Politics

NIRC गुडग़ांव शाखा ने महिलाओं के सम्मान में किया सेमीनार

NIRC

Viral Sach :- गुरुग्राम, नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट NIRC की गुडग़ांव शाखा की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

(एनआईआरसी) की गुडग़ांव शाखा के प्रधान मोहित सिंघल ने बताया कि इस समारोह में मेयर मधु आजाद मुख्य अतिथि रहीं। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

मेदांता मेडिसिटी की इंटरनल मेडिसिन की सीनियर डायरेक्टर डा. सुशीला कटारिया, आबकारी एवं कराधान विभाग की उप-आयुक्त दीपिका चौधरी, सीए गौरी चड्ढा, खिलाड़ी पूजा नारा, बीजेपी की इकोनोमिक सैल राज्य प्रमुख सीए रश्मि खेतरपाल, यम गु्रप की सीईओ यशिका चंदाना, यूनिवर्सल रनर्स मैराथन की संस्थापक सोनी राव, स्टाइल बगस की सीईओ निधि गौत्तम ने शिरकत की।

कार्यक्रम में पहुंची इन सभी महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं। अपने क्षेत्र में नाम कमाया है।

इस अवसर पर मेयर मधु आजाद ने कहा कि महिलाओं को मजबूत होने के लिए खुद का भरोसा करना होगा। महिलाएं किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं ने जो नाम कमाया है, वह स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है। हर क्षेत्र बिना महिलाओं के अधूरा है।

नवीन गोयल ने मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि हम सभी महिलाओं के उत्थान को कार्यरत हैं। महिलाएं भी समाज में अहम स्थान रखती हैं। चाहे घर की तरक्की हो या देश की, महिलाओं को आगे लाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर और कार्यस्थल पर अच्छा माहौल दिया जाना चाहिए, ताकि वे अपनी प्रतिभा को दिखा सकें। अपना मुकाम बना सकें।

प्रधान मोहित सिंहल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि महिलाएं जितना समाज में आगे आएंगी, देश के लिए उतना ही अच्छा होगा।

इस अवसर पर एनआईआरसी के उपप्रधान अमित गुप्ता, सचिव जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल के अलावा विपिन अग्रवाल, निशांत खटाना, हिम्मत यादव, अमित मित्तल, अमित कितानिया, राकेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, नितिन कटारिया आदि मौजूद रहे।

एनआईआरसी अध्यक्ष नवीन गर्ग ने भी गुडग़ांव शाखा को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

NIRC

Translated by Google 

Viral Sach :- Gurugram, a function was organized on the occasion of International Women’s Day by Gurgaon branch of Northern India Regional Council of Chartered Accountants NIRC. Women doing excellent work in their respective fields were felicitated in this function.

(NIRC) Gurgaon branch chief Mohit Singhal told that Mayor Madhu Azad was the chief guest in this function. Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal also participated in the programme.

Dr. Sushila Kataria, Senior Director, Internal Medicine, Medanta Medicity, Deepika Choudhary, Deputy Commissioner, Excise and Taxation, CA Gauri Chadha, Sportsperson Pooja Nara, State Head of BJP’s Economic Cell, CA Rashmi Khetarpal, Yama Group CEO Yashika Chandana, Universal Soni Rao, Founder, Runners Marathon, Nidhi Gautam, CEO, Style Bugs attended.

All these women who reached the program have done excellent work in their respective fields. Has earned a name in his field.

On this occasion, Mayor Madhu Azad said that women have to believe in themselves to be strong. Women are not weak at any level. He said that the name earned by women in the country is written in golden letters. Every field is incomplete without women.

Saluting the mother power, Naveen Goyal said that we are working for the upliftment of all women. Women also hold an important position in the society. Whether it is the progress of the house or the country, it is necessary to bring women forward.

He said that women should be given good environment at home and workplace, so that they can show their talent. Be able to make your mark.

Pradhan Mohit Singhal welcomed all the guests. In his welcome address, he said that the more women come forward in the society, the better it will be for the country.

NIRC Deputy President Amit Gupta, Secretary Jitendra Yadav, Treasurer Pooja Aggarwal besides Vipin Aggarwal, Nishant Khatana, Himmat Yadav, Amit Mittal, Amit Kitania, Rakesh Aggarwal, Arun Aggarwal, Nitin Kataria etc were present on this occasion.

NIRC President Naveen Garg also congratulated the Gurgaon branch for the event.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *