Politics

Naveen Goyal – भारत की मजबूत होती साख से बौखलाया है पाकिस्तान

Naveen Goyal

 

Viral Sach – गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख Naveen Goyal ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करके अपनी ओछी, तुच्छ सोच को प्रदर्शित किया है।

इससे साफ है कि भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होती साख से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान को चाहिए कि वह अपने देश की हालत सुधारे। भारत पर टिप्पणी करके खीझ ना उतारे।

नवीन गोयल ने कहा कि बिलावल भुट्टो की यह हरकत पाकिस्तान का स्तर जाहिर करती है कि वो भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए किस हद तक जा सकता है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री को यह टिप्पणी करने से पहले 1971 के दिन को याद रखना चाहिए था। श्री गोयल ने कहा कि पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन को शहीद मानते हुए उसका बखान करता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को अपना गुस्सा देश के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहिए, जो पाकिस्तान का हिस्सा बन चुके हैं।

उनकी मां बेनजीर भुट्टो की भी हत्या इसी पाकिस्तान में हुई थी। उन्होंने बिलावल भुट्टो को गैर-जिम्मेदार मंत्री बताया। उन्होंने जो भाषा इस्तेमाल की है, उससे पता चलता है कि वह आंतकवाद के पोषक देश के मंत्री हैं। मानसिक रूप से उनमें विकलांगता आ चुकी है।

पाकिस्तान को पूरी दूनिया जानती है कि पाकिस्तान आंतकवाद का गढ़ है। पाकिस्तान की धरती आंतकवाद को पैदा करती है। वह दिन पाकिस्तान को नहीं भूलना चाहिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत ने वहां घुसकर हमला किया था।

सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमलों को वे स्वयं तो भूल सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान की सेना और जनता नहीं भूल सकती। उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो ऐसे देश के विदेश मंत्री हैं, जो भूखमरी के कगार पर है। अपने देश पाकिस्तान की स्थिति सुधारने पर वहां की सरकार कम सोचती है और भारत पर कटाक्ष करके अपनी जनता का ध्यान बंटाना चाहती है।

सभी जानते हैं कि उस देश की हालत क्या होगी, जिसका अमेरिका में दूतावास नीलाम होने वाला हो। वहां के स्टाफ को वेतन तक पाकिस्तान नहीं दे पा रहा है।

Translated by Google 

Viral News – Gurugram. Environment Protection Department BJP Haryana Chief Naveen Goyal said that Pakistan’s Foreign Minister Bilawal Bhutto has displayed his cheap, petty thinking by making indecent remarks on Prime Minister Narendra Modi.

It is clear from this that Pakistan is troubled by India’s growing credibility at the international level. Pakistan needs to improve the condition of its country. Don’t get annoyed by commenting on India.

Naveen Goyal said that this act of Bilawal Bhutto shows the level of Pakistan, to what extent it can go to spew venom against India.

The Foreign Minister of Pakistan should have remembered the day of 1971 before making this comment. Shri Goyal said that Pakistan glorifies Osama bin Laden considering him as a martyr. Pakistan’s Foreign Minister Bilawal Bhutto should use his anger against the terrorist organizations of the country, which have become a part of Pakistan.

His mother Benazir Bhutto was also assassinated in this Pakistan. He called Bilawal Bhutto an irresponsible minister. The language he has used shows that he is the minister of a country which is a breeding ground of terrorism. He is mentally handicapped.

The whole world knows Pakistan that Pakistan is a stronghold of terrorism. Pakistan’s soil breeds terrorism. Pakistan should not forget the day when India invaded there under the leadership of Prime Minister Narendra Modi.

They themselves can forget attacks like surgical strike, but the army and people of Pakistan cannot forget. He said that Bilawal Bhutto is the foreign minister of a country which is on the verge of starvation. The government there thinks less about improving the condition of its country Pakistan and wants to divert the attention of its people by sarcasm on India.

Everyone knows what will be the condition of that country whose embassy in America is about to be auctioned. Pakistan is not even able to pay the salary to the staff there.

Follow us on Facebook 

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *