Gurugram

Navkalp Foundation ने शहर में लगाए दाना पानी नेस्ट

Navkalp Foundation

 

गुरुग्राम। स्वास्थ्य, पर्यावरण, जलवायु, शिक्षा, पोषण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले Navkalp Foundation की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी गर्मी का मौसम शुरू होते ही बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी घोंसला अभियान की शुरूआत कर दी गई है।

भगवान महावीर जयंती और पृथ्वी दिवस से ही नवकल्प फाउंडेशन ने पक्षियों के लिए दाना-पानी नेस्ट लगाने का अभियान की विधिवत शुरुआत कर दी है।

बता दें कि इस वर्ष अभी तक आठ स्थानों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी घोंसले लगाए गए हैं। हर साल की तरह इस साल भी इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाकर बेजुबानों के जीवन की सुरक्षा के लिए काम किया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुग्राम के पालम विहार स्थित ब्लॉसम्स स्कूल में प्रिंसीपल वंदना खन्ना, नवकल्प फाउंडेशन के दाना पानी नेस्ट अभियान की संयोजक मीनाक्षी सक्सेना, स्कूल की एजुकेशन को-ऑर्डिनेटर नुपुर श्रीवास्तव की उपस्थित में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को जागरूक किया गया।

इस दौरान नवकल्प की टीम से मीनाक्षी सक्सेना ने अपने विचारों से आमजन को प्रेरित किया और इस अभियान से जुडऩे या अपने स्तर पर पक्षियों की सुरक्षा के लिए काम करने की बात कही। मीनाक्षी सक्सेना ने स्कूल में बच्चों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित किया। कहा कि इंसानों के साथ पक्षियों की चिंता बहुत जरूरी है। प्रकृति में हर जीवन की अपनी अहमियत होती है। हर व्यक्ति ऐसे कार्य अपने स्तर पर भी शुरू कर सकता है ताकि भयंकर गर्मी में पक्षियों का जीवन सुरक्षित किया जा सके।

वहीं, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पर्यावरण गतिविधि के जिला संयोजक विकास शर्मा ने कहा कि नवकल्प फाउंडेशन का जीव-जंतुओं का जीवन बचाने के लिए जो मुहिम कई साल से चलाई जा रही है, वह काबिले तारीफ है। समाज को संस्था के क्रियाकलापों से सीख लेनी चाहिए। समाजसेवा के क्षेत्र में कोरोना काल से लेकर अब तक संस्था लगातार सक्रिय है। उन्होंने इसके लिए फाउंडेशन के संस्थापक अनिल आर्य एवं महासचिव डॉ. सुनील आर्य व टीम को शुभकामनाएं दीं।

समाजसेवी सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि मानव की शान्ति/समृद्धि के लिए पर्यावरण संवर्धन की ऐसी एक्टिविटी होनी जरूरी हैं। उनकी यही कामना है कि हर प्राणी, जीव-जन्तु सुरक्षित रहे। कार्यक्रम में राम सिंह राघव, विकास, संतोष शर्मा तथा अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

नवकल्प फाउंडेशन के संस्थापक अनिल आर्य के मार्गदर्शन में सेक्टर-9 स्थित विवेकानंद पार्क में पेड़ पर पक्षियों के लिए दाना-पानी और घोंसला अभियान शुरू कर दिया गया। नवकल्प फाउंडेशन के संस्थापक अनिल आर्य ने कहा कि बेजुबान अपने लिए बड़े स्तर पर सुविधाएं नहीं जुटा सकते।

भयंकर गर्मी के बीच उनका जीवन खतरे में पड़ जाता है। ऐसे में जरूरी है इंसान इनकी सुरक्षा और रक्षा के लिए आगे आए। नवकल्प फाउंडेशन ने इसी सोच के साथ अपने कदम बढ़ाए और दाना-पानी व घोंसले पेड़ों पर लगाने का काम शुरू किया। पर्यावरण, प्रकृति व पक्षी प्रेमियों का भरपूर समर्थन टीम नवकल्प का उत्साहवर्धन कर रहा है।

नवकल्प फाउंडेशन की ओर से शुरू किए गए दाना-पानी घोंसला अभियान से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। इस तपिश भरे मौसम में बेसहारा पक्षियों को राहत देने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न हिस्सों में घोसले लगा कर यहां उनके लिए दाना पानी की व्यवस्था की जा रही है।

 

Navkalp Foundation

Translated by Google

Gurugram. Like every year, Navkalp Foundation, which plays a leading role in the fields of health, environment, climate, education, nutrition and women empowerment, is starting the Dana-Paani Nest campaign for the voiceless animals and birds this time too, as soon as the summer season starts. Has been given.

On the occasion of Lord Mahavir Jayanti and Earth Day, Navakalp Foundation has formally started the campaign of providing food and water nests for birds.

Let us tell you that so far this year, food nests for birds have been installed at eight places. Like every year, this year too work is being done to protect the lives of the voiceless by taking this campaign to the masses.

In the same sequence, children were made aware in a program organized in the presence of Vandana Khanna, Principal of Blossoms School, Palam Vihar, Gurugram, Meenakshi Saxena, coordinator of Navakalp Foundation’s Dana Pani Nest Campaign, and Nupur Srivastava, education co-ordinator of the school.

During this, Meenakshi Saxena from Navakalp team inspired the common people with her thoughts and asked them to join this campaign or work for the protection of birds at their own level. Meenakshi Saxena also inspired the children in the school for this work. Said that concern for birds along with humans is very important. Every life has its own importance in nature. Every person can start such work at his own level so that the life of birds can be protected in the scorching heat.

At the same time, District Convenor of Environmental Activities of Rashtriya Swayamsevak Sangh, Vikas Sharma said that the campaign being run by Navkalp Foundation for many years to save the lives of animals is praiseworthy. Society should learn from the activities of the organization. The organization has been continuously active in the field of social service since the Corona period till now. For this, he congratulated the Foundation’s founder Anil Arya and General Secretary Dr. Sunil Arya and the team.

Social worker Satyendra Sharma said that such environmental promotion activities are necessary for human peace/prosperity. His wish is that every living being should be safe. Ram Singh Raghav, Vikas, Santosh Sharma and many dignitaries were present in the program.

Under the guidance of Anil Arya, founder of Navkalp Foundation, a campaign to provide food and nests for birds on trees was started in Vivekananda Park located in Sector-9. Anil Arya, founder of Navakalp Foundation, said that the voiceless cannot provide facilities for themselves on a large scale.

Their lives are in danger amid the scorching heat. In such a situation, it is necessary that humans come forward for their safety and protection. Navkalp Foundation took its steps with this thinking and started the work of planting food grains and nests on trees. The immense support from environment, nature and bird lovers is encouraging Team Navkalp.

People are continuously joining the Dana-Pani Ghonsla campaign started by Navakalp Foundation. In order to provide relief to the destitute birds in this hot weather, arrangements are being made to provide food and water to them by setting up nests in different parts of the city.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *