Viral Sach – JP Nadda – अंबेडकर जयंती को समान नागरिक संहिता के रूप में मना रही भारतीय जनता पार्टी का बाबा साहब जयंती का सबसे बड़ा कार्यक्रम गुरुवार को गुरुग्राम में होगा। तैयारियां पूरी कर ली गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे और गुरुग्राम स्थित नए प्रदेश कार्यालय “गुरुकमल” का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को सौंपेंगे।
साथ ही इस कार्यालय के सबसे बड़े सभागार का नाम अंबेडकर सभागार रखकर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की आवभगत में कोई कमी न रह जाए, इसलिए लगातार प्रदेश पदाधिकारियों की बैठकों का दौर चला।
कार्यक्रम से एक दिन पहले खुद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी तैयारियों का जायजा लिया। यहां एक प्रेस कांफ्रेंस भी धनखड़ ने की। उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार प्रदेश स्तरीय यह पार्टी कार्यालय आधुनिक होगा। इस कार्यालय में फिजिकल के साथ-साथ बड़ी से बड़ी वर्चुअल बैठकें भी संभव होंगी।
धनखड़ ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कार्यालय केवल आफिस नहीं होता, बल्कि संस्कार स्थली होगा। जीवन दृष्टि देने वाला होगा। भाजपा का कार्यकर्ता के लिए कार्यालय तपस्थली होता है। गुरुग्राम में गुरुकमल नाम से बना तैयार इस पार्टी कार्यालय को खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को सौंपेंगे।
प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडोली, कार्यालय निर्माण प्रमुख एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, कार्यालय निमार्ण संयोजक हरविंद कोहली, कार्यक्रम प्रबंधन समिति के कमल यादव, जिला प्रभारी एवं विधायक दीपक मंगला, जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, विधायक सुधीर सिंगला, प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू, गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक, अजीत यादव आदि के साथ प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने लगभग एक घंटे तक घूम कर सभी तैयारियों का बारिकी से जायजा लिया।
जायजा लेने के बाद धनखड़ ने पत्रकारों से कहा कि अंबेडकर जयंती पर पूरे प्रदेश भर में 4 हजार स्थानों पर बाबा साहब को याद करते हुए सेवा कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल तक रोजाना प्रदेश भर में सेवा कार्य कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जाएंगे।
कल से ही शुरू होगा सामाजिक न्याय पखवाड़ा
ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कार्यक्रम के साथ ही भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़ा शुरू कर रही है। जिसके तहत 16 अप्रैल को असंगठित श्रमिकों के लिए और 17 अप्रैल को अटल सेवा केंद्रों पर कार्यक्रम होंगे।
18 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत पार्टी की स्वच्छता से जुड़ी इकाई सफाई कार्यक्रम करेंगी। जबकि 19 अप्रैल को महिला मोर्चा द्वारा पोषण अभियान चलाया जाएगा। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हरेक कार्यकर्ता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की राह पर चल रहा है और देश सेवा के लिए खुद को समर्पित किए हुए हैं।
हम हरियाणा में तीसरी बार भी सरकार बनाकर इतिहास रचेंगे: धनखड़
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने आज गुरुग्राम में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार शानदार काम कर रही है और तीसरी बार भी हरियाणा में सरकार बनाकर भाजपा इतिहास रचेगी। हरियाणा में भाजपा गोवा की तरह तीसरी बार सरकार बनाएगी।
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए धनखड़ ने कहा कि वो हमारे स्कूलों और स्कूल शिक्षकों को बेकार बताते हैं, लेकिन केजरीवाल को समझ आना चाहिए कि जो गुरुओं का सम्मान नहीं करते उनका भला नहीं हो सकता। धनखड़ ने कहा कि हमारे हरियाणा के स्कूल भी अच्छे हैं और यहां के गुरु (शिक्षक) श्रेष्ठ हैं।
एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी वीडियो जारी कर मार्केटिंग करती है, लेकिन मार्केटिंग के भरोसे हरियाणा में आम आदमी नहीं बढ़ सकती। धनखड़ ने कहा कि केजरीवाल केवल झूठ के सहारे आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन सच यह है कि झूठ के आधार पर दूर तक नहीं जाया जा सकता।
Translated by Google
Viral Sach – JP Nadda – Bharatiya Janata Party celebrating Ambedkar Jayanti as Uniform Civil Code, the biggest program of Babasaheb Jayanti will be held in Gurugram on Thursday. The preparations have been completed. BJP National President JP Nadda himself will be present in this program and will inaugurate the new state office “Gurukamal” located in Gurugram and hand it over to the workers.
Along with this, by naming the biggest auditorium of this office as Ambedkar Auditorium, we will pay homage to Babasaheb. There should be no shortage in the hospitality of our national president, so there is a continuous round of meetings of the state office bearers.
A day before the program, State President Omprakash Dhankhar himself reviewed all the preparations. Dhankhar also held a press conference here. He informed that Chief Minister Manohar Lal, Union Cabinet Minister Bhupendra Yadav, Union Minister Krishan Pal Gurjar, Union Minister Rao Inderjit Singh will also be specially present in this program starting at 5 pm.
According to the state president, this state level party office will be modern. Along with physical, even the biggest virtual meetings will be possible in this office.
Answering the questions of the journalists, Dhankhar said that for the BJP workers, the office is not just an office, but it will be a place of cremation. Life will be visionary. The office of the BJP is a place of penance for the workers. National President JP Nadda himself will hand over this ready-made party office named Gurukamal to the workers in Gurugram.
State General Secretary Mohanlal Badoli, Office Construction Head and State Vice President GL Sharma, Office Construction Coordinator Harvind Kohli, Program Management Committee Kamal Yadav, District Incharge and MLA Deepak Mangala, District President Gargi Kakkar, MLA Sudhir Singla, State Spokesperson Surajpal Ammu, Mayor of Gurugram Madhu Azad, state media co-chief Arvind Saini, state spokesperson Raman Malik, Ajit Yadav, along with state president Omprakash Dhankhar roamed around for about an hour and reviewed all the preparations closely.
After taking stock, Dhankhar told reporters that on Ambedkar Jayanti, service work would be done at 4,000 places across the state remembering Babasaheb. He told that till April 19, daily service work will be done by the workers across the state.
Social justice fortnight will start from tomorrow itself
Omprakash Dhankhar told that along with the program of National President JP Nadda, BJP is starting the Social Justice Fortnight. Under which there will be programs for unorganized workers on 16th April and at Atal Seva Kendras on 17th April.
On 18th, under the Swachh Bharat Mission, the cleanliness unit of the party will carry out a cleanliness programme. While on April 19, a nutrition campaign will be run by Mahila Morcha. Omprakash Dhankhar said that every worker of Bharatiya Janata Party is following the path of Babasaheb Bhimrao Ambedkar and has dedicated himself to serve the nation.
We will create history by forming government for the third time in Haryana: Dhankhar
State President of Bharatiya Janata Party Omprakash Dhankhar while answering the questions of journalists in Gurugram today said that the BJP government in Haryana is doing a wonderful job and for the third time also BJP will create history by forming the government in Haryana. Like in Goa, BJP will form government for the third time in Haryana.
Targeting Kejriwal, Dhankhar said that he calls our schools and school teachers useless, but Kejriwal should understand that those who do not respect the gurus cannot be benefited. Dhankhar said that our schools in Haryana are also good and the gurus (teachers) here are the best.
In response to a question, State President Omprakash Dhankhar said that the Aam Aadmi Party does marketing by releasing videos, but the common man in Haryana cannot grow on the basis of marketing. Dhankhar said that Kejriwal wants to move forward only with the help of lies, but the truth is that one cannot go far on the basis of lies.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube