मनोहर नगर की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: नवीन गोयल
Manpreet Kaur
February 18, 2021
Gurugram
No Comment
रुग्राम,(प्रवीन कुमार) : बसई रोड स्थित मनोहर लाल में कोई भी साइन बोर्ड नहीं है। बाहर से आने वालों या फिर अनजान लोगों को यहां तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। गुरुवार को यह मांग मनोहर नगर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के समक्ष रखी। बिना देरी के नवीन गोयल ने उनके साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जोन-1 जितेंद्र गर्ग से मुलाकात की। उनके साथ अंकित सिंह, मनोज गुप्ता, दीपक कटारिया, बाली पंडित भी मौजूद रहे।
मनोहर नगर आरडब्ल्यूए उप-प्रधान जेपी गुलिया ने बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल को क्षेत्र में साइन बोर्ड नहीं होने से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शहर के बीच की इस कालोनी में अब तक कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। इस कारण यहां लोगों को काफी परेशानी होती है। नवीन गोयल ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जोन-1 जितेंद्र गर्ग से मुलाकात करके इस समस्या को रखा। इस दौरान समाजसेवी जेपी गुलिया भी मौजूद रहे। संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही मनोहर नगर क्षेत्र में जल्द ही सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।
नवीन गोयल ने संयुक्त आयुक्त से यह भी अपील की कि पूर्व में बसई रोड पर ऑटो मार्केट की सफाई की गई थी, उसको और भी बेहतर किया जा सकता है। इसके साथ ही बलदेव नगर में पार्क की जगह पर काफी अतिक्रमण किए हुए हैं, उनको हटवाकर पार्क को आरडब्ल्यूए के अधीन किया जाए, ताकि पार्क का रखरखाव आरडब्ल्यूए कर सके। संयुक्त आयुक्त ने इन सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। नवीन गोयल ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं, सुविधाओं को लेकर किसी भी समय कोई भी व्यक्ति उन्हें अवगत करा सकता है। वे संबंधित अधिकारियों से लेकर सरकार तक उनकी बात को पहुंचाने में मदद करेंगे और समाधान कराएंगे। आरडब्ल्यूए उप-प्रधान ललित कटारिया ने नवीन गोयल का धन्यवाद किया।
Leave your comment