Viral Sach :- गुरूग्राम के सबसे प्राचीनतम एवं व्यस्तम सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर बनाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है।
नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने बताया कि अब सदर बाजार में अतिक्रमण करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा तथा बार-बार अनुरोध एवं निर्देश के बावजूद भी जो दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण करते हैं या करवा रहे हैं, उनकी दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
नगर निगम द्वारा अतिक्रमण करने या करवाने वालों की पहचान के लिए बाजार की लगातार वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। यही नहीं, अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम का विरोध करने वाले या सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा। साथ ही सामान को जब्त किया जाएगा तथा जुर्माने की अदायगी के बाद ही छोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किए जा रहे स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज के तहत सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है, परंतु कुछ स्थानीय दुकानदार इस अभियान में सहयोग नहीं दे रहे हैं। इसको देखते हुए अब नियमानुसार अन्य कार्रवाई अमल में लाने का निर्णय लिया गया है। इस मामले में निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरूग्राम का सदर बाजार बहुत ही प्राचीन एवं व्यस्त बाजार है। बाजार में प्रतिदिन ग्राहकों की आवाजाही काफी रहती है। ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए बाजार का अतिक्रमण मुक्त होना बहुत ही जरूरी है।
नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीमें लगातार अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रही हैं। बाजार में अतिक्रमण होने के कारण यहां आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, सुरक्षा की दृष्टि से भी बाजार में अतिक्रमण खतरनाक है।
पूर्व में हुई आगजनी की घटनाओं में यह देखा गया है कि दमकल वाहन के घटना स्थल पर पहुंचने में अतिक्रमण के कारण बाधा उत्पन्न हुई है। जनहित की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजार का अतिक्रमण मुक्त होना बहुत ही आवश्यक है।
Translated by Google
Viral Sach :- Continuous efforts are being made by the Municipal Corporation Gurugram to make Gurugram’s oldest and busiest Sadar Bazar encroachment free, clean, beautiful and better. Under this, continuous action is going on to remove encroachment in the market.
Sanjeev Singla, Joint Commissioner, Municipal Corporation Gurugram said that now heavy fine will be imposed on those who encroach in Sadar Bazar and despite repeated requests and instructions, shopkeepers who encroach outside their shops or are getting their shops done, their shops will be destroyed. Sealing action will be started.
Continuous videography of the market is also being done by the Municipal Corporation to identify encroachments or encroachments. Not only this, a case will also be filed under various sections against those who oppose the team or obstruct government work during the removal of encroachment. Also, the goods will be confiscated and will be released only after paying the fine.
He said that there is a continuous campaign against encroachment in Sadar Bazar under the Street for People Challenge being done by the Ministry of Housing and Urban Affairs, but some local shopkeepers are not cooperating in this campaign. In view of this, it has now been decided to implement other action as per rules. Corporation Commissioner Mukesh Kumar Ahuja himself is monitoring in this matter.
It is noteworthy that Sadar Bazar of Gurugram is a very ancient and busy market. There is a lot of movement of customers everyday in the market. Keeping in mind the public interest, it is very important to make the market encroachment free.
The enforcement teams of Municipal Corporation Gurugram are constantly taking action to remove encroachments. Due to encroachment in the market, the customers coming here have to face a lot of problems. Apart from this, encroachment in the market is also dangerous from the point of view of security.
In the incidents of arson in the past, it has been seen that encroachment has created hindrance in reaching the fire engine. Keeping in mind the safety of the public interest, it is very necessary that the market should be encroachment free.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube