Gurugram

Naveen Goyal – मल्टीलेवल पार्किंग का काम पूरा करवाने के लिए खटखटाया मुख्यमंत्री का दरवाजा

naveen goyal

 

गुरुग्राम। Naveen Goyal – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने गुरुग्राम के प्रमुख सदर बाजार में पार्किंग की समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने पत्र सौंपकर कहा कि यहां पार्किंग का ना होना एक बहुत बड़ी समस्या है।

इस कारण से लोग अपने वाहनों को यहां-वहां खड़े करते हैं। पुलिस के वाहनों को उठाती है और चालान काट देती है। सदर बाजार में पोस्ट ऑफिस के पास मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण राशि के भुगतान के कारण नहीं हो पा रहा।

नवीन गोयल ने कहा कि बाजार के पास पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने गुरुग्राम में मल्टीलेवल पार्किंग का सुझाव पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दिया था। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए यहां मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण को मंजूरी दी और कार्य भी शुरू किया गया।

इस कार्य के शुरू होने से गुरुग्राम वासियों में सुगम आवागमन की उम्मीद जगी थी। गुरुग्राम शहर में सदर बाजार के पोस्ट ऑफिस के समीप मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण में 43.66 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं होने से यह निर्माण कार्य बाधित है।

नवीन गोयल ने सीएम को बताया है कि सदर बाजार भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां पार्किंग नहीं होने के कारण सदर बाजार, बस स्टैंड, महावीर चौक में आने वाले लोगों को वाहन पार्किंग के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह अव्यवस्था न केवल नागरिकों को कष्ट देती है, बल्कि यह सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को भी प्रभावित करती है। सडक़ मार्ग को अवरूद्ध करती है।

उन्होंने जानकारी दी कि मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण जिस जगह होना है, वह जमीन लोक निर्माण विभाग के अधीन है। भाजपा सरकार ने नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को सदैव प्राथमिकता दी है। आपके नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे प्रयासों की हम सराहना करते हैं। साथ ही आपसे यह निवेदन करते हैं कि इस समस्या को दूर करने के लिए निम्नलिखित सुझावों पर उचित कदम उठाएं।

नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि भुगतान की राशि को शीघ्रता से सुलझाने के लिए कृपया तत्काल उचित कदम उठाएं। नई और बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था करें, ताकि अधिक पार्किंग स्थल, डिजिटल भुगतान विकल्प और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए तकनीकी समाधान हो।

Translated by Google 

Gurugram. Naveen Goyal – State Convenor of Business Cell BJP Haryana Naveen Goyal has informed Haryana Chief Minister Nayab Saini about the problem of parking in the main Sadar Bazaar of Gurugram. He handed over the letter and said that lack of parking here is a big problem.

For this reason people park their vehicles here and there. Picks up police vehicles and issues challans. Construction of multi-level parking near the post office in Sadar Bazar is not being done due to payment of funds.

Naveen Goyal said that to get rid of the problem of parking near the market, he had suggested multi-level parking in Gurugram to former Chief Minister Manohar Lal. Taking cognizance of which he approved the construction of multi-level parking here and the work was also started.

The commencement of this work had raised hopes of easy transportation among the people of Gurugram. The construction work of multi-level parking near the post office of Sadar Bazaar in Gurugram city is disrupted due to non-payment of Rs 43.66 crore.

Naveen Goyal has told the CM that Sadar Bazaar is a crowded area. Due to lack of parking here, people coming to Sadar Bazaar, Bus Stand, Mahavir Chowk are facing a lot of trouble for parking their vehicles. This chaos not only causes suffering to the citizens, but it also affects public transport services. Blocks the road.

He informed that the land where multi-level parking is to be constructed is under the Public Works Department. The BJP government has always given priority to the convenience and safety of the citizens. We appreciate the efforts being made in the public interest by the state government under your leadership. We also request you to take appropriate steps on the following suggestions to overcome this problem.

Naveen Goyal has urged the Chief Minister to please take appropriate steps immediately to resolve the payment amount quickly. Arrange for new and better facilities, such as more parking spaces, digital payment options and technological solutions for traffic management.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *