गुरुग्राम : Naveen Goyal – बसई रोड स्थित मनोहर लाल में कोई भी साइन बोर्ड नहीं है। बाहर से आने वालों या फिर अनजान लोगों को यहां तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। गुरुवार को यह मांग मनोहर नगर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के समक्ष रखी।
बिना देरी के नवीन गोयल ने उनके साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जोन-1 जितेंद्र गर्ग से मुलाकात की। उनके साथ अंकित सिंह, मनोज गुप्ता, दीपक कटारिया, बाली पंडित भी मौजूद रहे।
मनोहर नगर आरडब्ल्यूए उप-प्रधान जेपी गुलिया ने बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल को क्षेत्र में साइन बोर्ड नहीं होने से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शहर के बीच की इस कालोनी में अब तक कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है।
इस कारण यहां लोगों को काफी परेशानी होती है। नवीन गोयल ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जोन-1 जितेंद्र गर्ग से मुलाकात करके इस समस्या को रखा। इस दौरान समाजसेवी जेपी गुलिया भी मौजूद रहे। संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही मनोहर नगर क्षेत्र में जल्द ही सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।
नवीन गोयल ने संयुक्त आयुक्त से यह भी अपील की कि पूर्व में बसई रोड पर ऑटो मार्केट की सफाई की गई थी, उसको और भी बेहतर किया जा सकता है। इसके साथ ही बलदेव नगर में पार्क की जगह पर काफी अतिक्रमण किए हुए हैं, उनको हटवाकर पार्क को आरडब्ल्यूए के अधीन किया जाए, ताकि पार्क का रखरखाव आरडब्ल्यूए कर सके।
संयुक्त आयुक्त ने इन सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। नवीन गोयल ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं, सुविधाओं को लेकर किसी भी समय कोई भी व्यक्ति उन्हें अवगत करा सकता है। वे संबंधित अधिकारियों से लेकर सरकार तक उनकी बात को पहुंचाने में मदद करेंगे और समाधान कराएंगे। आरडब्ल्यूए उप-प्रधान ललित कटारिया ने नवीन गोयल का धन्यवाद किया।
Translated by Google
Gurugram: Naveen Goyal – There is no sign board at Manohar Lal located on Basai Road. People coming from outside or unknown people have a lot of difficulty in reaching here. Manohar Nagar RWA representatives put this demand before BJP youth leader Naveen Goyal on Thursday.
Without delay, Naveen Goyal met Joint Commissioner of Municipal Corporation Zone-1 Jitendra Garg along with him. Ankit Singh, Manoj Gupta, Deepak Kataria, Bali Pandit were also present with him.
Manohar Nagar RWA vice-president JP Gulia informed BJP youth leader Naveen Goyal about the absence of sign boards in the area. He told that so far no signboard has been installed in this colony in the middle of the city.
Because of this, people here face a lot of trouble. Naveen Goyal met Joint Commissioner of Municipal Corporation Zone-1 Jitendra Garg and raised this problem. Social worker JP Gulia was also present during this. Joint Commissioner Jitendra Garg assured them that soon facilities would be made available in Manohar Nagar area.
Naveen Goyal also appealed to the Joint Commissioner that the auto market on Basai Road was cleaned earlier, it can be improved further. Along with this, there are a lot of encroachments on the park site in Baldev Nagar, they should be removed and the park should be handed over to the RWA, so that the RWA can maintain the park.
The Joint Commissioner assured to consider all these demands. Naveen Goyal said that any person can inform him about the problems and facilities of the area at any time. They will help in conveying their point from the concerned authorities to the government and will get a solution. RWA Vice-President Lalit Kataria thanked Naveen Goyal.
Follow us on Facebook