Politics

Naveen Goyal – गुरुग्राम में रहने वालों को ही सुधारना है यहां का पर्यावरण

naveen goyal

गुरुग्राम : Naveen Goyal – गुरुग्राम ब्रांच ऑफ एनआईआरसी (दा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की ओर से आयोजित पौधारोपण अभियान में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने शनिवार को आईटीआई परिसर में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। पौधारोपण के शुभारंभ अवसर पर नवीन गोयल ने कहा कि सीए एसोसिएशन का यह कदम काफी सराहनीय है।

बाकी संस्थाओं, संस्थानों को भी इस विषय पर गंभीर होना होगा। उन्होंने कहा कि अगर हमने अभी से चिंता नहीं की तो हमेें आने वाली पीढिय़ां माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि हम जितना प्रकृति से ले रहे हैं, उतना देना भी चाहिए। सिर्फ पेड़ लगाकर भूल नहीं जाना चाहिए, बल्कि उसको बड़ा होने तक संरक्षण करना भी जरूरी है।

दो-तीन साल के बाद पेड़ खुद ही प्रकृति के सहारे बड़े हो जाते हैं। आज प्रकृति का बैलेंस बिगड़ चुका है। गुरुग्राम का पर्यावरण काफी खराब हो गया है। जिस गुरुग्राम में हम रहे हैं, उसकी चिंता हमें ही करनी है। यह हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी काम को शुरू करना आसान है, उसे अंजाम तक पहुंचाना मुश्किल है। उन्होंने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी पर्यावरण सरंक्षण विभाग का पूरा सहयोग मिलेगा।

कार्यक्रम में आईटीआई के उप-प्राचार्य बृजेश सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नवीन गोयल द्वारा जमीन से जुड़कर काम किया जा रहा है। उन्होंने पेड़ लगाने के लिए आईटीआई का चुनाव करने पर एसोसिएशन का धन्यवाद किया।

गुरुग्राम ब्रांच ऑफ एनआईआरसी के अध्यक्ष नितिन कटारिया, उपाध्यक्ष मोहित सिंहल ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन की ओर से देशभर में 15 लाख पेड़ और गुरुग्राम जिला में 11 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी लक्ष्य को लेकर सभी सदस्य, विद्यार्थियों ने कार्य शुरू कर दिया है। देशभर में यह अभियान शुरू किया गया है।

इस अवसर पर नवीन गोयल के साथ ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा के जिला प्रमुख प्रवीण अग्रवाल, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, समाजसेवी मनोज गुप्ता, समाजसेवी बाली पंडित के अलावा गुरुग्राम ब्रांच ऑफ एनआईआरसी के अध्यक्ष नितिन कटारिया, उपाध्यक्ष मोहित सिंहल, सचिव निशांत खटाना, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, राजीव डागर, शिव सिंहल, जितेंद्र यादव, योगेश अग्रवाल, राजगुरू, पुनीत गुप्ता, फूल सिंह सैनी, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

bombay Jewellers, naveen goyal

Translated by Google 

Gurgaon: Naveen Goyal – In the plantation drive organized by Gurugram Branch of NIRC (The Institute of Chartered Accountants of India), Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal inaugurated the plantation drive in ITI campus on Saturday. On the inauguration of plantation, Naveen Goyal said that this step of CA Association is commendable.

Other institutions will also have to be serious about this issue. He said that if we do not take care from now, the future generations will not forgive us. He said that we should also give as much as we are taking from nature. It should not be forgotten just by planting a tree, but it is also necessary to protect it till it grows up.

After two-three years, the trees themselves grow up with the help of nature. Today the balance of nature has deteriorated. The environment of Gurugram has deteriorated a lot. We have to worry about the Gurugram in which we have been living. This is our responsibility. He said that it is easy to start any work, but it is difficult to complete it. He assured the association that in future also full cooperation of Environment Protection Department will be given.

In the program, ITI’s Vice-Principal Brijesh Singh said that he said that Naveen Goyal is working in the direction of environmental protection by connecting with the ground. He thanked the association for choosing ITI for planting trees.

Gurugram Branch of NIRC President Nitin Kataria, Vice President Mohit Sinhal said that the association has set a target of planting 15 lakh trees across the country and 11,000 trees in Gurugram district. With this goal, all the members and students have started work. This campaign has been started across the country.

On this occasion, along with Naveen Goyal, member of the Grievances Committee and Environment Protection Department, BJP’s district head Praveen Agarwal, BJP Yuva Morcha state executive member Gagan Goyal, social worker Manoj Gupta, social worker Bali Pandit, besides Gurugram Branch of NIRC President Nitin Kataria, Vice President Mohit Singhal, Secretary Nishant Khatana, Treasurer Lalit Agarwal, Rajiv Dagar, Shiv Singhal, Jitendra Yadav, Yogesh Agarwal, Rajguru, Puneet Gupta, Phool Singh Saini, Mukesh Sharma etc were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *