Politics

मंत्री मूलचंद शर्मा से Naveen Goyal ने गुरुग्राम विवि के जल्द निर्माण का किया अनुरोध

Naveen Goyal

 

Viral Sach : गुरुग्राम विश्वविद्यालय के निर्माण और प्रदेश के महाविद्यालयों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता कार्यक्रमों का संचालन कराने की शुरुआत करने के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख Naveen Goyal ने उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा से अनुरोध किया है।

मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास पर नवीन गोयल ने उन्हें नया उच्चतर शिक्षा विभाग में मंत्री बनने पर बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नवीन गोयल ने कहा कि एनसीआर का प्रमुख शहर होने की वजह से गुरुग्राम उच्च शिक्षा लेने वाले हरियाणा के विद्यार्थियों की पहली पसंद है। यहां निजी विश्वविद्यालय तो खूब हैं, लेकिन सरकारी स्तर पर एक विवि है। इस विवि का नया कैंपस निर्माणाधीन है।

नवीन गोयल ने मंत्री मूलचंद शर्मा से निवेदन किया कि मानेसर के पास कांकरोला-भांगरोला में गुरुग्राम विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य अगर जल्द पूरा हो जाए तो गुरुग्राम समेत पूरे अहीरवाल के छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत होगी।

हर बार नए शैक्षणिक सत्र में स्थानीय महाविद्यालयां में दाखिला नहीं मिलने के कारण काफी छात्र-छात्राएं दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों का रुख करते हैं। नवीन गोयल ने यह भी कहा कि शिक्षा की दृष्टि से गुरुग्राम की पिछली सरकारों में खूब अनदेखी हुई है।

यहां पर कोई भी विश्वविद्यालय ना बनना यहां के विद्यार्थियों के लिए अन्याय रहा है। अब भाजपा की मनोहर सरकार में यहां पर विश्वविद्यालय बनाने की शुरुआत की है। उन्होंने उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा से आग्रह किया है कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय के नए कैंपस का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाकर गुरुग्राम समेत अहीरवाल के विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा के रास्ते खोलें।

पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने मंत्री मूलचंद शर्मा से आग्रह किया कि प्रदेश के महाविद्यालयों में इस विषय पर सेमीनार आयोजित किए जा सकते हैं।

उनके इस विचार की उच्चतर शिक्षा मंत्री ने सराहना की। साथ ही आश्वस्त किया कि महाविद्यालयों में इस विषय पर संगोष्ठी, सेमीनार जरूर कराए जाएंगे। यह वर्तमान समय की जरूरत है। जागरुकता से भी बदलाव संभव है।

एक भारत श्रेष्ठ भारत के संयोजक नवीन गोयल ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को गुरुग्राम में उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। यहां यूपी से भी लाखों लोग आकर रह रहे हैं। यूपी दिवस को गौरवपूर्ण तरीके से मनाने के कार्यक्रम में मौजिज लोगों की भागीदारी रहेगी।

Translated by Google

Viral News: Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal has requested Higher Education Minister Moolchand Sharma to start construction of Gurugram University and conduct environmental awareness programs in state colleges.

At the residence of Minister Moolchand Sharma, Naveen Goyal welcomed him congratulating him on becoming a minister in the new Higher Education Department. Speaking on the occasion, Naveen Goyal said that being a major city of NCR, Gurugram is the first choice of Haryana students for pursuing higher education. There are plenty of private universities here, but there is only one university at the government level. The new campus of this university is under construction.

Naveen Goyal requested Minister Moolchand Sharma that if the construction work of Gurugram University in Kankrola-Bhangrola near Manesar is completed soon, then the students of Ahirwal including Gurugram will be greatly facilitated.

Due to non-availability of admission in local colleges every new academic session, many students turn to Delhi University colleges. Naveen Goyal also said that from the point of view of education, Gurugram has been neglected a lot in the previous governments.

Not having any university here has been an injustice to the students here. Now, under the Manohar government of BJP, a university has been started here. He has urged Higher Education Minister Moolchand Sharma to complete the construction work of new campus of Gurugram University as soon as possible and open the way for good education for the students of Ahirwal including Gurugram.

Expressing his concern for the environment, BJP Haryana’s Environment Protection Department chief Naveen Goyal urged Minister Moolchand Sharma that seminars on this subject can be organized in the state’s colleges.

His idea was appreciated by the Higher Education Minister. Also assured that seminars and seminars on this subject will definitely be organized in the colleges. This is the need of the present time. Change is also possible with awareness.

Convener of Ek Bharat Shreshtha Bharat, Naveen Goyal said that the foundation day of Uttar Pradesh will be celebrated in Gurugram on coming January 24. Lakhs of people from UP are also living here. People will participate in the program to celebrate UP Day in a proud manner.

Follow us on Facebook 

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *