Viral Sach : Naveen Goyal – मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की अनाजमंडी में सुविधाएं देने और समस्याएं दूर करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने चंडीगढ़ में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहुजा से मुलाकात की। उन्हें यहां की समस्याओं संबंधी पत्र सौंपते हुए नवीन गोयल ने कहा कि व्यापारियों के हित में इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए।
नवीन गोयल ने कहा कि किसानों और व्यापारियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सुविधाएं दे रही है। मंडियों में ना तो किसानों को परेशानी हो और ना ही व्यापारियों को, इस पर सरकार का पूरा फोकस है।
गुरुग्राम की अनाज मंडी में कई समस्याएं हैं। मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहुजा को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि गुरुग्राम की अनाजमंडी की हालत बहुत खस्ता है। यहां व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में नए शेड बनाए जाएं, फड़ को एडवांस लेवल का बनाया जाए।
साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और अवैध गेट बंद किए जाएं। या फिर वहां पर लोहे के गेट लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि इन सब समस्याओं के कारण व्यापारी भी असुरक्षित महसूस करते हैं।
मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहुजा ने मौके पर ही मंडी की सफाई कराने और गेटों के संबंध में तुरंत आदेश पारित किए। साथ ही आश्वस्त किया कि फड़ और शेड का निर्माण भी जल्द से जल्द करा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि खांडसा रोड की सफाई और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास है। इसमें दुकानदार, व्यापारी सभी का सहयोग जरूरी है।
नवीन गोयल ने मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहुजा का धन्यवाद करते हुए कहा कि गुरुग्राम में बतौर निगमायुक्त वे काफी सराहनीय कार्य करके गये हैं। अब चंडीगढ़ में बैठकर पूरे हरियाणा में किसानों, व्यापारियों से जुड़़े विषयों को देख रहे हैं।
गौरतलब है कि नवीन गोयल ने मंडी से संबंधी मुद्दा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भी उठाया था। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव जोनल एडमिनिस्ट्रेटर गुरुग्राम नीतू धनखड़ को भी निर्देशित किया था कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।।
Translated by Google
Viral Sach : Naveen Goyal – Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal met Mukesh Kumar Ahuja, chief administrator of Haryana Agricultural Marketing Board in Chandigarh to provide facilities and remove problems in the grain market of Millennium City Gurugram. Handing over the letter regarding the problems here to him, Naveen Goyal said that in the interest of the traders, these problems should be resolved at the earliest.
Naveen Goyal said that the Haryana government under the leadership of Chief Minister Manohar Lal is providing facilities to farmers and traders. The government’s full focus is on ensuring that neither the farmers nor the traders face any problem in the mandis.
There are many problems in the grain market of Gurugram. In the letter submitted to Chief Administrator Mukesh Kumar Ahuja, it has been said that the condition of Gurugram’s grain market is very bad. Here traders have to face difficulties. He said that new sheds should be built in the mandi premises, phad should be made of advanced level.
Along with this, the cleanliness system should be improved and illegal gates should be closed. Or else iron gates should be installed there. He said that due to all these problems traders also feel insecure.
Chief Administrator Mukesh Kumar Ahuja immediately passed orders for cleaning the mandi on the spot and regarding the gates. Also assured that construction of Phad and Shed will also be done as soon as possible. He also said that there is an effort to improve the cleanliness and traffic system of Khandsa Road. In this cooperation of shopkeepers and traders is necessary.
Thanking Chief Administrator Mukesh Kumar Ahuja, Naveen Goyal said that he has done commendable work as a corporator in Gurugram. Now, sitting in Chandigarh, he is looking into the issues related to farmers and traders in entire Haryana.
It is noteworthy that Naveen Goyal raised the issue related to Mandi in the meeting of the Grievances Committee. Agriculture Minister JP Dalal had also directed District Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav and Zonal Administrator Gurugram Neetu Dhankhar to solve these problems as soon as possible.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube