Politics

Naveen Goyal – पूर्वांचल समाज का गुरुग्राम में एक जनप्रतिनिधि होना चाहिए

Naveen Goyal

Viral Sach – गुरुग्राम : भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता Naveen Goyal ने कहा कि गुरुग्राम में पूर्वांचल के लोगों की संख्या को देखते हुए पूर्वांचल समाज का गुरुग्राम में एक जनप्रतिनिधि होना चाहिए। यह बात उन्होंने रविवार देर सायं यहां पटौदी रोड स्थित पूर्वाचंल जन कल्याण संघ की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में बोलते हुए कही।

नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के विकास में पूर्वांचल समाज के लोगों की भी अहम भूमिका है। इस समाज को भारतीय जनता पार्टी ने सदा सम्मान दिया है। इस सम्मान में इजाफा करने को जरूरी है कि पूर्वांचल समाज की भागीदारी जनप्रतिनिधि के तौर पर भी हो।

हालांकि अभी नगर निगम के चुनाव दूर हैं। फिर भी इस पर विचार अभी से होना चाहिए। गुरुग्राम के किसी एक वार्ड में एक पार्षद बनाए जाने के लिए समाज के व्यक्ति को भाजपा की टिकट दिलाने को वे समाज के लोगों का नेतृत्व करने को तैयार हैं।

इसके लिए उन्होंने पूर्वांचल समाज के मौजिज लोगों को एक कमेटी बनाने की बात कही। कमेटी को वे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलाकर भाजपा की एक टिकट पूर्वांचल समाज के प्रत्याशी को दिलाने का प्रयास करेंगे।

होली मिलन समारोह में उन्होंने लोगों ने अपील की कि वे होली पर पानी की बर्बादी रोकने को आर्गेनिक होली मनाएं।

त्योहारों पर जल व पर्यावरण संरक्षण करके अच्छा और सकारात्मक संदेश समाज को दें। यहां उन्होंने कोरोना काल में समाजसेवा करने वाले 175 महिलाओं व पुरुषों को सम्मानित भी किया।

इस मौके पर पूर्वांचल जन कल्याण संघ के अध्यक्ष उपेंद्र राय, सह-सचिव अटल बिहारी कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मुरलीधर सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, गंगा सागर सिंह, सचिव कंचन यादव, मीडिया प्रभारी देवी दयाल, कोषाध्यक्ष गुलाब चंद, संगठन सचिव अशोक सुमन की ओर से भाजपा युवा नेता नवीन गोयल का भव्य स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। होली के गीतों पर यहां कलाकार, सह-कलाकारों ने समां बांध दिया।

Translated by Google

Viral News – Gurugram: Bharatiya Janata Party’s youth leader Naveen Goyal said that considering the number of people of Purvanchal in Gurugram, Purvanchal society should have a public representative in Gurugram. He said this while speaking at the Holi Milan function organized by Purvanchal Jan Kalyan Sangh at Pataudi Road here on Sunday late evening.

Naveen Goyal said that the people of Purvanchal society also have an important role in the development of Gurugram. Bharatiya Janata Party has always given respect to this society. To increase this respect, it is necessary that the participation of Purvanchal society should also be in the form of people’s representative.

Although the municipal elections are still far away. Nevertheless, it should be considered from now on. He is ready to lead the people of the society to get a BJP ticket to a person of the society to be made a councilor in any one ward of Gurugram.

For this, he talked about forming a committee of the people of Purvanchal society. They will try to unite the committee with the top leadership of BJP and get a BJP ticket to the candidate of Purvanchal community.

At the Holi Milan function, he appealed to the people to celebrate organic Holi to stop wastage of water on Holi.

Give a good and positive message to the society by conserving water and environment on festivals. Here he also honored 175 women and men who did social service during the Corona period.

On this occasion, Purvanchal Jan Kalyan Sangh President Upendra Rai, Co-Secretary Atal Bihari Kushwaha, Treasurer Murlidhar Singh, Vice President Dilip Kumar, Ganga Sagar Singh, Secretary Kanchan Yadav, Media Incharge Devi Dayal, Treasurer Gulab Chand, Organization Secretary Ashok Suman. BJP youth leader Naveen Goyal was given a grand welcome.

In this program, Bhojpuri artists entertained the people through cultural programs. Here the artistes and co-actors tied the knot on the songs of Holi.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *