Politics

Naveen Goyal – राजेंद्रा पार्क से भीमगढ़ खेड़ी तक अंडरपास ही समाधान

Naveen Goyal

 

Viral Sach – गुरुग्राम। Naveen Goyal – राजेंद्रा पार्क और भीमगढ़ खेड़ी। ये दोनों कालोनियों रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ बसी हैं। दोनों कालोनियों का शमशान घाट एक ही है, वह भीमगढ़ खेड़ी में है। ऐसे में यहां तक राजेंद्रा पार्क से आने वालों को काफी कठिनाई होती है।

इस समस्या को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने मौके का मुआयना किया। साथ ही स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा से मिलकर यहां बने अंडरपास को शुरू कराने का अनुरोध किया।

नवीन गोयल ने कहा कि राजेंद्रा पार्क व भीमगढ़ खेड़ी दोनों कालोनियों की काफी ज्यादा है। इसके बावजूद इन दोनों कालोनियों के लिए एक ही शमशान घाट लाइन के इस पर भीमगढ़ खेड़ी में है। ऐसे में लाइन पार बसी कालोनी राजेंद्र पार्क में किसी का निधन हो जाता है तो उसे अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट तक लाना मुश्किल हो जाता है।

यह लोगों की जायज समस्या है। जनहित में इसका समाधान होना चाहिए। नवीन गोयल ने कहा कि भविष्य में आबादी और बढ़ेगी। आबादी के साथ यह समस्या भी गहरी होगी।

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल ने कहा कि रेलवे लाइनों को पार करके इधर से उधर आना-जाना नियमों के विरुद्ध होने के साथ खतरनाक भी है। शव यात्रा को रेलवे लाइन पार करके लाने का मतलब और परेशानी होना है।

उन्होंने रेलवे स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात करके कहा कि इस क्षेत्र में रेलवे लाइनों के नीचे एक अंडरपास है, उसे अगर सही करवा दिया जाए तो क्षेत्र के लोग आने-जाने में उसका उपयोग कर सकते हैं। शव यात्रा लेकर फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से आना भी संभव नहीं है। इस महत्वपूर्ण विषय पर चिंता करते हुए इसके समाधान के प्रयास कर रहे हैं।

राजेंद्रा पार्क से रजनीश राठी ने बताया कि रेलवे लाइनों के नीचे से यह पुलिया पहले से बनी हुई है। गुडग़ांव शहर का पानी बाहर निकालने के लिए बनाया गया था। अब आबादी बढ़ गई। यहां पानी का रास्ता बंद हो गया। पहले भी शव यात्रा इसी पुलिया के अंदर से जाती थी। अब यह मिट्टी आदि भरने से अट गई है। इसलिए इसमें से सफाई कराकर इसमें से निकास दिया जाए।

स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने कहा कि इस विषय पर वे उच्चाधिकारियों से बात करके इस कार्य को सिरे चढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने भी माना की यह समस्या गंभीर है।

इस अवसर पर जेपी शर्मा, नरेंद्र वशिष्ठ, सतबीर यादव, नवीन भारद्वाज बॉबी, यज्ञदत्त शर्मा, भूदत्त गुप्ता, महेश शर्मा, प्रहलाद शर्मा, रवि अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, रोशन लाल वशिष्ठ, बजरंग, मुकेश शर्मा, नवीन आहुजा, प्रवीण शर्मा, प्रमोद शर्मा, राकेश शर्मा, संतोष शर्मा, सुभाषा शर्मा, मांगेलाल निमरानिया, रमेश शर्मा, सुभाष समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Translated by Google 

Viral News – Gurugram. Naveen Goyal – Rajendra Park and Bhimgarh Khedi. Both these colonies are situated on either side of the railway station. The crematorium of both the colonies is the same, it is in Bhimgarh Khedi. In such a situation, even those coming from Rajendra Park face a lot of difficulty.

Regarding this problem, Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal inspected the spot. Along with meeting Station Superintendent Shankar Lal Meena requested to start the underpass built here.

Naveen Goyal said that both the colonies of Rajendra Park and Bhimgarh Khedi have a lot of space. Despite this, there is only one cremation ground for both these colonies at Bhimgarh Khedi on this line. In such a situation, if someone dies in Rajendra Park, a colony located across the line, it becomes difficult to bring him to the cremation ground for the last rites.

This is a valid problem of the people. It should be resolved in the public interest. Naveen Goyal said that the population will increase further in future. This problem will also deepen with the population.

Railway Advisory Committee member Dr. DP Goyal said that crossing the railway lines and going from here to there is against the rules as well as dangerous. Bringing the funeral procession across the railway line means more trouble.

He met the railway station superintendent and said that there is an underpass under the railway lines in this area, if it is rectified, the people of the area can use it for commuting. It is also not possible to come through the foot over bridge with the dead body. While worrying about this important issue, efforts are being made to solve it.

Rajneesh Rathi from Rajendra Park told that this culvert is already built from under the railway lines. It was built to take out the water of Gurgaon city. Now the population has increased. The water route was closed here. Earlier also the funeral procession used to go through this culvert. Now it is stuck with filling of soil etc. That’s why it should be cleaned and removed from it.

Station Superintendent Shankar Lal Meena said that he will try his best to finish this work by talking to the higher officials on this subject. He also agreed that this problem is serious.

On this occasion JP Sharma, Narendra Vashisht, Satbir Yadav, Naveen Bhardwaj Bobby, Yagya Dutt Sharma, Bhudutt Gupta, Mahesh Sharma, Prahlad Sharma, Ravi Agarwal, Rajendra Sharma, Roshan Lal Vashisht, Bajrang, Mukesh Sharma, Naveen Ahuja, Praveen Sharma, Pramod Sharma, Rakesh Sharma, Santosh Sharma, Subhash Sharma, Mangelal Nimraniya, Ramesh Sharma, Subhash and many others were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *