Viral Sach – Naveen Goyal – गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने कहा कि हरे-भरे शहर से बाहर निकलकर अब हम कंक्रीट के शहर में रहने लगे हैं। हमने निजी स्वार्थ के लिए अपने आसपास के प्राकृतिक जल स्रोत तालाब, बावड़ी सब बंद कर दिए हैं।
किसी समय में यहां पर 37 मीटर गहराई पर पानी निकल आता था। अब हालात यह हो चुके हैं कि हमारे यहां का भूजल स्तर काफी नीचे जा चुका है। इसे हमने ही बिगाड़ा है तो सुधारना भी हमारी जिम्मेदारी है।
सार्वजनिक कार्यक्रमों में माध्यम से जनता को जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने के साथ अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी नवीन गोयल ने जागरुकता अभियान शुरू किया है। अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से वे जनता तक पहुंच रहे हैं।
एक जागरुकता वीडियो संदेश में नवीन गोयल ने कहा कि जल की बचत करने के लिए हमें अपने रिहायशी, व्यवसायिक क्षेत्रों में वाटर हार्वेस्टिंग बनवाने चाहिए, ताकि बरसात का करोड़ों लीटर पानी जमीन में जा सके और हमारा वाटर लेवल सुधरे। उन्होंने कहा कि हम छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा काम कर सकते हैं।
अपने वाहनों को धोने के लिए कम से कम पानी का इस्तेमाल करें। गलियों में पानी ना बहाएं। उन्होंने कहा कि साल 2022 में जल स्तर 37.7 मीटर था, जो कि अब बढक़र 37.32 मीटर हो चुका है। यानी जल स्तर नीचे ही गया है। ऐसे में हम समझना होगा कि हम इस स्तर को बढ़ाएं या घटाएं।
नवीन गोयल ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग बनाने की जिम्मेदारी को समझें। उन्होंने कहा कि निर्माण साइट पर पानी का कम उपयोग, नलों पर टूंटी लगाकर जल की बचत तो हम कर ही सकते हैं, साथ ही आरओ, एसी से निकलने वाले पानी को पेड़-पौधों में सिंचाई कर सकते हैं।
नवीन गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण विभाग काम कर रहा है। पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी विभाग निभा रहा है।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram. Naveen Goyal, head of Environment Protection Department, BJP Haryana and state co-convenor of Ek Bharat Shrestha Bharat Committee, said that after coming out of the green city, we have now started living in a concrete city. For personal gain, we have closed all the natural water sources around us – ponds and stepwells.
At one time, water used to come out here at a depth of 37 meters. Now the situation has become such that the ground water level here has gone down considerably. If we have spoiled it, it is our responsibility to improve it.
Along with making the public aware about water conservation and environment protection through public programs, Naveen Goyal has also started an awareness campaign through social media. They are reaching out to the public through all their social media platforms.
In an awareness video message, Naveen Goyal said that to save water, we should get water harvesting done in our residential and commercial areas, so that crores of liters of rain water can go into the ground and our water level improves. He said that we can do big work with small efforts.
Use minimum water to wash your vehicles. Do not spill water in the streets. He said that the water level in the year 2022 was 37.7 meters, which has now increased to 37.32 meters. That means the water level has gone down. In such a situation, we have to understand whether we should increase or decrease this level.
Naveen Goyal said that understand the responsibility of making water harvesting. He said that we can not only save water by using less water at the construction site, installing spigots on taps, we can also irrigate trees and plants with the water coming out from RO and AC.
Naveen Goyal said that the Environment Protection Department is working under the guidance of Chief Minister Manohar Lal and BJP State President Omprakash Dhankhar. The department is fulfilling its responsibility towards the environment.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube