Gurugram

Naveen Goyal – बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना ही कैनविन का उद्देश्य

naveen goyal

 

गुरुग्राम। Naveen Goyal – समाज के हर स्तर पर उत्थान में भूमिका निभा रहा कैनविन फाउंडेशन अब बच्चों को एनईईटी व आईआईटी की तैयारी कराकर उनका भविष्य संवारने का काम करेगा। इसके लिए कैनविन फाउंडेशन ने इक्वलसाइन इंस्टीट्यूट के साथ करार किया है।

कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डी.पी. गोयल का कहना है कि गुरुग्राम की प्रतिभाओं को हर मंच पर मदद करना कैनविन की प्राथमिकताओं में है और हमेशा रहेगा।

डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए स्कूल के बच्चे इन परीक्षाओं के लिए तैयारी करते हैं। कई बार पढ़ाई में टैलेंटेड होने के बाद भी बच्चे सही मार्गदर्शन के बिना इन परीक्षाओं में पिछड़ जाते हैं। अब टैलेंटेड बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए कैनविन फाउंडेशन सारथी बनेगा।

एनईईटी व आईआईटी की तैयारी में कैनविन फाउंडेशन के सहयोग से इक्वलसाइन इंस्टीट्यूट अहम भूमिका निभाएगा। डॉक्टर एवं इंजीनियर बनने के लिए कोचिंग लेना किफायती एवं सुलभ होगा। इस संस्थान में 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ अनुभवी फैकल्टी से बेहतर कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। सेक्टर-14 स्थित संस्थान के कैंपस में बच्चों को कोचिंग दी जाएगी।

कैनविन मेंबरशिप का कार्ड दिखाकर अभिभावक बच्चों को यहां दाखिला दिला सकते हैं, सीधा डिस्काउंट मिलेगा। जिसके पास कैनविन मेम्बरशिप कार्ड नहीं है वो 9654000098 पर कॉल करके बनवा सकते हैं, यह बिल्कुल नि:शुल्क है। इस कार्ड की उपयोगिता धीरे-धीरे उपयोगिता बढ़ाना कैनविन की प्राथमिकता है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि 19 साल से इन कोर्स की पढ़ाई कराने का अनुभव प्राप्त विश्वजीत ने हजारों डॉक्टर, इंजीनियर तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी बच्चा इन क्षेत्रों में अपने भविष्य को लेकर सजग है तो वह कैनविन के इस प्रयास से अपनी जीवन में आगे बढ़ सका है। अगर किसी बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो उस बच्चे को आगे बढ़ाने, पढ़ाने में कैनविन फाउंडेशन पूर्ण सहयोग रहेगा।

कैनविन ने पहले पॉलीक्लीनिक व आरोगय धाम के माध्यम से चिकित्सा पर काम किया। फिर धर्म को बढ़ावा देने के लिए सुंदर कांड पाठ मुहिम शुरू की, जो निरतंर जारी है। इसके साथ ही महिला कौशल विकास केंद्र, जनसुविधा केंद्र शुरू किया गया। अब बच्चों के लिए एनईईटी, आईआईटी की तैयारी कराने की शुरुआत करना कैनविन के प्रमुख कार्यों में शामिल है। इन कोर्स से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी इन नंबरों-9625911519 व 9650702656 से ले सकते हैं।

नवीन गोयल ने कहा कि कैनविन वे क्रियाकलापों में अब तक किए गए सभी कार्य गुरुग्राम के लिए फायदेमंद रहे हैं। कैनविन हमेशा से गुरुग्राम के टैलेंट को बेहतर मंच देकर आगे बढ़ाने का काम करता रहा है। उनकी सोच, उनके कार्यों में हमेशा गुरुग्राम में अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा, रोजगार के साथ महिलाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करना रहा है।

उनका सपना है कि गुरुग्राम के बच्चों, युवाओं को अच्छी शिक्षा देकर हम उन्हें राष्ट्र की प्रतिभा के रूप में तैयार करेें, ताकि आगे चलकर अपने गुरुग्राम, अपने देश का नाम रोशन करें। इसके लिए कैनविन फाउंडेशन के माध्यम से वे स्वयं, भाई नवीन गोयल सबको आगे बढ़ाने के लिए खड़े हैं।

Translated by Google

Gurugram. Naveen Goyal – Canvin Foundation, which is playing a role in the upliftment of society at every level, will now prepare children for NEET and IIT and make their future bright. For this, Canvin Foundation has tied up with Equalsign Institute.

Canvin Foundation founder Dr. D.P. Goyal says that helping the talents of Gurugram on every platform is among the priorities of Canvin and will always remain so.

Dr. D.P. Goyal said that school children prepare for these exams for medical and engineering studies. Many times, despite being talented in studies, children lag behind in these exams without proper guidance. Now Canvin Foundation will become the charioteer to take talented children forward.

Equalsign Institute will play an important role in the preparation of NEET and IIT with the support of Canvin Foundation. Taking coaching to become a doctor and engineer will be affordable and accessible. Better coaching will be provided by experienced faculty with 50 percent discount in this institute. Coaching will be given to children in the campus of the institute located in Sector-14.

Parents can get their children admitted here by showing their Canwin membership card, they will get a direct discount. Those who do not have a Canwin membership card can get it made by calling 9654000098, it is absolutely free. It is Canwin’s priority to gradually increase the utility of this card. Children from class 9th to 12th will get great benefit from it.

Dr. D.P. Goyal said that Vishwajeet, who has experience of teaching these courses for 19 years, has trained thousands of doctors and engineers. He said that any child who is aware of his future in these fields, can move forward in his life with this effort of Canwin. If the financial condition of a child’s family is not good, then Canwin Foundation will fully support in educating and promoting that child.

Canwin first worked on medicine through polyclinic and Arogya Dham. Then, to promote religion, Sundar Kand Paath campaign was started, which is continuing. Along with this, Mahila Kaushal Vikas Kendra, Jan Suvidha Kendra were started. Now, preparing children for NEET, IIT is one of the main tasks of Canvin. Any kind of information related to these courses can be taken from these numbers- 9625911519 and 9650702656.

Naveen Goyal said that all the work done so far in Canvin activities has been beneficial for Gurugram. Canvin has always been working to promote the talent of Gurugram by giving them a better platform. His thinking, his work has always been to prepare women for self-employment along with good education, good medical treatment, employment in Gurugram.

His dream is that by giving good education to the children and youth of Gurugram, we prepare them as the talent of the nation, so that in future they can make our Gurugram, our country proud. For this, through the Canvin Foundation, he himself and brother Naveen Goyal are standing to take everyone forward.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *