Viral Sach – गुरुग्राम : Naveen Goyal – करीब 15 साल से यहां घरों के बीच से गुजर रही बिजली की तारों को मात्र एक सप्ताह में ही हटाकर लोगों को बड़ी राहत दी गई है। 440 वोल्ट की बिजली की इस लाइन से लोगों का ढंग से रहना मुहाल हो गया था। लोग हरदम डर के साये में जी रहे थे।
कालोनीवासियों ने इस समस्या का समाधान कराने वाले बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल का धन्यवाद किया है। जिन्होंने अधिकारियों से लेकर बिजली मंत्री तक इस समस्या से अवगत कराया।
बता दें कि शीतला कालोनी में घरों के बीच से बिजली की 440 वोल्ट की लाइन गुजर रही थी। इस बिजली की लाइन के कारण यहां के लोग सदैव खतरे से दो-चार होते थे। विशेषकर बच्चों को सबसे अधिक यहां खतरा रहता था। लोगों ने बताया कि वे करीब 15 साल से अधिकारियों, नेताओं के चक्कर काट चुके थे।
सभी ने आश्वासन जरूर दिए, लेकिन किसी ने भी समस्या के समाधान के लिए प्रयास नहीं किए। एक सप्ताह पूर्व कालोनी के लोगों की इस समस्या की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल मौके पर पहुंचे।
उनके साथ ओपी शर्मा, सुरेश तंवर, बाली पंडित, ललित कटारिया, ईशु वाल्मीकि व आनंद भी मौजूद रहे। उन्होंने समस्या का बारीकी से मुआयना किया। साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि वे इसके लिए अधिकारियों से बात करने के साथ बिजली मंत्री से भी बात करेंगे। उन्होंने दोनों स्तर पर इस समस्या को रखा। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला व अधिकारियों से मिलकर यह समस्या रखी।
लोगों के सिर से टालने को बिजली विभाग ने जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया। एक सप्ताह के भीतर ही इस खतरे को दूर कर दिया गया। लोगों ने इस कार्य के लिए नवीन गोयल का धन्यवाद किया है।
साथ ही नवीन गोयल ने बिजली मंत्री और अधिकारियों का भी धन्यवाद किया है, जिनके सकारात्मक कार्य से लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिला है। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम साइबर सिटी के नाम से जाना जाता है। इसे हकीकत में ही साइबर सिटी बनाने को हम सबका सहयोग जरूरी है। सरकार भी यहां के विकास को कटिबद्ध है।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: People have been given a big relief by removing the electric wires passing through the houses here for almost 15 years in just a week. With this line of 440 volt power, it had become possible for the people to live properly.
People were always living in the shadow of fear.
Colony residents have thanked BJP youth leader Naveen Goyal for solving this problem. Who informed about this problem from the officials to the power minister.
Let us tell you that a 440-volt power line was passing through the houses in Sheetla Colony. Due to this power line, the people of this place were always in danger. Children were especially at risk here. People told that he had been running around the officers and leaders for almost 15 years.
Everyone gave assurances, but no one tried to solve the problem. BJP youth leader Naveen Goyal reached the spot a week ago after getting information about this problem of the people of the colony.
OP Sharma, Suresh Tanwar, Bali Pandit, Lalit Kataria, Ishu Valmiki and Anand were also present with him. He went through the problem closely. Also assured the people that they will talk to the power minister along with talking to the officials for this. He kept this problem at both levels. This problem was raised after meeting the Electricity Minister Ranjit Singh Chautala and officials.
The electricity department started work at the ground level to avoid people’s heads. The threat was removed within a week. People have thanked Naveen Goyal for this work.
Along with this, Naveen Goyal has also thanked the Electricity Minister and the officials, whose positive work has helped people to get rid of this problem. Naveen Goyal said that Gurugram is known as Cyber City. To make it a real cyber city, cooperation of all of us is necessary. The government is also committed to the development of this place.
Follow us on Facebook