Viral Sach : पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख Naveen Goyal ने एसजीटी विश्वविद्यालय बुढेड़ा में युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया। उन्होंने युवाओं को पर्यावरण के प्रहरी बनने के लिए प्रेरित किया। वे गुरुवार को एसजीटी विश्वविद्यालय में युवाओं को पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए जागरुक करने पहुंचे थे।
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पर्यावरण आज के समय का बड़ा मुद्दा है। पहले तो बीमारी बहुत हैं, ऊपर से हम अपने पर्यावरण को खराब करते जा रहे हैं। ऐसे में इंसान का जीवन खतरे में पड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण रखकर हम खुद का अस्तित्व रख सकते हैं। अपने जीवन को सुगम बनाने के लिए अपने पर्यावरण को सुगम बनाना होगा।
नवीन गोयल ने कहा कि युवा अपनी शक्ति को पहचानें। युवा चाहे जिस भी शिक्षण संस्थान में हो, उसे यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि उसे पर्यावरण में सुधार करना है। युवाओं के बल पर ही देश, प्रदेश और समाजहित के काम सिरे चढ़ाए जा सकते हैं। उन्होंने यहां हरियाली, सफाई और पर्यावरण के खराब होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमें वाहनों में शेयरिंग की आदत डालनी चाहिए।
इससे हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचा पाएंगे और आर्थिक बचत भी होगी। उन्होंने शादियों में कार्ड छपवाने की परम्परा को भी बंद करने का आह्वान किया। क्योंकि आज डिजिटल का युग है। इसका सदुपयोग करते हुए हम डिजिटल कार्ड भेजें। हर घर-परिवार में मोबाइल हैं।
नवीन गोयल ने एसजीटी विश्वविद्यालय में हरियाली पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कैंपस के एयर क्वालिटी इंडेक्स का पता लगाया तो अन्य स्थानों की तुलना में वहां कम प्रदूषण आंका गया। इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंध की सराहना की।
उन्होंने सफाई को लेकर भी जागरुक करते हुए कहा कि कैंपस में तो कर्मचारी स्वच्छता करते हैं, लेकिन हमें अपने घरों, कालोनियों में सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। कहीं पर गंदगी पड़ी है तो उसे किसी तरह हटाने की आदत डालें।
लोग एक-दूसरे को देखकर इस आदत को खुद में भी ढाल लेंगे। हम किसी न किसी तरह से दूसरों के लिए प्रेरणा बनेें, ऐसे प्रयास होने चाहिए। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, समाजसेवी बाली पंडित के अलावा विश्वविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
Translated by Google
Viral Sach: Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal made the youth aware of the environment at SGT University Budheda. He inspired the youth to become watchdogs of the environment. He had reached SGT University on Thursday to create awareness among the youth to make the environment clean.
In the program, he said that environment is a big issue of today’s time. Firstly there are many diseases, on top of that we are spoiling our environment. In such a situation, human life is getting endangered. He said that by keeping a clean environment, we can maintain our existence. To make your life easy, you have to make your environment easy.
Naveen Goyal said that the youth should recognize their power. Whatever educational institution the youth may be in, he must keep in mind that he has to improve the environment. Only on the strength of the youth, the works for the welfare of the country, state and society can be completed. Expressing concern over the deterioration of greenery, cleanliness and environment here, he said that we should inculcate the habit of sharing vehicles.
With this, we will be able to save the environment from getting polluted and there will also be financial savings. He also called for stopping the tradition of printing cards at weddings. Because today is the age of digital. Making good use of this, we should send digital cards. There are mobiles in every household.
Naveen Goyal expressed happiness over the greenery in SGT University. When they found out the air quality index of the campus, it was found to be less polluted than other places. For this, he appreciated the university management.
While creating awareness about cleanliness, he said that the employees do cleanliness in the campus, but we have to take special care of cleanliness in our homes and colonies. If there is dirt lying somewhere, make it a habit to remove it somehow.
People will adopt this habit in themselves after seeing each other. Efforts should be made that we become an inspiration to others in one way or the other. On this occasion, BJYM state executive member Gagan Goyal, social worker Bali Pandit and the staff of the university were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube