Politics

Naveen Goyal – महिलाओं की हर क्षेत्र में अहम भागीदारी ही महिला सशक्तिकरण

NAVEEN GOYAL

 

गुरुग्राम। Naveen Goyal – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मां नंदा देवी जी के मंदिर में नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने शिरकत की।

मां नंदा देवी जी को नमन करते हुए उन्होंने यहां नारी शक्ति को भी नमन करते हुए कहा कि आज महिलाओं ने खुद को मजबूती से समाज में स्थापित किया है।

इस अवसर पर प्रीतम सिंह भाटी, इंदु गोयल, अनिल भाटी, राहुल वर्मा, रणवीर चौधरी, मनोज झा, केडी दत्त, पिंकी यादव, नीतू सिंह समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।

नवीन गोयल ने आगे कहा कि यह हमारी भारतीय संस्कृति में ही है कि यहां नारियों को देवी का दर्जा प्राप्त है। यहां देवी की अलग-अलग स्वरूप में पूजा की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक सराहनीय काम किए हैं। नारी की प्रगति पर ही समाज व देश की प्रगति निर्भर करती है। हर क्षेत्र में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी है।

नवीन गोयल ने कहा कि हरियाणा ही नहीं, देशभर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जहां वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बना रही हैं, वहीं हरियाणा में अफसरशाही में भी महिलाओं की अहम भूमिका है। विभिन्न विभागों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व है।

नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया कि गुरुग्राम की सुरक्षा की कमान पुलिस आयुक्त के रूप में आईपीएस कला रामचंद्रन को सौंप रखी है। नवीन गोयल ने शुक्रवार को अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को भी उनके जन्मदिन पर उनके साहस और शौर्य की सराहना की।

उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहम रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। नवीन गोयल ने कहा कि वैसे तो हमें हर दिन महिलाओं को उनके कार्यों के लिए सम्मानित करना चाहिए। महिला दिवस के दिन पर खासतौर पर हमें अपने घर की महिलाओं को विशेष महत्व दिया जाना चाहिए।

हम अपने जीवन में महिलाओं के योगदान का कर्ज कभी नहीं चुका सकते। नवीन गोयल ने महिलाओं के घर से लेकर प्रोफेशनल कार्य को सेल्यूट करते हुए कहा कि घर और कार्यस्थल पर सामंजस्य बनाकर महिलाएं दोहरी भूमिका निभाती हैं। इसके बावजूद उनका हर काम बेहतर होता है।

Translated by Google 

Gurugram. Naveen Goyal – On the occasion of International Women’s Day, Nari Shakti Samman program was organized in the temple of Mother Nanda Devi. Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal participated in this programme.

While saluting Mother Nanda Devi ji, he also saluted the women power here and said that today women have firmly established themselves in the society.

Many members including Pritam Singh Bhati, Indu Goyal, Anil Bhati, Rahul Verma, Ranveer Chaudhary, Manoj Jha, KD Dutt, Pinky Yadav, Neetu Singh were present on this occasion.

Naveen Goyal further said that it is only in our Indian culture that here women have got the status of goddess. Here the goddess is worshiped in different forms. Prime Minister Narendra Modi has done many commendable works for the advancement of women. The progress of the society and the country depends only on the progress of women. There is 50 percent participation of women in every field.

Naveen Goyal said that not only Haryana, representation of women across the country is a great example of women empowerment. In Prime Minister Narendra Modi’s cabinet, where Nirmala Sitharaman is improving the country’s economy as the Finance Minister, women also have an important role in the bureaucracy in Haryana. There is representation of women in various departments.

Naveen Goyal thanked Chief Minister Manohar Lal for handing over the command of Gurugram’s security to IPS Kala Ramachandran as Police Commissioner. Naveen Goel on Friday also lauded astronaut Kalpana Chawla for her courage and bravery on her birthday.

He said that along with their family responsibilities, women are making their significant contribution in bringing positive changes in the society. We all know that women have an important role in our life. Whether that role is as our mother or as a sister or wife. We get the support of women in every form.

International Women’s Day gives us an opportunity to honor the women in our lives for their work and the role they play. Naveen Goyal said that we should honor women every day for their work. Especially on Women’s Day, we should give special importance to the women of our house.

We can never repay the debt of the contribution of women in our lives. Saluting the professional work of women from home, Naveen Goyal said that women play a dual role by creating harmony at home and workplace. Despite this, everything they do is better.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *