Viral Sach – गुरुग्राम : Naveen Goyal – पर्यावरण में सुधार के लिए हर संस्थान अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने क्षेत्रों में ग्रीन बेल्ट को गोद लेकर हरा-भरा बनाएं। यह उनके लिए भी लाभकारी होगा और आम आदमी के लिए भी। अधिक से अधिक हरियाली आज के समय की जरूरत है।
यह बात पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने कही। वे यहां सेक्टर-57 की ग्रीन बेल्ट में वियान आई सेंटर की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
नवीन गोयल ने कहा कि पर्यावरण की स्थिति हमारे यहां कितनी खराब हो चुकी है। सभी जानते हैं और मानते हैं। इस स्थिति के जिम्मेदारी भी किसी न किसी रूप में हम सब ही हैं। इसलिए इसको सुधार करने की बीड़ा हमें ही उठाना है।
उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे, सड़कों के बीच में पेड़-पौधे लगाकर हम पर्यावरण प्रदूषित होने से काफी हद तक बचा सकते हैं। इन्हीं पेड़-पौधों से ऑक्सीजन हमें मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक ऑक्सीजन व्यक्ति के लिए बहुत लाभकारी होती है। यह हमें बिना कोई पैसा खर्च किये मिलती है। जो कि अनमोल है।
नवीन गोयल ने सभी से आग्रह किया कि पेड़ों की संख्या बढ़ाकर जीवन की अनेक समस्याओं को हम खत्म करें। उन्होंने वियान आई सेंटर के संचालक नीरज संदूजा द्वारा की गई इस शुरुआत की सराहना है। साथ ही कहा कि चाहे अस्पताल हो या अन्य कोई संस्थान, सभी अपने क्षेत्रों में इस तरह की पहल कर सकते हैं। इससे उनके सामने, आसपास खूबसूरती भी रहेगी। पॉजिटिविटी आएगी और पर्यावरण स्वच्छ रहेगा।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों, राहगिरों को संदेश दिया कि अगर हम एक व्यक्ति या एक परिवार एक पौधा भी पालता है तो वह कई गुणा लाभ हमें देगा। कंक्रीट के जंगलों में हरियाली का अपना ही महत्व होगा। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि आज लोग हरियाली बढ़ाने के लिए जागरुक हो रहे हैं। आगे आकर पेड़-पौधे लगा रहे हैं। प्रदेश सरकार का भी यही प्रयास है कि प्रदेश में हरियाली हो और प्राकृतिक ऑक्सीजन हमें मिले। भारतीय जनता पार्टी ने इस क्षेत्र में काम करने के लिए विशेष तौर पर पार्टी में पर्यावरण संरक्षणा विभाग का गठन किया है।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: Naveen Goyal – To improve the environment, every institution considering it as their moral responsibility, adopt green belts in their areas and make them green. It will be beneficial for them as well as for the common man. More and more greenery is the need of the hour.
This was said by the State Head of Environment Protection Department, BJP, Naveen Goyal. He was speaking at a plantation program organized by Vian Eye Center in Green Belt of Sector-57 here.
Naveen Goyal said that how bad the environmental situation has become in our country. Everyone knows and accepts. We all are responsible for this situation in one way or the other. That’s why we have to take the responsibility of improving it.
He said that by planting trees and plants on the side of the roads, in the middle of the roads, we can save the environment to a great extent from pollution. We will get oxygen from these trees and plants. He said that natural oxygen is very beneficial for a person. We get this without spending any money. Which is priceless.
Naveen Goyal urged everyone to eliminate many problems in life by increasing the number of trees. He appreciated this initiative taken by Neeraj Sanduja, director of Vian Eye Center. Also said that whether it is a hospital or any other institution, everyone can take such initiative in their respective areas. Due to this there will be beauty in front of them and around them. Positivity will come and the environment will remain clean.
He gave a message to the people and passers-by present in the program that if we a person or a family nurtures even a plant, it will give us manifold benefits. Greenery will have its own importance in concrete jungles. He expressed happiness that today people are becoming aware to increase greenery. They are coming forward and planting trees. It is the effort of the state government that there should be greenery in the state and we should get natural oxygen. The Bharatiya Janata Party has specifically constituted the Environment Protection Department in the party to work in this area.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube