Politics

Naveen Goyal – मंत्री के समक्ष उठाई गली, मोहल्ले व दुकानदारों की मांग

naveen goyal

 

Viral Sach – गुरुग्राम। यहां पीडब्ल्यूडी स्वर्ण जयंती विश्राम गृह में हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता से पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख Naveen Goyal ने मुलाकात करके कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने गली, मोहल्ले की समस्याओं के साथ दुकानदारों की मांग भी मंत्री के समक्ष रखी। मंत्री डा. कमल गुप्ता ने जल्द ही समाधान की बात कही।

नवीन गोयल ने मंत्री के समक्ष कहा कि जनहित में प्रदेश सरकार के अनेक प्रोजेक्ट पर लगातार काम जारी है। आमजन को काफी सुविधाएं मिल रही हैं। शहर में बिजली, पानी, सड़कों, सीवेरज को दुरुस्त किया जा रहा है।

सेक्टर्स में सामुदायिक केंद्र, चौपाल आदि का निर्माण किया जा रहा है। मंत्री डा. कमल गुप्ता को नवीन गोयल ने अनुरोध किया कि नई बस्ती में वाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 2 करोड़ 48 लाख रुपये का एस्टीमेट बना हुआ है।

इसके अभी तक टेंडर जारी नहीं हो पाए हैं। अगर जल्द टेंडर जारी हो जाते हैं तो वाल्मीकि चौपाल का निर्माण भी जल्द पूरा होगा और लोगों को राहत मिलेगी। यहां लोगों को अपने बच्चों की शादियां व परिवार के अन्य कार्यक्रमों के लिए परेशान होना पड़ता है।

नवीन गोयल ने गुरुग्राम में सीवरेज की समस्या भी मंत्री के समक्ष उठाई। उन्होंने कहा कि शीतला कालोनी, विष्णु गार्डन समेत पूरे गुरुग्राम में सुपर सोकर मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि सीवरेज की सफाई का काम निरंतर जारी रह सके।

क्योंकि अक्सर किसी न किसी गली, मोहल्ले से लोग सीवरेज ब्लॉक होने की समस्या लेकर आते हैं। दुकानदारों की मांग का भी नवीन गोयल ने समर्थन करते हुए मंत्री से राहत देने की बात कही। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में तह बाजारी की जो दुकानें हैं, उनमें से काफी दुकानों की मलकियत लोगों के नाम नहीं हुई हैं।

लंबे समय से दुकानदार इस मांग को उठा रहे हैं। इसलिए इस कार्य को जल्द से जल्द कराकर दुकानदारों को राहत दी जाए। ऐसा उनका निवेदन है।

इस अवसर पर गुरुग्राम इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रधान जगननाथ मंगला, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता बॉबी, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, पूर्वांचल समाज के प्रधान सतेंद्र ङ्क्षसह, कर्मचारी नेता गौरव टांक भी मौजूद रहे।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने नवीन गोयल को आश्वस्त किया कि इन सभी विषयों पर अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। जनता को सुविधाएं देना ही सरकार की प्राथमिकता है।

Translated by Google

Viral News – Gurugram. Haryana’s Environment Protection Department chief Naveen Goyal met Haryana’s Local Government Minister Dr. Kamal Gupta here at PWD Golden Jubilee Rest House and talked on several issues. Along with the problems of the street and locality, he also placed the demands of the shopkeepers in front of the minister. Minister Dr. Kamal Gupta spoke of a quick solution.

Naveen Goyal told the minister that work is going on continuously on several projects of the state government in public interest. The common man is getting a lot of facilities. Electricity, water, roads, sewerage are being repaired in the city.

Community centres, chaupals etc. are being constructed in the sectors. Naveen Goyal requested Minister Dr. Kamal Gupta that an estimate of Rs 2 crore 48 lakh has been made for the construction of Valmiki Chaupal in Nai Basti.

Tenders have not yet been issued for this. If tenders are issued soon, the construction of Valmiki Chaupal will also be completed soon and people will get relief. Here people have to worry about their children’s marriages and other family functions.

Naveen Goyal also raised the problem of sewerage in Gurugram before the minister. He said that the number of super soaker machines should be increased in entire Gurugram including Sheetla Colony, Vishnu Garden, so that the work of cleaning sewerage can continue.

Because often people from some street or locality come with the problem of sewerage block. Supporting the demand of the shopkeepers, Naveen Goyal asked the minister to give relief. He told that out of the retail shops in Gurugram, many of them are not owned by the people.

Shopkeepers have been raising this demand for a long time. That’s why the shopkeepers should be given relief by getting this work done as soon as possible. Such is his request.

On this occasion, President of Gurgaon Industrial Association Jagannath Mangala, Vice President of All India Aggarwal Sammelan Gajendra Gupta Bobby, BJYM state executive member Gagan Goyal, President of Purvanchal Samaj Satendra Singh, employee leader Gaurav Tank were also present.

Urban Local Bodies Minister Dr. Kamal Gupta assured Naveen Goyal that all these issues would be resolved at the earliest by talking to the officials. Providing facilities to the public is the priority of the government.

Follow us on Facebook 

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *