गुरुग्राम। Naveen Goyal – यहां शिव नगर स्थित शनि मंदिर में शुक्रवार को श्रीराम दरबार, बांके बिहारी जी, शिव परिवार और खाटू श्याम बाबा के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के प्रमुख नवीन गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भण्डारा में प्रसाद ग्रहण किया और सभी को अक्षय तृतीया के पावन पर्व की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने भगवान परशुराम जयंती की सभी को शुभकामनाएं दीं।
नवीन गोयल ने कहा कि सनातन धर्म की मजबूती से स्थापना करने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने देश में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों को विरोधी ताकतों के चंगूल से छुड़वाने का काम उन्होंने किया है। हर समय सनातन संस्कृति की मजबूती के लिए काम करने वाले ऐसे नेता सदियों में पैदा होते हैं।
नवीन गोयल ने कहा कि हमें गर्व है और हम अच्छी किस्मत वाले हैं कि इस दौर में हमने अपनी आंखों के सामने राम मंदिर ना केवल निर्माण, बल्कि उसमें प्राण प्रतिष्ठा होते भी देखी है। अब से पहले इस सपने को लेकर कई पीढि़य़ां चली गई हैं। 21वीं सदी का यह सबसे पावन कार्य कहा जा सकता है। जिस मंदिर के निर्माण के लिए असंख्य राम भक्तों ने अपना बलिदान दिया है, वह राम मंदिर आज हमारी आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। आस्था के साथ पर्यटन को भी वहां बढ़ावा मिला है।
नवीन गोयल ने कहा कि किसी भी देश के प्रधानमंत्री या उच्च पद पर बैठे व्यक्ति की यही खूब होती है कि वह अपनी संस्कृति, अपने धर्म को किस आधार पर लेता है। उसके लिए कितना काम करता है। विपक्ष जितना भी दुष्प्रचार कर ले, लेकिन देश जानता है कि मोदी जी ने कितनी अधिक क्षमता से, पूरी निष्पक्षता से काम किया है।
भगवान परशुराम को नमन करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि त्रेता युग में भगवान परशुराम का अवतार हुआ था। उन्होंने एक ब्राह्मण ऋषि के घर पर जन्म लिया। वे विष्णु जी के छठे अवतार थे। इस अवसर पर एडवोकेट के.एल. यादव, गोलू यादव, सुरेंद्र कुंडू, प्रीतम शर्मा, अनिता यादव, मुनेश आंटी, उमेश कुमार, गणेश कुमार, बलबीर, लोकेश व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Translated by Google
Gurugram. Naveen Goyal – Murti Pran Pratishtha program was organized in the temple of Shri Ram Darbar, Banke Bihari Ji, Shiv Parivar and Khatu Shyam Baba on Friday in Shani Mandir located in Shiv Nagar.
On this occasion, Business Cell BJP Haryana head Naveen Goyal participated as the chief guest. He accepted Prasad in Bhandara and congratulated everyone on the holy festival of Akshaya Tritiya. During this, he wished everyone a happy Lord Parshuram Jayanti.
Naveen Goyal said that Narendra Modi is the first Prime Minister to firmly establish Sanatan Dharma. He has set new records in the country. He has done the work of freeing Hindu religious places from the clutches of hostile forces. Such leaders who work for the strengthening of Sanatan culture at all times are born in centuries.
Naveen Goyal said that we are proud and fortunate that in this period we have seen not only the construction of Ram Temple before our eyes but also its consecration. Many generations have gone before now with this dream. This can be called the most sacred work of the 21st century. The temple for which innumerable Ram devotees have sacrificed their lives has today become the biggest center of our faith. Along with faith, tourism has also been promoted there.
Naveen Goyal said that the specialty of the Prime Minister of any country or a person holding a high position is that on what basis he takes his culture and his religion. How much work it takes for him. No matter how much the opposition spreads propaganda, the country knows how efficiently and impartially Modi ji has worked.
Paying homage to Lord Parashuram, Naveen Goyal said that Lord Parashuram was incarnated in Treta Yuga. He was born in the house of a Brahmin sage. He was the sixth incarnation of Lord Vishnu. On this occasion Advocate K.L. Yadav, Golu Yadav, Surendra Kundu, Pritam Sharma, Anita Yadav, Munesh Aunty, Umesh Kumar, Ganesh Kumar, Balbir, Lokesh and other dignitaries were present.