Gurugram

Navkalp Foundation व आरडब्ल्यूए शिवाजी नगर ने किया शिक्षकों का सम्मान

Navkalp Foundation

Viral Sach – गुरुग्राम : रविवार को शिक्षक दिवस के मौके पर Navkalp Foundation और आरडब्ल्यूए (ब्लॉक 4,5,6) शिवाजी नगर की ओर से पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत शिवाजी नगर के शिव पार्क में पौधारोपण तो किया ही गया, साथ में क्षेत्र के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए द्वारा विधायक सुधीर सिंगला का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। आरडब्ल्यूए के प्रधान नरेश चावला और नवकल्प फाउंडेशन की टीम का भी भव्य स्वागत किया गया।

नवकल्प फाउंडेशन के एक माह के पौधारोपण अभियान के 15वें दिन शिवाजी नगर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि नवकल्प का यह अच्छा प्रयास है। पौधारोपण कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाकर लोगों में जागृति भी लायी जा रही है।

 

Navkalp Foundation

 

उन्होंने कहा हम सबको ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहिए। अपने बच्चों को भी पर्यावरण के कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें जागृत करें। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्होंने आरडब्ल्यूए व नवकल्प का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस दिवस पर पौधारोपण और शिक्षकों को सम्मानित कर एक अनूठी पहल की।

सिंगला ने कहा कि शिक्षक अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। हमें अपने शिक्षकों से जितना ज्ञान मिले लेना चाहिए। ज्ञान की कुंजी ही हमेशा जीवन में हमें कामयाबी की राह पर ले जाती है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों से कहा कि छात्रों में संस्कार भरें। उन्हें संस्कारवान बनाएं।

इस मौके पर 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने कहा कि नवकल्प समाज में अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरी से निभा रहा है। आज पौधारोपण भी किया और शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। संस्था का यह कार्य अपने आप में ऊजाज़् पैदा करने वाला है। डॉ. दिवाकर ने आरडब्ल्यूए की भी भरपूर सराहना की।

प्रसिद्ध आर्य समाजी नेता कन्हैया लाल आर्य ने कहा कि प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है। इसलिए प्रकृति को संजोकर रखना हम सबका कर्तव्य है। अधिक से अधिक पेड़ लगाए। श्री आर्य ने समाज व राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। नवकल्प फाउंडेशन के पौधारोपण अभियान के सह-संयोजक बिजेंद्र सैनी ने कहा कि पौधारोपण अभियान 30 दिन चलेगा, आज यह 15वां दिन था। 15 दिन और चलाएंगे।

इस मौके पर सम्मानित शिक्षकों में कन्हैया लाल आर्य, चंद्रवती आर्य, हकीकत राय, प्रेमवती, कंवल सुदन, एनडी सुदन, चंद्रभान सेठी, टेकचंद टुटेजा, केसी मनचंदा, मधु आहुजा, वेदकुमारी महता, लेखराज नागपाल, अशोक दिवाकर, सुभाष यादव, श्याम डांग शामिल रहे। नवकल्प के फाउंडर अनिल आर्य ने मंच संचालन किया।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के एजी रविंद्र जैन, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सतीश सिंगला, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नवीन गुप्ता एडवोकेट, रोटरी क्लब साउथ सिटी के सचिव गौरव मंगला, रोटरी क्लब साइबर सिटी के अध्यक्ष पंंकज डावर, रेलवे बोर्ड के सलाहकार संजय त्यागी, नवकल्प फाउंडेशन से मुकेश गुप्ता, सुचित जैन, युद्धवीर सिंह, अंकुर गुप्ता, पर्यावरण संरक्षक अभियान के जिला संयोजक विकास शर्मा व आरके अग्रवाल, आर्किटेक्ट सतीश ग्रोवर, रमेश कालरा के अलावा शिवचरण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए प्रधान नरेश चावला, डा. अनुज गुप्ता उपाध्यक्ष, देवेंद्र कुमार आहुजा महासचिव, गुलशन राय आहुजा कोषाध्यक्ष, डा. सोनल गुप्ता संयुक्त सचिव, मोनिका बुद्धिराजा, कृष्ण चावला, एडवोकेट विवेक भारद्वाज, आशा चावला, राज शर्मा, संदीप उनीयाल ने भी शिरकत की।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram: On the occasion of Teacher’s Day on Sunday, Navkalp Foundation and RWA (Block 4,5,6) Shivaji Nagar, under the environmental protection campaign, saplings were planted in the Shiva Park of Shivaji Nagar, along with the residents of the area. Teachers were also honored. MLA Sudhir Singla was the chief guest on the occasion.

In the program, MLA Sudhir Singla was welcomed by RWA wearing a turban. RWA chief Naresh Chawla and the team of Navkalp Foundation were also accorded a grand welcome.

In a program organized at Shivaji Nagar Park on the 15th day of Navkalp Foundation’s one-month plantation drive, MLA Sudhir Singla said that it is a good effort by Navkalp. Awareness is also being created among the people by running the tree plantation program as a campaign.

He said that we all should be a part of such programs. Awaken your children by connecting them with environmental programs. Honoring the teachers on this occasion, he expressed his gratitude to RWA and Navkalp that they took a unique initiative by planting saplings and honoring teachers on this day.

Singla said that teachers lead from darkness to light. We should take as much knowledge as we can from our teachers. The key of knowledge always takes us on the path of success in life. He asked the teachers present in the program to inculcate values in the students. Make them cultured.

15 teachers were honored on this occasion.

Educationist Dr. Ashok Diwakar said that Navkalp is fulfilling its responsibilities better in the society. Saplings were also planted today and teachers were also honored. This work of the organization is going to generate energy in itself. Dr. Diwakar also lauded the RWAs.

Famous Arya Samaj leader Kanhaiya Lal Arya said that nature gives us a lot. That’s why it is our duty to preserve nature. Plant more and more trees. Shri Arya also threw light on the importance of teachers in society and nation building. Bijendra Saini, co-convenor of the tree plantation drive of Navkalp Foundation, said that the tree plantation drive would last for 30 days, today was the 15th day. Will run for 15 more days.

Kanhaiya Lal Arya, Chandravati Arya, Hakikat Rai, Premvati, Kanwal Sudan, ND Sudan, Chandrabhan Sethi, Tekchand Tuteja, KC Manchanda, Madhu Ahuja, Vedkumari Mehta, Lekhraj Nagpal, Ashok Diwakar, Subhash Yadav, Shyam Dang were among the teachers honored on the occasion. Be involved Navkalp’s founder Anil Arya conducted the stage.

AG Ravindra Jain of Rotary Club, former President of Lions Club Satish Singla, former President of District Tax Bar Association Naveen Gupta Advocate, Secretary of Rotary Club South City Gaurav Mangla, President of Rotary Club Cyber City Pankaj Davar, Advisor to Railway Board Sanjay Tyagi, Mukesh Gupta from Navkalp Foundation, Suchit Jain, Yudhveer Singh, Ankur Gupta, District Convenors of Environment Protection Campaign Vikas Sharma and RK Aggarwal, Architects Satish Grover, Ramesh Kalra besides Shivcharan Gupta etc. were present.

RWA President Naresh Chawla, Dr. Anuj Gupta Vice President, Devendra Kumar Ahuja General Secretary, Gulshan Rai Ahuja Treasurer, Dr. Sonal Gupta Joint Secretary, Monika Budhiraja, Krishna Chawla, Advocate Vivek Bhardwaj, Asha Chawla, Raj Sharma, Sandeep Uniyal also participated in the program. Attended.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *