Viral Sach – गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख Naveen Goyal ने कहा कि गौवंश की रक्षा और सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनने पर हरियाणा में गौसेवा आयोग का गठन किया गया। सरकार गौरक्षा के लिए कृतसंकल्प है।
घायल, बीमार गायों को अस्पताल पहुंचाकर उन्हें उचित उपचार दिलाने के लिए जो भी सुविधाएं चाहिए, उनके लिए सरकार से पैरवी की जाएगी। यह बात उन्होंने गऊ रक्षा हिन्दू दल की ओर से गऊओं के लिए एंबुलेंस दिलाने की मांग का समर्थन करते हुए दल के सदस्यों के समक्ष कही।
नवीन गोयल ने कहा कि मनोहर सरकार में गौशालों के लिए सबसे अधिक बजट दिया जाता है। करीब 420 करोड़ रुपये का बजट गौशालाओं को जारी किया गया। समय-समय पर स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मंत्रिमंडल के सदस्य गौशालाओं में पहुंचकर अन्य सुविधाएं देने में अग्रणी रहते हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क पर घूमते हुए गौधन वाहनों से टकराकर घायल हो जाता है। उन्हें तुरंत अस्पताल में पहुंचाया जाए, इसके लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था के वे भी पक्षधर हैं। उन्होंने गऊ रक्षा हिंदू दल के सदस्यों को आश्वस्त किया कि एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए वे अपने स्तर पर सामाजिक संगठनों से मिलकर कदम आगे बढ़ाएंगे।
साथ ही ऐसी समस्याओं से सरकार को भी अवगत कराएंगे, ताकि भविष्य में गऊओं के लिए बनने वाली योजनाओं में इसे मुख्य रूप से रखा जाए। नवीन गोयल ने डेयरी संचालकों से भी आग्रह किया है कि वे गायों को सड़कों पर ना छोड़ा करें। गाय सड़़कों पर चलते हुए घायल हो जाती हैं। हमें गौ सेवा करके पुण्य के भागी बनना चाहिए।
गऊ रक्षा हिन्दू दल की ओर से गऊ रक्षा हिन्दू दल के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु राजपूत, जिला महासचिव शुभम राजपूत, कार्यकारिणी सदस्य रोहित ठाकरान, मनीष ठाकरान, विष्णु गुर्जर, अंकित यादव, रिश्व प्रजापति, तरुण यादव, लोकेश नेहरा, नितिन सैनी, कमल कुमार, दीपक, जोगिंद्र, विनय यादव आदि को नवीन गोयल ने कहा कि हम सब मिलकर गुरुग्राम में गौसेवा को बढ़ावा देंगे।
Translated by Google
Viral News – Gurugram. Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal said that it is our duty to protect and safeguard the cow dynasty. Gauseva Aayog was formed in Haryana after the government was formed under the leadership of Chief Minister Manohar Lal. The government is determined to protect the cow.
The Government will be lobbied for whatever facilities are required for taking the injured, sick cows to the hospital and providing them proper treatment. He said this in front of the members of the Gau Raksha Hindu Dal while supporting the demand of providing an ambulance for the cows.
Naveen Goyal said that maximum budget is given for Gaushalas in the Manohar government. A budget of about Rs 420 crore was released to Gaushalas. From time to time, the Chief Minister Manohar Lal himself and the cabinet members take the lead in providing other facilities by reaching the Gaushalas.
He said that Gaudhan gets injured after colliding with vehicles while roaming on the road. They are also in favor of arranging an ambulance so that they can be taken to the hospital immediately. He assured the members of Gau Raksha Hindu Dal that they would take steps forward by meeting social organizations at their level to provide ambulances.
Along with this, we will also inform the government about such problems, so that in the future, it will be kept mainly in the plans made for cows. Naveen Goyal has also urged the dairy operators not to leave the cows on the roads. Cows get injured while walking on the roads. We should become a part of virtue by serving the cow.
On behalf of Gau Raksha Hindu Dal, District Vice President of Gau Raksha Hindu Dal Himanshu Rajput, District General Secretary Shubham Rajput, Executive Members Rohit Thakran, Manish Thakran, Vishnu Gurjar, Ankit Yadav, Rishva Prajapati, Tarun Yadav, Lokesh Nehra, Nitin Saini, Kamal Kumar Naveen Goyal said to , Deepak, Jogindra, Vinay Yadav etc. that together we will promote cow service in Gurugram.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube