Politics

Naveen Goyal – आरडब्ल्यूए व एनजीओ के साथ मिल चलाएंगे पौधारोपण अभियान

ryan school, naveen goyal

 

Viral Sach – गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख Naveen Goyal ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की तैयारी की है। शुक्रवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सात दिवसीय वन महोत्सव एवं असेंबली ऑन एनवायरनमेंट कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आरडब्ल्यूए व एनजीओ के साथ मिलकर इस अभियान को गति देने की बात कही है। नवीन गोयल ने इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल पिया शर्मा के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया।

इस दौरान बच्चों ने पर्यावरण व धरती पर जीवन बचाने को लेकर बेहतरीन स्किट प्रस्तुत की। बच्चों ने उत्साह के साथ नृत्य, एक्सरसाइज व संगीत के साथ प्रार्थना की। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहतरीन संदेश दिया। नवीन गोयल ने सभी लोगों से अपील की है कि दो-चार पौधे लगाकर उनका पालन-पोषण करें।

आओ अपने गुरुग्राम को हरा-भरा बनाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में सुधार करने के लिए वर्तमान बारिश का समय अनुकूल है। इस समय में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने स्कूल में बच्चों से भी आग्रह किया कि वे स्वयं और अपने माता-पिता के साथ मिलकर पौधे जरूर लगाएं।

पौधा लगाना भी एक संस्कृति को आगे बढ़ाना है। जिस तरह से हम बच्चों में अच्छे संस्कार पीढ़ी दर पीढ़ी डालते हैं, ऐसे ही उन्हें पौधारोपण जैसे कार्य के लिए भी प्रेरित करना, रहना चाहिए।

नवीन गोयल ने कहा कि ऐसे संस्कारों का हर घर में होना जरूरी है। बच्चों के माध्यम से हम किसी भी अभियान को तेज कर सकते हैं। स्कूलों में किताबी ज्ञान के साथ यह प्राकृतिक ज्ञान भी दिया जाना चाहिए कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं। पेड़ लगाकर उनके बड़े होने तक देख-रेख की जाए।

कुछ समय की मेहनत हमें कई पीढिय़ों तक का सुख देती है। पेड़ कहीं पर भी लगाए जा सकते हैं। हर किसी को उनकी छाया, उनसे फल मिलेंगेे। इस अवसर पर कुलदीप हिंदुस्तानी (एमसीजी के एनवायरमेंट ब्रांड एम्बेसडर), प्रिंसिपल पिया शर्मा, संगीता व सिंधू जैन समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram. Environment Protection Department BJP Haryana Chief Naveen Goyal has made preparations to run a massive campaign for environmental protection. During the seven-day Van Mahotsav and Assembly on Environment program organized at Ryan International School on Friday, he has talked about speeding up this campaign with RWAs and NGOs. During this, Naveen Goyal along with school principal Piya Sharma also planted saplings.

During this, children presented excellent skits on environment and saving life on earth. Children performed prayer with enthusiasm, dance, exercise and music. Great message on environmental protection. Naveen Goyal has appealed to all the people to plant two or four saplings and take care of them.

Let’s make our Gurugram green. He said that the current rainy season is favorable for improving the environment. In this time we should plant more and more trees. He also urged the children in the school to plant saplings by themselves and along with their parents.

Planting a tree is also to carry forward a culture. The way we inculcate good values in children from generation to generation, in the same way they should be motivated for work like plantation.

Naveen Goyal said that it is necessary to have such rituals in every home. We can speed up any campaign through children. In schools, along with book knowledge, this natural knowledge should also be given that more and more trees should be planted. Trees should be planted and looked after till they grow up.

The hard work of some time gives us the happiness of many generations. Trees can be planted anywhere. Everyone will get their shadow, fruits from them. Kuldeep Hindustani (Environment Brand Ambassador of MCG), Principal Piya Sharma, Sangeeta and Sindhu Jain and other dignitaries were present on the occasion.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *