Viral Sach : Naveen Goyal – रविवार को सुखराली एंक्लेव में पहुंचे पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के समक्ष 900 मीटर एरिया को लेकर लोगों ने अपनी समस्या रखी।
इस पर नवीन गोयल ने कहा कि हम सब मिलकर इस विषय को उठाएंगे। इसमें कोई दोराय नहीं कि इस क्षेत्र में लाखों लोगों का वास हो चुका है। इसलिए बीच का रास्ता निकालकर लोगों को राहत दी जानी चाहिए। सरकार से भी आग्रह किया जाएगा कि जनहित में इस काम की ठोस पैरवी हो।
नवीन गोयल रविवार को कैनविन फाउंडेशन की ओर से रविवार को सुखराली एंक्लेव में आयोजित वोटर आईडी व पहचान पत्र कैंप का उद्घाटन करने पहुंचे थे। नवीन गोयल ने कहा कि आयुध डिपो के 900 मीटर क्षेत्र में आबादी बहुत अधिक बस चुकी है।
हम कह सकते हैं कि करीब आधा गुरुग्राम इस क्षेत्र में बसा हुआ है। लोगों ने अपने जीवनभर की पूंजी यहां पर मकान बनाने में लगा दी है। ऐसे में इनके मकानों को क्षति पहुंचाना सही नहीं रहेगा। इसलिए वे इस क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर राज्य और केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि लोगों के आशियानों को बचाकर बीच का रास्ता निकाला जाए। उन्होंने लोगों से भी कहा कि उनकी आवाज को वे उनके साथ मिलकर उठाएंगे।
नवीन गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में विकास को जिस तरह से आगे बढ़ाया है, वह हम सब जानते हैं। वे सदा इस बात के पक्षधर रहे हैं कि लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जानी चाहिए। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में प्रदेश, देश के हित में टैक्स देता है। टैक्स का पैसा देश, प्रदेश के विकास पर ही खर्च होता है।
सरकार सुविधाएं मुहैया कराती है। इसलिए जनता का यह हक है कि सरकार उसके लिए अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार आदि उपलब्ध कराए। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी समय-समय पर युवाओं को नौकरियों के पत्र दिए जा रहे हैं। यह उन विपक्षियों को जवाब होता है तो कहते हैं कि सरकार ना तो रोजगार दे रही है ना सुविधाएं।
नवीन गोयल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल अपने-अपने स्तर पर देश व प्रदेश को ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं। कैनविन फाउंडेशन की ओर से वोटर आईडी व पहचान पत्र शिविर में काफी लोगों ने लाभ उठाया। नवीन गोयल ने लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए काम जरूर करें। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं।
कहीं ना कहीं हमारी गल्तियों के कारण, हमारे द्वारा प्रकृति का दोहन करने के कारण आज स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। हम जो गर्मी झेल रहे हैं यह पेड़ों की कम होती संख्या के कारण है। इस अवसर पर सतबीर राठी, गगन गोयल, महावीर यादव, सतपाल उर्फ पाले, मुकेश, राजकुमार भड़ाना, रविंदर भारद्वाज, राकेश, प्रमोद कुमार, सन्दीप भारद्वाज, होशियार सिंह यादव उपस्थित रहे।
Translated by Google
Viral Sach : Naveen Goyal – On Sunday, the Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal, who reached Sukhrali Enclave, put forth his problems regarding the 900 meter area.
On this, Naveen Goyal said that together we will raise this issue. There is no doubt that lakhs of people have settled in this region. That’s why people should be given relief by finding a middle way. The government will also be requested to advocate strongly for this work in the public interest.
Naveen Goyal had arrived on Sunday to inaugurate the Voter ID and Identity Card camp organized by Canwin Foundation at Sukhrali Enclave on Sunday. Naveen Goyal said that the population has settled heavily in the 900 meter area of the Ordnance Depot.
We can say that almost half of Gurugram is inhabited in this area. People have invested their entire life’s capital in building houses here. In such a situation, it would not be right to damage their houses. Therefore, together with the people of this region, they request the state and central government to find a middle way by saving the homes of the people. He also told the people that he will raise their voice together with them.
Naveen Goyal said that we all know the way Chief Minister Manohar Lal has taken development forward in the state. He has always been in favor of the fact that better facilities should be given to the people. Every person pays tax in some form or the other in the interest of the state and the country. Tax money is spent only on the development of the country and the state.
Government provides facilities. That’s why it is the right of the public that the government should provide good education, good health facilities, employment etc. for them. Letters of jobs are being given to the youth from time to time by Prime Minister Narendra Modi himself. When this is the answer to those opposition, they say that the government is neither providing employment nor facilities.
Naveen Goyal said that PM Narendra Modi, CM Manohar Lal are taking the country and the state to heights at their respective levels. Many people were benefitted in the Voter ID and Identity Card camp organized by Canwin Foundation. Naveen Goyal appealed to the people to work for environmental protection. We can make our life healthy by planting more and more trees.
Somewhere due to our mistakes, due to exploitation of nature by us, today the situation has become very bad. The heat we are facing is due to the decreasing number of trees. Satbir Rathi, Gagan Goyal, Mahavir Yadav, Satpal alias Pale, Mukesh, Rajkumar Bhadana, Ravinder Bhardwaj, Rakesh, Pramod Kumar, Sandeep Bhardwaj, Hoshiar Singh Yadav were present on this occasion.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube