नरेश कुमार के मुताबिक उनका अपनी श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल आया। कृष्णा ने एक गोल्ड मेडल जीता व एक सिल्वर मेडल जीता। कृष्णा ने सबसे अधिक 195 किलो भार उठाकर जब अपनी प्रतिभा दिखाई तो हर कोई दंग रहा गया। उनके प्रदर्शन के साथ ही विश्व रिकॉर्ड बना। कृष्णा को नेपाल में स्ट्रांग वूमेन का खिताब मिला। इसी तरह संजीव यादव मास्टर-2 ने एक गोल्ड व एक सिल्वर 50 साल की उम्र में जीता। अजब सिंह ने दो गोल्ड मेडल जीते व स्ट्रांग मेन का खिताब हासिल किया।
खेल के क्षेत्र में बेटियों को सदा प्रेरित करने वाले पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने इन सभी खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया। कृष्णा की उपलब्धि को उन्होंने गुरुग्राम ही नहीं बल्कि देश की बेटियों के लिए गर्व की बात बताया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना आसान काम नहीं है। जितनी मेहनत कृष्णा ने की है, उसकी सफलता की खुशी कृष्णा से भी अधिक हम सबको हुई है।
दूसरे देश की धरती पर जाकर जब हम अपने देश का नाम रोशन करते हैं, अपना तिरंगा लहराते हैं तो वह पल स्वर्णिम होते हैं। नवीन गोयल ने कहा कि भविष्य में इसी तरह से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर गुरदीप शाही, कोच विजय वर्मा भी मौजूद रहे।
भिवानी में भी छाए गुरुग्राम केे ये खिलाड़ी
कृष्णा के कोच नरेश कुमार ने बताया कि बीती 15 से 17 अप्रैल तक भिवानी के भीम स्टेडियम में भी चैंपियनशिप में गए। वहां उन्होंने 1 गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीता। नरेश कुमार ने 542.5 किलो वजन उठाया। कृष्णा ने 175 किलो की डैड लिफ्ट लगाते हुए दो गोल्ड मेडल जीते।
कृष्णा ने 392.5 किलो वजन उठाकर एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाते हुए स्ट्रांग वूमेन का खिताब जीता। संजीव यादव ने मास्टर-2 में 465 किलो वजन उठाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने 50 साल की उम्र में अपना चयन स्टेट चैंपियनशिप में कराया है। अब वे 12 से 17 जुलाई को त्रिपुरा में नेशनल चैंपियनशिप खेलने जाएंगे।
Translated by Google
Gurugram. Naveen Goyal – Everyone was stunned when Gurugram’s daughter Krishna introduced herself to be a bully on the land of Nepal. In power lifting, when Krishna lifted a weight of 195 kg and waved it in the air, it became a world record. Krishna won a gold medal and a silver medal in this championship.
370 players from 9 countries including Nepal, Bangladesh, Pakistan, Kazakhstan, Kyrgyzstan participated in this championship. 55 players from India participated in the championship, including four players including a daughter from Gurugram. Krishna, District Secretary Naresh Kumar from Power Lifting India, Master-2 Sanjeev Yadav and Ajab Singh were included in this.
According to coach Naresh Kumar from Gurugram, he got bronze medal in his category. Krishna won one gold medal and one silver medal. Everyone was stunned when Krishna showed his talent by lifting the maximum weight of 195 kg. With his performance, a world record was created. Krishna got the title of Strong Woman in Nepal. Similarly, Sanjeev Yadav Master-2 won one gold and one silver at the age of 50. Ajab Singh won two gold medals and won the title of Strong Man.
Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal, who always inspires daughters in the field of sports, honored all these players and blessed them. He called Krishna’s achievement a matter of pride not only for Gurugram but also for the daughters of the country. He said that achieving such a huge achievement is not an easy task. All of us are more happy than Krishna for the success of Krishna’s hard work.
When we go to the land of another country and make our country famous, when we hoist our tricolor, then those moments are golden. Naveen Goyal said that in the future, keep moving forward in the field of sports in the same way. Gurdeep Shahi, coach Vijay Verma were also present on the occasion.
These players of Gurugram also dominated in Bhiwani
Krishna’s coach Naresh Kumar told that from last 15 to 17 April he also went to the championship at Bhima Stadium in Bhiwani. There he won 1 gold and 1 silver medal. Naresh Kumar lifted 542.5 kg. Krishna won two gold medals with a dead lift of 175 kg.
Krishna once again created a record by lifting 392.5 kg to win the Strong Woman title. Sanjeev Yadav showed his talent by lifting 465 kg in Master-2. At the age of 50, he has made his selection in the State Championship. Now they will go to Tripura to play National Championship from 12 to 17 July.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube