Politics

Naveen Goyal – प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से मिलकर नवीन गोयल ने लिया मार्गदर्शन

Naveen Goyal

 

गुरुग्राम – व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक Naveen Goyal ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बड़ौली को बुके देकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। साथ ही व्यापार प्रकोष्ठ के विस्तार व व्यापारी हित में प्रकोष्ठ द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्यों को भी सांझा किया।

उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को जानकारी दी कि व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से व्यापारियों के हित में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। व्यापारियों को कहीं भी कोई दिक्कत आती है तो प्रकोष्ठ की ओर से वे टीम के साथ पहुंचते हैं।

उन्होंने कहा कि गत दिनों गुडग़ांव के दौलताबाद में फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में व्यापार प्रकोष्ठ ने एसोसिएशन से भी मुलाकात की और उस हादसे के पीडि़तों से भी मुलाकात की। घायल व मृतक के परिवार को 50-50 हजार रुपये की नकद राशि प्रकोष्ठ की ओर से दी गई है। व्यापारियों के साथ बैठक करके सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा उपकरणों को दुरुस्त करने का आग्रह किया गया।

इसी तरह से रेवाड़ी में ध्वस्त हुई दुकानों के मामले में भी वहां जाकर व्यापारियों से मुलाकात की। व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अधिक से अधिक पार्टी के साथ जोडऩे के लिए भी काम किया जा रहा है।

व्यापारियों का पूरा रुझान भारतीय जनता पार्टी में है। व्यापारी पूरी तरह से पार्टी में विश्वास जताकर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो व्यापार प्रकोष्ठ खड़ा मिलता है। हरियाणा के अनेक व्यापारियों ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था दिखाते हुए सदस्यता भी ग्रहण की है।

Translated by Google

Gurugram – State Convenor of Business Cell BJP, Haryana Naveen Goyal met State President of Bharatiya Janata Party Mohanlal Baroli. He welcomed Baroli by giving him a bouquet and feeding him sweets on becoming the State President. He also shared the expansion of the Business Cell and the work being done by the Cell in the interest of traders.

He informed State President Mohanlal Baroli that the Business Cell is continuously working in the interest of traders. If traders face any problem anywhere, he reaches there with the team from the Cell.

He said that in the case of the blast in the factory in Daulatabad, Gurgaon, the Business Cell also met the association and also met the victims of that accident. The injured and the deceased have been given a cash amount of Rs 50,000 each by the Cell. A meeting was held with the traders and they were requested to fix the safety equipment in all business establishments.

Similarly, in the case of shops being demolished in Rewari, he met the traders there. He assured them of all possible help. He said that efforts are being made to connect as many traders as possible with the party.

The traders are completely inclined towards the Bharatiya Janata Party. The traders are contributing by showing full faith in the party. He said that if the traders face any kind of problem, the business cell is there for them. Many traders of Haryana have also taken membership by showing faith in the Bharatiya Janata Party.

Follow us on Facebook

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *